Post of 12th September 2024

हम भारतीय अक्सर किसी ताक़तवर या बदमाश आदमी से किसी को डराते हैं तो कहते हैं, चुप रहो “वह तुम को कच्चा चबा जाये गा”

दो दिन पहले अमेरिका के चुनाव मे डोन्ल्ड ट्रम्प और कमला हेरिस का TV Debate था जिस मे ट्रम्प डिंग हॉक कर कह करते थे कि वह अगर राष्ट्रपति होते तो पुटिन यूक्रेन पर हमला नहीं करता क्योंकि वह बात-चीत कर रूस-यूक्रेन में समझौता करा देते मगर बाईडेन-कमला में यह ताक़त नहीं है कि रूस को लड़ाई ख़त्म करवा सके।

उस पर कमला हेरिस झिल्ला कर ट्रम्प को बोलीं चुप रहो, पुटिन बहुत बड़ा डिक्टेटर है वह “तुम को लंच में खा जाये जाये गा”

ट्रम्प डिबेट में कामयाब नहीं रहे, बहुत बुझे बुझे से थे और कल रात में कहा कि अगर कमला अमेरिका की राष्ट्रपति बन जाती है तो वह देश छोड़ कर वेनेज़ुएला भाग जाये गें और वहॉ रहे गें।

गौर किजये गा, यह आदमी आठ साल से अमेरिकन नागरिक को देश से निकालने की बात करता था और दूसरों को विज़ा नहीं देता था मगर आज यह खुद अमेरिका छोड़ कर विदेश भागने की बात कह रहा है।

#दूसरी बात पिछले पचास साल मे Reagan के बाद अमेरिका का यह पहला चुनाव है जिस मे “यहूदी लौबी” का चुनाव मे न कोई असर हैं न ही दबदबा क्योंकि इसराइल-प्रतिरोधी ताक़तों और रूस-यूक्रेन मार-काट ने पश्चिम देशों की अर्थव्यवस्था को द्वितीय विश्वयुद्ध (WWII) के क़रीब ले आया है।

Petro Dollars के देशों ने अमेरिका और यूरोप में निवेश बंद कर दिया है और चीन में निवेश कर रहे हैं।अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन को पिछले महीने सऊदी अरब और क़तर ने आने से मना कर दिया।

#कल चीन के प्रधानमंत्री सऊदी अरब के दौरा पर आये हैं। सऊदी अरब की तेल कम्पनी Aramco ने चीन और सऊदी अरब में रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के लिए चीन के Rongsheng Petrochemical and Hengli Petrochemical Group के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किया है।

Aramco के अध्यक्ष मोहम्मद अल कहतानी ने इन सौदों पर टिप्पणी करते हुए कहा, “चीन हमारी वैश्विक डाउनस्ट्रीम विकास रणनीति में एक महत्वपूर्ण देश है।”

पिछले साल, Aramco ने पाकिस्तान की तेल कम्पनी Gas & Oil Pakistan Ltd मे 40% हिस्सेदारी ख़रीद कर पाकिस्तान के डाउनस्ट्रीम बाजार में प्रवेश किया था और 2023 में, अरामको ने चीन में $10 billion मे दो प्रमुख रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स बनाने का सौदों किया था ताकि सऊदी अरब चीन को अतिरिक्त 690,000 bpd कच्चा तेल बेच सके।

चीन की कम्पनी रोंगशेंग सऊदी अरब के जुबैल रिफाइनरी मे 50% पार्टनरशिप कर संयुक्त विकास करे गा और सऊदी अरब निंगबो झोंगजिन पेट्रोकेमिकल कंपनी लिमिटेड (ZJPC) में 50% का अधिग्रहण करे गा। इस के अतिरिक्त सऊदी अरब चीन की Hengli Petrochemicals मे 10% हिस्सेदारी अधिग्रहण करे गा।

“ज़ाहिर की आँख से न तमाशा करें को

जो देखना को दिदह दिल वॉ करें कोई” (इक़बाल)

https://www.youtube.com/watch?v=5GIJxVoPCe4

May be an image of 1 person