Post of 6th February 2022

राष्ट्रपति पुटिन ने कल कहा रूस-चीन का संबंध #अभूतपूर्व है।दोनो देश की विदेशनीति एक दूसरे से साझा और सहयोग करे गी।

पुटिन ने कहा “रूस और चीन का दोस्ती की कोई सीमाएँ नहीं है।हमलोग इस बदली दुनिया मे एक दूसरे से सहयोग कर विकास करे गें। यह किसी तीसरे मूल्क (अमेरिका) के बदलती आबहवा के मद्दें नज़र नही है, यह आपस का #अपूर्व दोस्ती है”
—————–
कल राष्ट्रपति शी जिंपिंग ने बेजिंग मे विदेशी मेहमान अबू धाबी के अमीर ज़्याद, मिस्र के राष्ट्रपति सिसी, सिंगापुर, कजाकिस्तान, ट्रकमिनिस्तान, उजबेकिस्तान, तजाकिस्तान, सर्बिया, पोलैंड, अरजिनटिना के राष्ट्रपति से मिले और रात मे विदेशी नेताओ को प्रीतिभोज/दावत दिया और एक ग्रुप यादगार फोटो शो हुआ।

प्रधानमंत्री इमरान खॉन ने राषट्पति शी और प्रधानमंत्री दोनो से मोलाकात किया और एक दूसरे का हर मौक़े पर साथ देने का वादा किया। इमरान खॉन ने बेल्ट और रोड के अंतर्गत बलूचिस्तान मे चाईनिज कम्पनी के निवेश का शुक्रिया अदा किया।
—————-
कल के शुभ दिन प्रधानमंत्री ने हैदराबाद मे चार धातु से चीन से बन कर आई 108 फ़ीट की मूर्ती का अनावरण/नक़ाब कुशाई किया।यह दिन देश और दुनिया को बुरे #ड्रामा, #करतब, #वादा, #आशा, #कमाल को त्याग कर भारत को एक नया विचार और संकल्प देगा और भारत के लोग अगले पचीस साल अमृत काल के महायात्रा के सारथी और साक्षी होगें।

کھل گیے یاجوج اور ماجوج کے لشکر تمام
چشم مسلم دیکھ لے تفسیر حرف “ینسلون
================

Kalam Azmi बेहतरीन पहल चीन और रूस कासर जी कभी पाकिस्तान भारत और कश्मीर के बारे में असल अवगत कराएं कुछ लोग कह रहे हैं पाकिस्तान ने कश्मीर का भारत से सौदा किया है इसीलिए 370 हटाई गई है जो मेरे जैसे लोग समझ नहीं पा रहे हैं इसकी असल जानकारी प्लीज सर जी अवगत कराएं हमें इसके बारे में जानना है.

  • Mohammed Seemab Zaman मेरे नजर मे 370 भटकती आत्मा है। सैयद साहेब, शेख वाला पोस्ट याद राखियो गा।

Khursheeid Ahmad बहुत बेहतरीन पोस्टऔर इस पोस्ट के हिसाब से बेहतरीन शेर इस लिए कि याजूज माजूज का संबंध रूस और चीन दोनों से है.

  • Khursheeid Ahmad, Faysal Khan मौलाना आजाद की लिखी हुई सूरा अल कहफ की तफसीर पढ़िएमौलाना आजाद की तहकीक को जामिया अज़हर ने मान लिया हैज़ूल करनैन कौन थे और याजूज माजूज कौन लोग हैं वह दीवार कहां पर है सब कुछ उन्होंने लिखा है.
  • Faysal Khan, Khursheeid Ahmad कभी इसकी तफ़सील अपनी वाल पर लगाइयेगा.
  • Khursheeid Ahmad, Faysal Khanवह 100 पेज के आसपास है वह आप को किताब ही पढ़नी चाहिएजिस दीवार से याजूज माजूज को रोका गया था उसे लोग चीन की दीवार समझते थे लेकिन मौलाना आजाद ने लिखा है कि वह दीवार रूस और जोर्जिया के बीच में है.

Abdul Bari Superb analysis sir, पुतिन को चीन से जो चाहिए था वोह पुतिन को मिल गया इसलिए प्रेसिडेंट पुतिन काफी पुरसुकून नज़र आए । पुतिन के बाद जिस दूसरे लीडर की सबसे ज्यादा नजर दुनिया की थी वोह सर्बिया के प्रेसिडेंट थे । सर्बिया जिसकी location यूरोप और रूस दोनो के लिए बहुत ज्यादा important रखती है ।

PM Modi at Hyderabad