Post of 13th February 2021
दो दिन पहले जोसेफ़ बाईडेन ने चीन के राष्ट्रपति को चीन के नये साल (Year of Ox) पर फोन कर बधाई दिया और आपसी रिश्ते को सुधारने की बात की जबकि चार दिन पहले अपने विदेशनीति के भाषण मे चीन को अपना #प्रतियोगी (competitor) बोले थे।
कल रात बाईडेन ने लोक निर्माण समिति के सद्स्यो की बैठक मे चीन के तरक्की को याद कर सदस्यों को कहा अगर अमेरिका अगले चार साल (2025) मे इंफ़्रास्ट्रक्चर पर $2 trillion नही करे गा तो “China will eat our lunch”. (लिंक कौमेंट मे पढें)
Eat our lunch अंग्रेजी का महावरा है जिस का मतलब होता है जैसे हम अपने प्रतियोगी से हार जाये, या हम गरीब हो जाये गे जिस से हमारे बच्चो को खाना नही मिले गा।
आज तक हमारे संघ के कोई नेता या मोदी जी चीन के बारे मे इस तरह की बात नही बोले हैं बल्कि यह लोग 2011 से चीन का तुषटिकरण करते रहे और मुसलमानो को चिढ़ाते और उकसाते रहे। सात साल से सरकार मे रह कर यह लोग यह भी जान गये दुनिया मे पैसा मुस्लिम दुनिया के पास है और भारत 80% तेल मुस्लिम दुनिया से लेता है और उसी पर टैक्स लगा कर यह सरकार चल रहा है।मगर मोदी जी सात साल मे चीन से $90 billion का आयात करने लगे।
1993 मे हम लोग चीन को 320 km लिख कर दे चूके। चीन फिर एक साल से मेरी जमीन कब्जा कर रहा है, मकान बना रहा है।और हम दुनिया के बूखमरी सूचॉंक मे हम सब से नीचे 102 पर हैं मगर यह सरकार 370, NRC, मंदिर का चंदा कर मुस्लिम को छेड़ने और दंगा कराने मे लगी है। क्या दुनिया ऑख मे पट्टी बॉधे है?
गटकरी साहेब सात साल से ढ़ोल पीट रहे हैं मेरे यहॉ इंफ़्रास्ट्रक्चर के निवेश मे बहुत अपौरचूनीटी है मगर आज तक कोई नही आया और न आये गा क्योकि यहॉ तो आग लगा कर जलाने का रेवाज अब कानून बनता जा रहा है।नीचे तस्वीर झील (Lake) की कल अलजजिरा ने दिया है।
British economy shrinks to 9.9% in 2020, a biggest annual crash in more than 300 years.