Post of 13 February 2022

हम ने हमेशा लिखा ओबामा ने 2014 मे बीजेपी की सरकार बनवाई और 26 जनवरी 2015 को जो दिल्ली मे “बराक-बराक” हुआ वह दिन इस शताब्दी मे अगले पचास साल के लिए भारत की बरबादी का ऐतिहासिक दिन लिखा जाये गा।

अब, 4 फरवरी 2022 का पुटिन-शी जींपिंग के बीच “जवाईंट डिक्लेरेशन” रूस-चीन के बीच एक ऐतिहासिक समझौता, भारत के बरबादी का दूसरा बडा कारण बने गा।

#रूस-चीन की यह दोस्ती/घनिष्ठता सिर्फ तेल और गैस तक नही है बल्कि यह एक स्ट्रैटेजीक दोस्ती है जो न्यूकिल्यर, केमिकल और जैविक प्रसार को रोकने, NATO के सोवियत संघ के पूर्व देशो मे घुसने को रोकने तथा पैसिफ़िक और हिन्द महासागर मे एक नया गठबंधन बना कर दूसरे देशो के प्रभाव को रोकने का “संयुक्त धोषणा” है।

#इस संयुक्त धोषणा मे रूस-चीन एक नया SWIFT financial transfer system दुनिया मे शुरू करे गा जिस से दुनिया के 3000 वित्त संस्था पर अमेरिका का बर्चस्व ख़त्म हो जाये गा।

#रूस-चीन की विदेशनीति एक दूसरे के विदेशनीति को सहयो/सपोर्ट करें गें।

यह 4 फरवरी का बेजिंग विंटर औल्मपिक का संयुक्त घोषणा भारत सरकार के लिए एक नया ख़तरा हो गया।आज रूस ने भारतीय नौसेना के 43,000 करोड के 6 नये पंडूब्बी के अंतरराष्ट्रीय टेंडर भरने से इंकार कर दिया। जर्मनी और साऊथ कोरिया पहले से इंकार कर रहा था (लिंक कौमेंट मे पढें)

भारत को रूस ने यह पहला झटका दिया।दूसरा झटका यूकरेन-रूस ड्रामा के बाद रूस और चीन तेल के सप्लाई के सुरक्षा का बहाना लेकर हिन्द महासागर/पैसेफिक मे अपनी नौसेना की मौजूदगी शुरू करे गा ताकि क्वाड/AUKUS को ख़त्म करे।

देश मे सब लोग मिल जुल कर रहिये और गाय-गोबर से ऊपर उठिये ताकि इस New World Order मे देश की संप्रभुता भगवान सुरक्षित रखे।

“A Girl In Hijab Will Be India’s PM One Day”

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/russia-says-it-wont-bid-for-indian-navys-new-submarine-plan-offers-upgraded-kilo-class/articleshow/89551419.cms?fbclid=IwAR3lFv6YcOmiewqYMGPdkxhZ8j0hZtnmkXFQqZpJlZUKbF6NCMUWw7It78g
============
Post translated in English by Afreen Noor

Afreen Noor

PUTIN-XI JINPING “JOINT DECLARATION” MAY SUCCEED IN CREATING A “NEW ERA”

We have always written that Obama formed the BJP government in 2014 and the “Barak-Barak” that happened in Delhi on 26 January 2015 will be written as the historic day of India’s ruin for the next fifty years in this century.

Now, the “Joint Declaration” between Putin-Xi Jinping of 4 February 2022, a historic Russia-China agreement, has become the second major cause of India’s ruin.

This friendship / closeness of Russia-China is not only for oil and gas, but it is a strategic friendship that will prevent nuclear, chemical and biological proliferation, prevent NATO’s entry into former Soviet Union countries and create a unity in the Pacific and Indian Ocean. There is a “Joint Declaration” to block the influence of other countries by forming a new alliance.

In this joint declaration, Russia-China will start a new SWIFT financial transfer system in the world, which will end America’s supremacy over 3000 financial institutions of the world.

#Russia-China foreign policy will cooperate/support each other’s foreign policy. The joint declaration of the Beijing Winter Olympics on 4 February poses a new threat to the Government of India. Today Russia refused to fill the international tender for 6 new submarines of the Indian Navy worth 43,000 crores. Germany and South Korea were already refusing (read link in comment).

Russia gave this first blow to India. After the Ukraine-Russia drama, Russia and China will start their naval presence in the Indian Ocean / Pacific under the pretext of security of oil supply so that Quad / AUKUS ends.

Everyone in the country should live together and rise above cow-dung so that the sovereignty of the country is protected by God.

“A Girl In Hijab Will Be India’s PM One Day”

================

Mohammed Seemab Zaman 4-02-2022 का दिन भारत के विदेशनीति के फेलियूर (failure) का एक ऐतिहासिक दिन याद किया जाये गा, जिस का हमारे देश के आर्थीक तथा वैश्विक पहचान पर असर पडे गा। देश मे अभी कोई नेता, बूद्धिजिवी नही है जो देश को बरबादी से बचा ले। सब लोग आपसी सौहार्द बनाये रखिये और झूठे वादा या नारा पर विश्वास नही किजये।

Almaz Jahan Jahan जनाब, यह तो बहुत बड़ी बरबादी है.

  • Mohammed Seemab Zaman जानती हैं “Beijing Joint Declaration” दोनो मूल्क ने एक बहुत ख़तरनाक समझौता यूरोप और अमेरिका के लिए कर दिया है। इस मे हम लोग भी फँस जाये गे। हम ने इस को 5 तारीख़ को ही पढा और टीवी पर सूना था। मगर जब आज submarine का खबर देखा तो यकीन हो गया इस का असर। भारत के पास रूसी पंडूब्बी है, 70% लडाई और सुरक्षा का सामान रूस से हम लोग खरीदते हैं उस के बावजूद वह इंकार कर गया।

Parmod Pahwa कल तो लंबी टेलिफोनिक धमकियां ली दी गई

  • Mohammed Seemab Zaman, Parmod Pahwa साहेब, गौर किया इस डिक्लेरेशन का असर दस दिन के अंदर आ गया। $7 billion (48000 करोड) का submarine contract रूस ने ठोकरा दिया।

Verma Rajesh गुट निरपेक्ष आंदोलन भारतीय संस्कृति का विश्व राजनीति पर वह पहला इंपैक्ट था जिसने विस्तार और पावर की राजनीति का खात्मा कर दिया था।संसार के सर्वश्रेष्ठ लोकतंत्रो में शुमार हो चुका रूस जल्द ही पुतिन को निकाल फेंकेगा।देरी सिर्फ इसमें हो रही है कि यूक्रेन पर रूस हमला नहीं कर रहा।

  • Mohammed Seemab Zaman, Verma Rajesh साहेब, इस मे क्या शक है गुट निरपेक्ष आंदोलन भारतीय संस्कृति और लीडरशीप का एक शांदार नमूना था। मगर अब तो भारतीय संस्कृति के ठिकेदार “देश बदल रहे हैं यह दुनिया क्या बदले गें”मेरा भी यही ख़्याल है यूकरेन पर रूस हमला नही करे गा। पुटिन वेसट्रन देशो से रूस की सुरक्षा की गारंटी चाह रहे हैं।