Post of 13 October 2023

जुमेरात को सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से फ़ोन पर इसराइल और हमास के बीच शुरू युद्ध पर बात किया।

दोनों नेताओं के बीच वर्षों बाद अचानक पहली बार फ़ोन पर बात हुई है।दोनों नेताओं की बात-चीत ने दुनिया में चल रहे जियोपौलिटकल संघर्ष में एक नया मोड़ ले लिया है, जिस का पश्चिमी देशो की वर्तमान मे चल रही राजनीति पर बहुत गहरा चोट लगे गा।

प्रिंस मोहम्मद ने राष्ट्रपति रईसी को कॉल में बताया कि वह शनिवार से शुरू हमास-इसराइल संघर्ष को कम करने पर काम कर रहे हैं।बुधवार को हमास ने एक बंधक महिला और उस के दो बच्चे को छोड़ दिया है जिस का विडियो Aljazeera तथा France 24 TV ने दिखाया था।

इसी बीच जुमेरात को अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन जेरूसलम पहुँच कर नेतनयाहु से मुलाक़ात किया है और शुक्रवार को वह क़तर जाकर हमास के लोगों से 15 अमेरिकी नागरिकों के रिहाई की बात करे गें जिस को हमास के लोग बंधक बना कर ग़ाज़ा ले गये हैं।

क़तर के बाद ब्लिंकन सऊदी अरब, यूएई तथा मिस्र की यात्रा करे गें ताकि यह लड़ाई भविष्य में शांति का रूप ले ले।

सब लोग दुआ किजये कि यह 75 साल का संघर्ष शांतिपूर्वक तरीक़े से ख़त्म हो जाये और दुनिया मे मार-काट का सिलसिला बंद हो।