Post of 6th April 2024
अमेरिका के राष्ट्रपति जोसफ़ बाईडेन ने अमेरिकी बम और मिज़ाईल से 6 महीना मे 35,000 से ज़्यादा फलस्तीनीयों का कत्ल कर दिया और बमबारी कर दुनिया का जलवायु परिवर्तन कर तापमान 1.5 C बढ़ा दिया।
अभी दुनिया में मानवता का सब से बड़ा दुशमन अमेरीकी राष्ट्रपति बाईडेन हैं जो यूक्रेन को 2021 से लड़ाई का सामान दे कर रूस से यूक्रेनियन का और इसराइल को बम-मिज़ाइल देकर फलस्तीन के लोगों का नरसंहार करवा रहा है।
अब तक 7 अक्टूबर 2023 के बाद बाईडेन ने 40km लम्बे ग़ाज़ा पट्टी के 37,000 (thirty seven thousands) ठिकानों पर न्यूकिलयर डिपलेटेड बम और मिज़ाईल गिरा कर लाखों लोगों को बेघर और ज़ख़्मी किया है और हज़ारों बच्चे और औरतों को मारा है।
लानत है ऐसे सुपर पावर अमेरिका पर जो 6 महीना मे एक 40 किलोमीटर की पट्टी पर अपने फतह का झंडा नहीं लहरा सका, उस को कोई अमेरिकी बंधक न मिला और न किसी को छुड़ा सका, और न कोई टन्नल मिला, और न ही सिंवार मिला…..
अमेरिका और रूस के क़त्ल-व-ग़ारत के बीच खाड़ी के देश अफ्रिका में बड़े पैमाने पर Copper, Iron ore, Lithium, Nickel आदि के खन्न को ख़रीद रहे हैं। यूएई के अलावा, सऊदी अरब Mines & Minerals से 2035 तक अपनी अर्थव्यवस्था में $17 billion से बढ़कर $75 billion की योजना पर काम कर रहा है।
ओमान ने अफ़्रीका के कैमरून से Iron ore ख़रीद कर दुनिया के सबसे बड़े Green Steel Plant का निर्माण शुरू कर दिया है और $1.5 billion मे Al Khuwair नया शहर बना रहा है, जबकि कतर इंग्लैंड की खन्न कम्पनी Glencore का दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक बन गया है।
#नोट: सब्र किजये, बहुत जल्द अगले 2-3 साल मे इसराइल-प्रतिरोधी ताक़तों और रूस-यूक्रेन मार-काट के कारण 100 साल बाद हम लोग एक बदली दुनिया देखे गें, जो खाडी देशों का युग होगा और चीन एक महाशक्ति।