शी जिंपिंग के चीन के राष्ट्रपति बनते चीन दुनिया मे हर क्षेत्र मे महाशक्ति बन कर उभर गया, यहॉ तक के 2014 के बाद अमेरिका के हौलीवूड के बराबर हो गया (देखे नीचे ग्राफ)

2014-15 से चीन के सिनेमा से रेवेन्यू (revenue) बढना शुरू हुआ और अमेरिका का गिरना शुरू हुआ। पिछले 15 साल मे चीन का बौक्स आफिस मनी कलेक्शन (Box-office revenue collection) 35 गुणा बढ कर $9.7 billion हो गया जब के अमेरिका का $11.1 billion ही रहा। कोरोना के महामारी से चीन और अमेरिका का रेवेन्यू गिर कर $4 billion हो गया, जो अभी और गिरे गा।

अमेरिका का सब से बडा फिल्म स्टूडियो Disney ने चीन मे सब से बडा स्टूडियो बना लिया।अब चीन के थीम पर फिल्म बन रही है। 4 सितंबर को चीन के एक लडकी Hua Mulan पर पॉच साल से बन रही “मूलान (Mulan)” फिल्म दुनिया भर मे रिलिज़ हो रही है। दूनिया के फिल्म जगत को यक़ीन है कि कोरोना के बाद चीन की फिल्म इंडस्ट्री दुनिया की सब से बडी फिल्म इंडस्ट्री होगी और हौलीवूड बौना हो जाये गा।

अब आईये भारत जहॉ आजादी के बाद कलकत्ता की फिल्म इंडस्ट्री विभाजन के कारण ख़त्म हो गया और लाहौर से फिल्म जगत उढ कर बम्बई आ गया। ज्यादा तर लोग उर्दू जान्ने वाले थे। सम्पूर्णानन्द ने यूपी मे उर्दू जबान स्कूल कालेज मे ख़त्म कर दिया। हिन्दी फिल्म मे एक भजन और हेलन का डॉंस (Dance) अनिवार्य कर दिया गया। संघीतकारो की उसी वक्त से कोशीश रही फिल्म को “हिन्दुत्वा” बनाने का। दिलीप कुमार के बाद संजीव कुमार, राजेश खन्ना और नासीरउद्दीन शाह पैदा हो गये। मगर बदक़िस्मती से “तीन खान” पैदा हो गया जो 20 साल से लाखो लोगो को रोज़ी रोटी देता रहा।

फिर 2014 मे गुजरात मॉडल सत्ता मे आया और “तीन खान” को खुलेआम निचे देखाना शुरू हुआ, यह लोग किनारे हो गये। हिन्दुत्वा ऐसा सर चढ़ कर नाचा की फिल्म रिलिज होने के पहले “कर्णी सेना” बन्ने लगा। सुशांत के मरने पर ऐसा मातम हो रहा है कि जैसे गुरू दत्त मर गये।

ऑसू बचा कर रखो बराक-ट्र्म्प ने चीन मे दुनिया का सब से बडा Disney Studio खोला है, भारत मे नही।गुजरात मॉडल ने बौलीवूड को लद्दाक-गलवान कर दिया।