Post of 7 December 2023
कल रूस के राष्ट्रपति पुटिन अपने जहाज़ Ilyushin-96 और रूसी लड़ाकू विमान Sukhoi-35S के साया में यूएई और सऊदी अरब का एक दिवसीय दौरा किया।
अबू धाबी के अमीर मोहम्मद बिन ज़ायद ने अपने महल के ऊपर यूएई के जेट विमानों द्वारा रूस के झंडे के रंगों के साथ फ्लाई-पास्ट कर के पुटिन का स्वागत किया।पुटिन ने कहा “हमारे संबंध, काफी हद तक आपकी स्थिति के कारण, अभूतपूर्व रूप से उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं।”
रूस-यूक्रेन की लड़ाई (फ़रवरी 2022) के बाद दो साल में पुटिन ने चीन, आर्मेनिया, बेलारूस तथा 8 मुस्लिम देशों की यात्रा किया जिस में सेंट्रल एशिया के पॉच और ईरान, यूएई तथा सऊदी अरब है।
आज से 8-9 साल पहले बराक ओबामा के 26 जनवरी 2015 में भारत दौरा के समय दुनिया में किसी ने नही सोंचा होगा कि 6 दिसंबर 2023 में पुटिन अपने लड़ाकू ज़हाज़ के साया में अरब देशों का दौरा करे गें।
पुटिन की यूएई और सऊदी अरब की यात्रा अभी के चल रहे “इसराइल-प्रतिरोधी ताक़तो” और “रूस-यूक्रेन” के लड़ाई के बीच “न्यू वर्ल्ड ऑर्डर” के स्थापित होने को दर्शाता है।
अरब देशों के पास अभी $1trillion से ज़्यादा पैसा निवेश के लिए है जो यह लोग South East Asia के देश चीन, सिंगापुर, हांगकांग, मेलेशिया, इंडोनेशिया में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं।
कल बांग्लादेश ने $340 million में बने नये “पतंगा बंदरगाह” को सऊदी अरब को 20 साल के लिए प्रबंधन को दे दिया और क़तर ने बांग्लादेश मे लडको तथा लड़कियों का 10 से अधिक स्कूल देहातों में बना कर गिफ़्ट किया है।
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद दुनिया 21वी सदी में बहुत तेज़ी से बदली है और 2022-23 की दो घटना “रूस-यूक्रेन” तथा “इसराइल-प्रतिरोधी ताक़तों” की लड़ाई ने इस मे जान फूंक दी।
#नोट: कई साल से हम लिख रहे थे, दुनिया बदले गी और METRIC (मिडिल ईस्ट, तुर्की, रूस, ईरान,चीन) का ज़माना आये गा।पुटिन की कल की यात्रा ने अगले 100-200 साल की नई दुनिया की एक झलक हम लोगों को देखा दिया है।
===============
Some comments on the Post
Kamil Khan दुनिया कर्मठ और बहादुर की क़दर करती है , पुतिन को ये इज़्ज़त इसी वजह से मिल रही है
Mohammed Seemab Zaman, Kamil Khan साहेब, पुटिन बहादुर हैं मगर रूस पर मुस्लिम दुनिया trust नहीं कर सकती है क्योंकि इन लोगों ने मिस्र को धोखा दिया था। आज भी अमेरिका को यह लोग छोड़कर चीन या रूस पर depend नहीं करे गें।
इस दोस्ती से यह लोग अमेरिका और यूरोप को छोटा करें गें और Multipolar World में सौ साल बाद अपनी पहचान बना लें गें।
Kamil Khan Mohammed Seemab Zaman सर यही नीति सही है अरब लोग जंग के बजाए कारोबार पर ध्यान दे रहे हैं, और कारोबारी आदमी किसी से दुश्मनी नहीं करता.
Kamil Khan एक खबर जिसका हम इंतज़ार कर रहे थे, वो आप की पोस्ट पर मिली, के क़तर ने दस स्कूल बंगला देश को बनवा कर गिफ्ट किये, मतलब अब अरब लोग दुनिया के मुस्लिम की तालीम पर भी ध्यान दे रहे हैं,
Mohammed Seemab Zaman Kamil Khan साहेब, अब मिडिल ईस्ट मुस्लिम मूल्क के quality education पर ध्यान दे गा क्योंकि इन लोगे ने दुनिया मे Business का बहुत बड़ा जाल बिछा दिया है। इन लोगों को पढ़ा लिखा आदमी चाहिये जो इन के बिज़नेस को दुनिया मे manage करे।
अगर UAE ब्राज़ील में तेल मे 20 billion invest करता है तो उस को ADNOC में अपना permanent multinational employee चाहिये जो ब्राज़ील में इन के बिज़नेस को भी देखे।
कतर के साथ भी वही आबादी की कमी है।बहुत सी बात है जो यहॉ लिखा नहीं जा सकता है।
Anish Akhtar, Mohammed Seemab Zaman शानदार..लिखो मत लेकिन जो बरसो से आपको पढ़ रहे है आपका इशारा समझते है
See Insights and Ads
All reactions:
683Shambhu Kumar, Anish Akhtar and 681 others
22
90
Like
Comment
Share