22-02-2021 Post on FB
कल बाईडेन के राषट्रपति बन्ने के बाद Saudi Arabian Military Industries (SAMI) ने अमेरिका की रक्षा सामग्री, मिजाईल रोधक, स्पेस अनुसंधान कम्पनी Lockheed Martin के साथ मिल कर सऊदी अरब मे रक्षा सामग्री और अनुसंधान करने का साझा कम्पनी बनाया। इस मे सऊदी अरब का 51% शेयर होगा और लौकहीड मार्टिन का 49% शेयर होगा।
लौकहीड मार्टिन के उप-अध्यक्ष ने कहा यह एक महत्वपूर्ण strategic partnership है भविष्य मे सऊदी अरब के सुरक्षा और आर्थिक उन्नती के लिये।
पिछले हफ्ता प्रिंस सलमान ने कहा है कि सऊदी अरब अब दुनिया की बडी अंतर्राष्ट्रीय कम्पनी को उसी शरत पर काम (Contract) दे गा जब वह अपनी Regional Headquarters सऊदी अरब मे खोलें गें।अभी Multinationals कम्पनी का रिजनल औफिस सिंगापुर, हॉंग कॉंग या दुबई मे है।
अभी दुनिया की Top Fortune 200 companies मे से 47 का Regional Offices दुबई मे है।सऊदी अरब अगले 10 साल मे $6 trillion तेल, रक्षा, इंफ़्रास्ट्रक्चर, टूरिज़्म इत्यादि मे खर्च कर दुनिया मे एक नया आर्थीक केन्द्र बन्ने की कोशीश कर रहा है।
#कल ईरान पर अमेरिकी सैंगशन्स हटने की उमीद पर तुर्की के अरदोगान ने ईरान के राषट्पति रूहानी से फोन पर बात किया और ईरान-आईजरबाईजान-जौरजिया-तुर्की के गटबंधन बनाने पर बल दिया—————-
कल मोहन भागवत जी ने भारत के विश्वगुरू बन्ने के प्रयासों में “बौद्धिक गुलाम” (intellectually corrupt) को मुख्य अवरोधक बताया।उन्होंने कहा, हिन्दुत्व मे सत्य के खोच करते करते आज हिन्दू समाज थक गया है, सो गया है।
भागवत जी कहा ने अब दुनिया में भारत को अपना पक्ष ढंग से रखने के लिए देश को “बौद्धिक क्षत्रिय” (Real Intellectuals) की जरूरत है।मतलब आधी ऑख खूल गई, बाकी ऑख को भी चिपटा नाक वाले खोल दे गें।