Post of 3 May 2024

क़तर एनर्जी ने $6 billion का चीन की शिपिंग कम्पनी हुडोंग-झोंगहुआ शिपबिल्डिंग के साथ 18 अल्ट्रा-आधुनिक QC-Max आकार के Liquified Natural Gas (LNG) जहाज़ बनाने के लिए एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

क़तर का यह चीन के साथ अनुबंध भविष्य में अपने 60 LNG Carriers (जहाज़) बनाने के बड़े सौदा का एक हिस्सा है जिस से क़तर अपने Super Chilled Fuel के उत्पादन को बढ़ा कर खुद अपने जहाज़ से LNG दुनिया मे निर्यात करें गा।

क़तर का यह LNG वाहक बनाने का समझौता खाड़ी देशों के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम है जिस का उद्देश्य खाड़ी देशों की एलएनजी उत्पादन क्षमता को बढ़ा कर स्वयं निर्यात करने की योजना है।

पिछला महीना क़तर के अमीर तमीम बिन हमद ने नेपाल, बांग्लादेश और फ़िलीपींस का दौरा किया था। अमीर तमीम की नेपाल यात्रा खाड़ी देश के किसी बादशाह का पहला नेपाल दौरा था। खाड़ी देश मे 400,000 से ज़्यादा नेपाली काम करते है।

अमीर तमीम ने बांग्लादेश के साथ कई समझौता किया जिस में महत्वपूर्ण कानूनी मामलों में सहयोग, शिपिंग (Shipping) आपसी निवेश संवर्धन और संरक्षण और एक संयुक्त व्यापार परिषद के गठन पर समझौतों पर हस्ताक्षर हुआ।

अमीर तमीम अपने दो दिवसीय मनीला यात्रा मे राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के साथ क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान तथा द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा किया और फ़िलीपींस के साथ श्रम, जलवायु परिवर्तन, व्यापार और निवेश, ऊर्जा सुरक्षा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में सहयोग के समझौता पर हस्ताक्षर किया।

अमीर तमीम बांग्लादेश और फिलीपींस की यात्रा के बाद दो दिन नेपाल के दौरा पर रहे और नेपाल के साथ आठ समझौता पर दस्तख़त किया।

#Note: उम्मीद है कि क़तर में अब दक्षिण एशिया के इन देशों के प्रवासी श्रमिकों की खूब बहाली होगी क्योंकि क़तर अपने LNG उत्पादन में वृद्धि कर रूस के बाद दुनिया का सब से बड़ा एलएनजी निर्यातक देश बन्ने जा रहा है।