Post of 11th September 2023

नौ साल से हम अपने बहुसंखयक समाज को हर तरह से लिखते और समझाते आये हैं कि 350 अरब परिवार के पास दुनिया की दो तेहाई सम्पत्ति है और अभी मिडिल ईस्ट तेल और गैस के बढे दाम से $3.5 trillion कैश लिए दुनिया के देशो निवेश करने के लिए को ढूँढ रहा है मगर हमारे सौ साल की संघ की सरकार ओबामा, ट्र्म्प, यूरोप और चीन का तुषटिकरण कर रहे थे कि यह लोग हम को विश्वगुरू बना दे गा।

पिछले सप्ताह The Guardian, London ने लिखा है कि दुनिया घूमने और घर मे क्रोध पैदा करने से, या G20 के निमंत्रण मे “भारत” लिख कर घर मे लोगो को बेवक़ूफ़ बनाया जा सकता है मगर विदेश मे नहीं। गार्डियन अखबार लिखता है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सूनाक ने भारतीय प्रधानमंत्री से मिलने के पहले कहा है कि “Trade deal with India is not guaranteed.”

फरवरी 2019 के बाद, आज फिर भारत के संघ की सरकार सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से 47 द्विपक्षीय समझौता (Memorandum of Understandings, MoU) पर हस्ताक्षर किया है।

फरवरी 2019 का Reliance Industries का समझौता या भारतीय पब्लिक सेक्टर के साथ रिफाईनरी या दूसरा कोई समझौता सफल नही हुआ जबकि सऊदी अरब ने चीन, मलेशिया, इंडोनेशिया मे रिफाईनरी लगा दिया।

देखना यह है कि इस बार का यह 47 समझौता भी कहीं तेजस्वी सूर्या या नुपूर शर्मा के गंदी सोंच का शिकार न हो जाये क्योकि चीन तुष्टीकरण के बाद भी विस्तारवादी हो गया।

#नोट: हम सुबह से भारत का सऊदी अरब का तुष्टीकरण देख कर बहुत ग़ुस्सा मे हैं जिस कारण “सनातन विदेश नीति” और “सनातन अर्थव्यवस्था” शब्द लिख रहे हैं। गौर किया होगा हम कभी इस तरह का शब्द इस्तमाल नही करते हैं।
========
Some of the Comments on Post

Mohammed Seemab Zaman प्रधानमंत्री ने आज कहा है कि “हमारे और सऊदी अरब के संबंधों मे नये और आधुनिक आयाम जुड रहे हैं। भारत के लिए हमारे सऊदी अरब सब से महत्वपूर्ण स्ट्रेजिक पार्टनर मे से एक है, हमारा आर्थिक सहयोग पूरे क्षेत्र की शांति के लिए महत्वपूर्ण है, His Royal Highness के साथ बैठक मे हमारी क़रीबी सझेदारी को Best level पर ले जाने के लिए कई चीज़ों की पहचान की गई है। आज की हमारी बैठक से हमारे संबंधों को एक नई उर्जा और एक नई दिशा मिले गी और हमें मिल कर मानवता के लिए काम करने की पडेडना मिले गी। कल हम ने मिल कर भारत पक्षिम एशिया के बीच एक कोरिडोर की बात की है………”

Faisal Mohammad Ali कहेंगे अपनी शर्तों पर लेंगे निवेश

  • Mohammed Seemab Zaman मनमोहन सिंह के वक्त मे UAE ने वादा किया वह एक पैसा निवेश नही हुआ, 2015 मे UAE ने जो इस सरकार के साथ वादा किया वह अब तक नही आया, MBS ने 2019 मे वादा किया वह अब तक नही आया। यह कौन सा अपनी शर्त रखें गें?कल बाईडेन ने वायटनाम मे Chips factory मे निवेश का एलान किया मगर भारत मे नही किया।

May be an image of 2 people and text that says "Saudi crown prince: Kingdom working to implement an economic corridor with India"