Post of 19 June 2024

2019 मे राष्ट्रपति ट्रम्प उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन से वियतनाम की राजधानी हनोई में मिले। हनोई में विफल शिखर सम्मेलन के बाद किम ने अमेरिका के साथ बातचीत से मुंह मोड़ लिया और रूस के साथ नए सिरे से बातचीत शुरू कर दी।

और कल रूसी राष्ट्रपति पुटिन 24 साल में पहली बार जब उत्तर कोरिया के प्योंगयांग हवाई अड्डे पर उतरे तो राष्ट्रपति किम ने पुटिन का गुलाबों से सजे लाल कालीन पर स्वागत किया।

हवाई अड्डा पर दोनों नेताओं के बीच थोड़ी देर के लिए शिष्टाचार की होड़ लग गई, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे पर पहले कार में बैठने को कहा, दुनिया यह देख कर दंग रह गई।

2014 मे भारत मे संघ की सरकार बनने के बाद, एशिया की भू-राजनीतिक में बहुत तेज़ी से बदलाव आया और हाल में इसराइल-प्रतिरोधी ताक़तो के नरसंहार ने यूरोप की राजनीतिक मे भौंचाल ला दिया है, जो अब यूरोप के सुरक्षा और प्रगति के लिए एक सवाल खड़ा कर दिया है।

पिछले दस सालों में भू-राजनीतिक में तेज़ी से बदलावों की बदौलत पुटिन-किम दोस्ती भी 2019 के बाद परवान चढ़ी। पुटिन-किम की दोस्ती को रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण केवल हथियारों के सौदे के रूप में सोचना या देखना एक गलती है।

पुटिन के इस दौरा पर दोनों देश एक नए “रणनीतिक साझेदारी समझौते” पर हस्ताक्षर करें गें जिस से “यूरेशिया तथा साउथ चाईना समुंदर” में एक मज़बूत गठबंधन नये सुरक्षा की संरचना को आकार दे गा जो भविष्य मे पश्चिमी देशों खास कर अमेरिका और भारत के लिए चिंता का विषय होगा।

#नोट: सौ-डेढ़ सौ साल बाद बदली दुनिया को “स्थिरता” मिडिल ईस्ट और अफ़्रीका के मिस्र, टूनेशिया, अल्जीरिया, मोरक्को, चाड, सेनेगल आदि इत्यादि देश देंगें।

May be an image of 7 people and text