Post of 28 December 2022
BBC के संवाददाता लोग क़तर वर्ल्ड कप मैच शुरू होने के पहले चिल्ला चिल्ला कर क़तर को बूरा कह रहे थे और मानवाधिकार तथा मज़दूरों के मौत का झूठा झूठा आँकड़ा बता कर क़तर को बदनाम कर रहे थे और आज इन्ही BBC के किये पोल के 78% लोगों ने कहा “इस शताब्दी का सब से अच्छा वर्ल्ड कप कतर ने किया”
*कतर वर्ल्ड कप दुनिया का पहला वर्ल्ड कप था जहॉ क्राइम, हिंसा, घृणा, चोरी, जेब-क़तरा, औरतो का उत्पीड़न आदी शून्य था।
*मैच के दौरान सार्वजनिक परिवहन (पब्लिक ट्रांसपोर्ट) 34 लाख दर्शक के लिए एक महीना फ्री था।
*मोबाईल सिम कार्ड तथा अंतरराष्ट्रीय कॉल फ्री था।
*फन ज़ोन मनोरंजन सब के लिए फ्री था।मेहमान नवाजी तो एसा के दुनिया चौंक गई।
अब खबर आ रही है कि कतर 972 कंटेनर का स्टेडियम केन्या और कोसोवो को दान कर दे गा।एयरकंडिश बस लेबनान को दान कर रहा है।
सब से चौंकाने वाली बात यह कि इंगलैड के प्रधानमंत्री सूनाक ने कतर को कहा कि दर्शकों के लिए नया 6,000 हाऊसींग यूनिट जो उस ने खरीदा था, वह इंगलैंड को बेच दे ताकि वह शरनार्थी को घर दे सकें।
#नोट: बिहारी सोशल फ़ोरम (BSF) ने वर्ल्ड कप के सफल समाप्ति पर होटल मे समारोह किया जिस को क़तर के अखबार “क़तर ट्रिब्यून” ने भी छापा। जय अल हिन्द।