Facebook Post of 14 April 2021

1960 के दश्क मे बनी कपडा और रिफायनरी की कम्पनी रिलायन्स के शेयर होलडर और क़र्ज़दार लोगो ने अप्रील मे वोट दे कर इस कम्पनी को दो हिस्सा मे बाटने को स्वीकृति दे दिया।यह सब चमत्कार है प्रिंस सलमान के “तेल है तो तिलक है” का।

अब रिलायन्स कम्पनी मे कपडा, गैस-तेल का शाखा (KG-D6), रिटेल और जिव रहे गा और O2C कम्पनी मे दुनिया का सब से बडा जामनगर रिफायनरी होगा और पेट्रोकेमिकल्स तथा पेट्रोल पम्प हो गा।O2C $25 billion का लोन रिलायन्स को देगा और यह $25 बिलियन मुकेश अंबानी अपना 22% शेयर सऊदी अरब के अरामको को बेचे गें।मगर O2C के चैयरमैन मुकेश ही रहे गे क्यकि उन का शेयर 27% रहे गा।

लोगो को याद हो गा प्रिंस सलमान 2019 के फरवरी मे भारत आये थे तो मुकेश ने यह सौदा RIL के तरफ से किया था मगर प्रिंस ने 15-20 billion निवेश नही किया क्योकि वह सिर्फ रिफाईनरी और पेट्रोकेमिकल्स मे निवेश कर अरामको के तेल की मोनोपौली एशिया मे करना चाहते हैं।

प्रिंस को जिव,रिटेल या कपडा से कोई इंटेरेस्ट नही है, झक मार कर मुकेश को जिव और रिटेल दूसरे को बेचना पडा और रिफायनरी बिज़नेस बचाने के लिये कम्पनी को तोड़ना पडा।

कम्पनी का दो फाड मे टूटना सितंबर तक सरकारी और दूसरे मंज़ूरी के बाद हो गा। फिर देखना होगा RIL के शेयर होल्डर को कितने Ratio मे O2C का शेयर मिलता है और शेयर का valuation stock exchange मे क्या होता है।

यह तो तय है O2C के शेयर का दाम कम हो गा और अरामको को कम दाम मे ज्यादा शेयर मिले गा और अगले बीस (20) साल तक O2C (Oil to Chemicals) कम्पनी केवल सऊदी अरब (अरामको) का तेल रिफाईन करे गी और बेचे गा।

दो साल पहले शाह सलमान जब मलेशिया और इंडोनेशिया गये थे तो वहॉ दो बडी रिफायनरी खरीदा है।प्रिंस सलमान पाकिस्तान के गवादर मे $10 billion का रिफायनरी बना रहे हैं।चीन के रिफायनरी मे भी सऊदी अरब पैसा लगाये हुआ है।