Post of 13th February 2022

पिछले साल फॉल ऑफ काबूल के बाद इस साल के जनवरी से रूस के राषट्रपति पुटिन बहुत ज्यादा ऐगरेसिव हो गये हैं ताकि बदली दुनिया मे वह एक अपनी यादगार और ऐतिहासिक क्षवी बना कर यूरोप-अमेरिका को तीसरे पायदान पर ला कर रूस के लोगो का मनोबल बढ़ायें।

जिन लोगो ने MBA/PhD मे leadership पर case-studies मे रिसर्च पढा होगा उन को पता होगा कैसे राजनीति या कोरपोरेट वर्ल्ड मे नेता अपनी क्षवी बनाते हैं।हम ने बहुत पढा और लोगो को ज़लील होते देखा है।निचे कुछ तस्वीर दे रहें जो पिछले एक महीना की है।

#पहली तसवीर पुटिन के 20-फ़ुट के टेबुल पर ईरान के राष्ट्रपति रईसी और इंटरप्रेटर बैठे हैं।यहॉ से जाने के बाद रईसी साहेब पडोसी से आपसी सौहार्द की बात करने लगे………

#दूसरी तस्वीर मे इसी बीस फूट के टेबुल पर पुटिन ने फ्रांस के राषट्रपति से पॉच घंटा बात किया। कहा जा रहा है कि मैकरौन ने DNA के डर से Russian Covid Test कराने से इंकार किया इस वजह कर पुटिन ने बेगैर पानी-चाय के पॉच घंटा बैठा कर बात किया। मेरा कहना है कि मैकरौन दुनिया के कामयाब नेता नही हैं जो पुटिन इन का DNA लेकर इन का Clone बनायें गें।अभी दुनिया मे दस साल से केवल पुटिन, अरदोगान और शी जिंपिंग कामयाब नेता है और शाह सलमान सब के सरदार हैं।

#तीसरी तस्वीर मे मैकरौन के जाने के दूसरे दिन कजाकिस्तान के राष्ट्रपति क़ासिम से मौसको मे पुटिन हाथ मिला कर टेबुल पर नज़दीक बैठ कर बात कर रहे हैं।

#चौथी तस्वीर दो दिन पहले इगलैंड की विदेश मंत्री लिज़ टरस मौसको मे लावरोव से मिलने गई थी।जहॉ प्रेस कांफ्रेंस मे हस कर टरस को गूँगी-बहरी कह दिया।कांफ्रेंस के बाद लावरोव खुद दरवाज़ा खोल कर जाने लगें जिस को रूस कहता है लावरोव ने दरवाज़ा खोल कर टरस को इज़्ज़त दिया जबकि इंगलैंड का प्रेस कहता है कि बे-इज्जत किया। मेरे हिसाब से बे-इज्जत किया।

#नोट: Please मेरे पोस्ट के कौमेंट पर कोई आदमी गलत लव्ज/गाली नही लिखें क्योकि बहुत सारी पढ़ी लिखी औरतें मेरे फ़्रेंड लिस्ट मे हैं जो पढ़ती हैं।बहुत सारी लड़कियॉ भी हैं जो कौमेंट को गौर से पढ़ती हैं, कल कहकशां नाज़ अंसारी साहेबा ने पोस्ट किया है कि पोस्ट के साथ कौमेंटस को भी पढ़िये बहुत अच्छा होता है।
===========
Translated in English by Afrin Noor saheba

Afreen Noor

 PUTIN’S 20-FOOT TABLE: IT IS NOT #GEOPOLITICS BUT #GEO-DISHARMONY

After the Fall of Kabul last year, Russian President Putin has become very aggressive since January of this year so that in the changed world, by making a memorable and historic Kshevi, by bringing Europe-America to the third place, boost the morale of the people of Russia.

Those people who would have studied research in case-studies on leadership in MBA/PhD, they would know how leaders in politics or corporate world make their faces. Last one month.

#First picture Iran’s President Raisi and interpreter are sitting on Putin’s 20-foot table.

#In the second picture, Putin talked to the President of France for five hours on this twenty foot table. It is being said that Macaron refused to conduct the Russian Covid Test due to fear of DNA, due to which Putin sat for five hours without water and tea and talked.

