Post of 17th April 2022

#शनिवार को रूस के राष्ट्रपति पुटिन ने सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बात किया। प्रिंस सलमान ने यूक्रेन मामला को शान्तिपूर्वक बात-चीत कर सुलझाने की बात किया।

पुटिन ने प्रिंस सलमान को OPEC+ के फ़्रेमवर्क पर काम करते हुऐ एक दूसरे देश को तेल की किमत को बनाये रखने पर ज़ोर दिया।12 अप्रील को ओपेक ने यूक्रेन लडाई से दुनिया मे बढ़ती महगाई और चीन मे कोरोना के कारण तेल के डिमांड मे कमी को देखते हुऐ बाजार मे ज्यादा तेल सप्लाई करने से इंकार किया है।शुक्रवार को तेल का दाम $110 और गैस का दाम $7.2 था। गैस पिछले साल जुलाई मे $2.5 था।

#शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी ने प्रिंस सलमान से फोन पर बात कर चीन-सऊदी के संबंध को आगे बढ़ाते हुऐ एक नई पहचान देने की बात किया।दोनो नेताओ ने यूक्रेन और यमन युद्ध तथा दुनिया मे तेज़ी से बदलते हालात पर बात किया।

शी जिंपिंग ने यमन मे सऊदी अरब के शान्ति के प्रयास की सराहना किया तथा शाह सलमान को सलाम (ग्रीटिंग्स) कहा।शी ने सऊदी विजन 2030 की तारीफ़ किया और उस को चीन के बेल्ट एंव रोड (BRI) से जोड़ने की बात कही। खबर है कि मई मे राष्ट्रपति शी सऊदी अरब के दो दिन के दौरा पर जायें गें।

#नोट: ईरान के राष्ट्रपति रईसी ने ईरान रिवोलूशनरी गार्ड के क़ुदस सेना के ब्रिगेडियर जेनरल इस्माइल ग़नी से भेंट किया। जेनरल ग़नी ने रईसी को कहा कि वह यमन के हूथी के मिजाईल बनाने के तकनीक से बहुत खुश हैं और वह हूथी तथा दूसरे आतंकी संगठन को शहीद जेनरल सुलेमानी के तरह अपना सहयोग जारी रखे गें।

“राह दौर इश्क़ मे रोता है क्या
आगे आगे देखये होता है क्या”

https://www.arabnews.com/node/2064416/middle-east?fbclid=IwAR1su7rD3FCaF53K76CFdB_sKzqM3l_8hOREdQW-PfSvv8bUtZXnpw2oAG8

https://www.arabnews.com/node/2063891/amp?fbclid=IwAR30iGgSxMEg-jKPO4RlsxMLY7Gc7EXv40_Tbh5B0aDl0HBSkIpdguOE6mo