Post of 1st September 2021
अमेरिका और यूरोप के नेता और जनता राष्ट्रपति बाईडेन से अफगान से बेईज्जत होकर फौज और राजदूत को रात के अंधेरे मे भाग कर कतर जाने पर त्यागपत्र मॉग रहे हैं।अमेरिकन दूतावास ने अफगानिस्तान मे सारा काग़ज़ और कमपूटर जला कर दूतावास मे ताला बंद कर दिया है और अब वह कतर से काम करें गें।
वैटनाम के बाद अमेरिका की दो सौ साल के इतिहास मे अफगानिस्तान मे $2.8 trillion खर्च कर अंधेरे मे भागना एक ऐतिहासिक शर्मनाक शिकस्त है।कल बाईडेन ने कहा है कि वह अब अपने विदेशनीति मे द्वितीय विश्व के बाद 75 साल बाद बदलाव लाये गा और अब वह दुनिया की #चौकिदारी नही करे गा और न किसी देश मे किसी शासक को सत्ता से मार कर हटाये गा, यानि अब अरब स्प्रिंग (ग्रेटर मिडिल इस्ट या अफ्रिका) नही करे गा।
दुनिया का लिबरल मिडिया (Liberal Media) और संघी मिडिया सब लिख रहा है “It is total collapse of Europe & US intelligence, army and foreign policy in Afghanistan. It is shameful and not repairable in decades”
अफगानिस्तान मे भारत के इतिहास मे पहली बार भारत के दूतावास के लोग 15 अगस्त के पहले दूतावास मे ताला लगा कर भाग आये थे जो बाद मे तालेबान ने ताला तोड़ कर काग़ज पत्तर देख लिया।अफगानी लोग से तो हम लोगो को मोग़ल बादशाह ज़हीरउद्दीन बाबर के समय से “बेटी-रोटी” का रिश्ता है मगर आठ साल मे संघीतकार सरकार मे एसा क्या हो गया कि वहॉ से ताला लगा कर भागना पडा।
डा० मोहन जी और उन की टीम ने दस साल से चीन और अमेरिका का तुष्टीकरण कर विदेशनीति को बदलना चाहा मगर चीन गलवान और नौरथ इस्ट मे तांडव करने लगा और अमेरिका ने चौकीदारी से इंकार कर दिया।अब क्वाड (Quad) की चौकीदारी कौन करे गा?
डा० मोहन जी और उन की टीम ने देश के अर्थव्यवस्था, बैंक, स्वास्थ, समाज, विदेशनीति सब को बरबाद कर दिया।अब दो दश्क लगे गा सब को ठीक करने मे मगर मेरा मानना है कि तब तक एशिया और अफ्रिका के देश बहुत तरक्की कर जाये गा। अत: मोहन जी से विनम्र निवेदन है कि आप त्यागपत्र दे कर कहीं चले जायें क्योकि इस ऐतिहासिक बर्बादी के लांक्षण को आप बर्दाश्त नही कर पायें गें।
(#नोट: नीचे मिस्र के प्राचीन सभ्यता के भगवान अनूबिस (God Anubis) हाथ से पहाड उठाये कहीं जाते हुऐ देखें)
—————-
Some comments on the Post:
Mohammed Seemab Zaman इस पोस्ट पर सोंच समझ कर कौमेंट किजये गा किसी के भावना को आहत नही किजये गा।
Kamal Siddiqui एक और शानदार पोस्ट सरये सब जो भी हो रहा है उसका सारा श्रेय ट्रंप को जाता है, जिसने अमेरिका का दूसरे देशों में आतंक फैलाना ख़त्म कर दिया और सुपर पॉवर की धज्जियां उड़ गई। अब ये बयान दे रहे हैं कि अब अमेरिका किसी की चौकीदारी नहीं करेगा।मिस यू ट्रंप Allah is a big planer