Post of 6th September 2021

चीन के राषट्रपति शी जिंपिंग ने बेजिंग मे चौथे सटौक एक्सचेंज सर्विस सेक्टर और छोटे और मझौले सेक्टर की कम्पनी (SMEs) के लिये खोलने का एलान एक अंतर्राष्ट्रीय मेला मे किया है।

चीन मे पहला सटौक एक्सचेंज 1990 मे शंघाई (Shanghai) मे खुला और दूसरा शेंजेंन (Shenzhen) मे खूला था। इस से पहले हॉंगकॉग मे चीन की कम्पनी ट्रेड करती थी।

तीस साल मे यह चाईनिज़ मेनलैंड मे बेजींग सटौक एक्सचेंज तीसरा एकेसचेज होगा जो छोटे और मझौले व्यवसायी के लिये पैसा उगाही कर बिजनेस करने मे मद्द करे गा। कम्पनी के बडे हो जाने पर वह शंघाई और शेंजेंन मे लिंसटिंग कर ट्रेडिंग कर सकते हैं।

शेंजेंन मे टेकनौलोजी सेक्टर की कम्पनी लिस्टेड है जिस तरह से अमेरिका का नज़दाक़ (Nasdaq) है।शंघाई मे केवल traditional companies, energy and banking लिस्टेड है जिस तरह से अमेरिका का Dow Jones है।चीन की बहुत सारी कम्पनी हॉंगकॉग, नज़दाक़ और डाओ जोंस सटौक एक्सचेंज मे लिस्टेड है।
——–
भारत का बम्बई सटौक एक्सचेंज का इतिहास 1875 से है।आजाद भारत ने इस को 1957 मे एक कानून बना कर सरकारी मान्यता दिया।दूसरा एक्सचेंज NSE दिल्ली मे 1992 में खुला।दोनो जगह सभी तरह की कम्पनी लिस्ट हो सकती है आज भारत मे कम्पनी की Capitalisation (पूँजीकरण) $3.0 trillion हो गया है।

अभी पैंडेमिक कालखंड मे भारतीय सटौक खूब उछाल ले रहा है वह अर्थव्यवस्था के बेहतर होने के कारण नही है बल्कि वह Anti Bankruptcy Law और Retro Tax Abolition Act को ख़त्म करने के कारण तथा अमेरिका मे छपते नोट के वजह से है।यह सब हौट मनी के कारण है, जिस दिन अमेरिका नोट छपना बंद हो गा या interest rate बढे गा वह गिर जाये गा। सरकार ने Anti Bankruptcy Law को हटा कर भारतीय कम्पनी के International Competitiveness को ख़त्म कर दिया और अब माल्या, निरव मोदी बहुत पैदा होंगें।
—————
Some comments on the post

Shashi Singh Sir भारत मे 80℅ को मिल रहा हैं आप की बात कौन समझे गा। आप भारत को अमरीका की तरह देख रहे हैं

  • Mohammed Seemab Zaman बहुत अफसोस होता है देख कर 1989-1990 में हम लोग चीन से आगे थे आज चीन $15 trillion और हम $2.5 trillion और आबादी दोनो की बराबर है। वह आबादी का फायदा उठा कर ग़रीबी ख़त्म कर दिया और हम ग़रीबी बढा कर 80 करोड कर दिया।ट्र्म्प के सामने दिल्ली मे दंगा करा कर 1-1.5% GDP ख़त्म कर दिया मगर किसी अर्थशास्त्री ने नही लिखा। आज तक 70 साल मे दंगा कराने से सैकडो प्रतिशत GDP ख़त्म हो गई, मगर कोई नही बोला। हम ने तो आबादी का फायदा दंगा करा कर ख़त्म कर दिया।

Shalini Rai Rajput Anty bankruptcy law से क्या अंतर पड़ा है?इसका दायरा एक लाख से एक करोड़ किया गया

  • Mohammed Seemab Zaman Bankruptcy law को suspend कर दिया गया है जिस को जेटली साहेब ने 2015 मे बनाया था। अब कोई कम्पनी बैंककरप्ट नही होगी। loan को re-adjust कराती रहे गी. सब का Balance Sheet ठीक दिखे गा।