I have to say that Macron is not the successful leader of the world who will take the DNA of Putin and make clone of him. For ten years now only Putin, Ardogan and Xi Jinping are successful leaders in the world and Shah Salman is the Sardar of all.

#In the third picture, the day after Macron’s departure, Putin is talking to the President of Kazakhstan, Qasim, sitting close to the table, shaking hands with Mousko.

#Fourth picture Two days ago, Foreign Minister of England Liz Taras went to meet Lavrov in Moscow. Where in the press conference, he laughed and called Taras deaf and dumb. After the conference, Lavrov himself started leaving the door which Russia called Lavrov. Opened the door and respected Tars, while the English press says that he did him a disgrace. In my opinion disrespected.

#Note: Please do not write any wrong love/abuse on the comment of my post because there are many educated women in my friend list who read. Has posted that it is very good to read the comments along with the post.
========
Some comments on the post

Mohammed Seemab Zaman यह जिवपौलिटिक्स का खेल नही है यह जिवडिसहारमोनी/ सामंजस्य/बे-आहंगी का खेल है। यह सब बहुत तेज़ी से पुटिन कर रहे हैं। याद होगा मोदी जी ने शी जिंपिंग को मद्रास मे नारियल पानी पिलाया था मगर वह किसी ने गलत सलाह दिया है। हम ने उसी वक्त लिखा था वह बलंडर हो गया भारत के लिए। हम लोग रूस के पुटिन या शाह सलमान नही हैं जो बराक को 28-01-2015 को रेयाद के एयर पोर्ट पर खडा कर दिया। नक़ल भी अकल के साथ सोंच समझ कर किया जाता है।आज रात मे एक पोस्ट पुटिन पर और करे गें।

Md Iqbal ईरान के साथ भी छह फीट वाला टेबल यूज़ किया हैक्या रूस की नाराज़गी ईरान से भी है ?

  • Mohammed Seemab Zaman जी यह 20 फूट वाला टेबुल ईरान के साथ 20 जनवरी को इस्तमाल हुआ था क्योकि ईरान पुटिन की बात सिरिया और यमन मे नही सून रहा है। पुटिन सऊदी अरब शाह सलमान से मिलने नही जा पा रहे हैं ईरान के वजह कर। पुटिन ईरान के वजह कर पूरा मिडिल इस्ट (OPEC) नही छोड सकते हैं।

Shalini Rai Rajput संदेश ऐसे ही दिए जाते हैं

  • Mohammed Seemab Zaman यह मैकरोन का तसवीर और Liz Truss का विडिव साथ साथ दो दिन से यूरोप के ट्विटर पर खूब देखा जा रहा है। हम ने पहली बार सूना है कोई अपने यहॉ आये मेहमान को प्रेस कॉन्फ़्रेंस मे कह दे कि यह “गूँगी-बहरी” हैं। इन को कुछ समझ ही मे नही आ रहा है।

Shahreen Khan Sir main to hamesha post ke comnt bhi padhti hun sabhi ke khas karke aap jo jawabi comnt karte hain wo

  • Mohammed Seemab Zaman य बताये कि हम को पढ कर, आप के सोंच मे फर्क आया की नही? यह मौक़ा हम लोगो को FB ने दिया है, वरना पहले तो वह जो लिख देते थे वह हम पढ लेते थे और अपनी सोंच वही तक महदूद रखते थे।
  • Shahreen Khan sir jitni knowledge aap ki post padh ke ayi hai utni school college newspaper tv se bhi nahi mil saktiSabse pahle to sir aap ka shukriya ki aap ne apni friends list me jagah di phir fb ka bhi shukriya ki aap jaise vidwan logo ko padhne ka mouka diya.

Putin and Iran’s President Ebrahim Raisi (Two interpreters are also sitting). The 20-foot table is manufactured by Italy Oak Furniture Company with Gold leaf on top.
Macron and Putin
Qassim and Putin
Liz Truss, Foreign Minister of UK after Press Conference in Moscow.
Russian Foreign Minister Sergey Lavrov opens the door for his UK colleague Liz Truss, Moscow, February 10, 2022