Post of 18 and 20 November 2022

G20 के बाली सम्मेलन के बाद सऊदी शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान दो दिन के यात्रा पर साऊथ कोरिया कल गये। उन के साथ सऊदी अरब के बहुत से उद्योगपति भी कोरिया गये। सऊदी शहज़ादा सलमान और साऊथ कोरिया ने 20 योजनाओं पर $30 billion के निवेश पर हस्ताक्षर किया।

#सब से बडा निवेश का समझौता कोरिया की तेल कम्पनी S-Oil Corp के साथ हुआ।सऊदी अरब $7 billion का निवेश Ulsan पेट्रोकेमिकल्स मे कोरिया मे करे गा।कोरिया के S-Oil मे सऊदी अरब की तेल कम्पनी Aramco पहले से एक बडा शेयर धारक है।

#Korean Electric Power Corp (KEPCO) सऊदी अरब मे $6.5 billion मे बन रहे ग्रीन हाईड्रोजन तथा अमूनिया बनाने का कारख़ाना लगाये गा और अगले 20 साल तक उस कारख़ाना को चलाये गा।

#अब तक साऊथ कोरिया सऊदी अरब मे 132 प्रोजेक्ट मे $3.66 billion निवेश कर चूका है।पिछले पॉच साल मे $12.5 billion का दोनो देशो ने ट्रेड किया है।

कोरिया की आबादी 5 करोड है और अर्थव्यवस्था $1.8 trillion की है जबकि सऊदी अरब की कुल आबादी तकरीबन 2 करोड है अर्थव्यवस्था $1 trillion है।

#नोट: पिछले एक साल मे तेल के बढे दाम से गल्फ़ देशो (GCC) के आय मे $400 billion अतिरिक्त बढ़ोडतरी हुई है।गल्फ़ देश इन पैसों को एशिया मे चीन, साऊथ कोरिया, जापान, इंडोनेशिया, दुबई, ओमान, मिस्र, तुर्किया आदि देशो मे निवेश कर रहे हैं और भविष्य मे करें गें।
===================

PRINCE MOHAMMED BIN SALMAN WAS SPECIAL GUEST AT ASIAN-PACIFIC SUMMIT (#APEC) IN THAILAND

सऊदी अरब के शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान बैंकॉक मे हुए APEC सम्मलेन मे वशिष्ठ मेहमान थे।एपेक दक्षिण-पूरब के देशो तथा पैसेफिक देशो का एक व्यापारिक समूह है जिस की स्थापना 1989 मे हुई और इस का मुख्यालय तथा सेक्रेटेरीएट सिंगापूर मे है।इस मे अमेरिका, चीन, न्यूजिलैंड, ओसट्रेलिया भी सदस्य हैं (भारत इस का सदस्य नही है)।

सऊदी अरब के प्रिंस सलमान G20 के कानफेरेन्स के बाद दो दिन के यात्रा पर साऊथ कोरिया गये और वहॉ से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक गये।आज वापसी मे प्रिंस सलमान FIFA 2022 खेल के उद्धाटन समारोह मे भाग लेने क़तर गये हैं।

सऊदी प्रिंस की थाईलैंड की यात्रा का यह पोस्ट एक महत्वपूर्ण पोस्ट है क्योकि तीस (30) साल बाद सऊदी अरब ने थाईलैंड के नये राजा के बहुत कोशिश और खोशामद के बाद फिर रिश्ता बनाया है।इस APEC सम्मेलन के बहाने थाईलैंड ने सऊदी अरब से निवेश के कई MOU हस्ताक्षर किये हैं और अब दुनिया के सब से बडे लेबर मार्केट मे थाईलैंड के लोग भी रोज़ी रोटी कमाने जायें गें।

1990 तक साऊथ कोरिया और थाईलैंड के लोग बडी तादाद मे सऊदी अरब मे लेबर का काम करने जाते थे।वहॉ यह लोग अमेरिकन कम्पनी मे काम करते थे और रोड, एयरपोर्ट बनाने मे बहुत योगदान दिया।सूनते हैं कि जब सऊदी अरब को पता चला कि कोरिया वाले तबुक शहर के सब कुत्ता बिल्ली को खा गये तो उन को विजा देना बंद कर दिया।

सूनते हैं और पढा है कि थाईलैंड के लोग सऊदी अरब के शाही महल मे भी काम करते थे।मगर दो आदमी ने किसी महल मे मलका का सोना-ज़ेवर चोरी कर थाईलैंड भाग गये और थाईलैंड के उस समय के राजा भूमीबोल ने चोरों को वापस करने से इंकार किया और कहा कि सऊदी अरब थाई लेबर पर गलत इलजाम लगाया है।फिर सऊदी अरब ने थाईलैंड की एम्बैसी रेयाद मे बंद कर दिया और 1990 के दशक से थाईलैंडी सऊदी अरब (मिडिल ईस्ट) मे बैन हो गये। थाईलैंड के नये राजा के कारण पिछले साल से फिर रिश्ता हमवार हुआ है।
===============
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman हम तो खास कर इस तरह की खबर पोस्ट करते हैं ताकि 130 करोड आबादी वाले मूल्क मे किसी के दिमाग मे तो यह सब आये कि भारत मे क्या हो रहा? और विदेश मे क्या हो रहा है? किसी बुद्धिजीवि को कोई एहसास ही नही है कि देश कहॉ जा रहा है? सब गाय-गोबर, चुनाव मे मस्त है।

  • Abdul Bari, Mohammed Seemab Zaman सर अभी तो सभी को गुडी गुडी लग रहा है लेकिन इसका खामियाजा हमारी आने वाली नस्लो को उठाना पड़ेगा ।

Sajid Aftab सभी देश आपस में एक दुसरे से बेहतर संबंध बना कर ट्रैड कर रहे हैं, लेकिन हमारे साहब अकेले रह गये और साथ ही हमें भी बेसहारा कर दिया, चीन को लाल आंखें दिखाने के बजाय लाल कुर्ता दिखा आये G20 में।

  • Mohammed Seemab Zaman देख लिजए वह अपने यहॉ $7 billion का फैक्टरी लगवा रहा है ताकि कोरियन लोगो को रोज़गार मिले, मगर यहॉ 12 आदमी के पिछे पड कर 88 आदमी को बरबाद करने पर सारा समय टीवी पर लात-जूता होता रहता है। कभी भारतीय टीवी पर यह सब खबर देखा है?दिन रात चुनाव मे कुत्ता खस्सी करते टीवी और अखबार भरा पडा रहता है। समझ मे नही आता है कि कैसा समाज बना कर रख दिया है।

Ansar Ahmad Sir, Aramco की 2 ट्रिलियन से ज्यादा है सऊदी की 1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था दोनों को जोड़कर देखा जाएगा या अलग अलग दर्शाया जाएगा ?

  • Mohammed Seemab Zaman हॉ, दोनों को अलग अलग देखये। अरामको एक कम्पनी है। वैसे तो उन के Minerals का भी कहा जाता है valuation $1 trillion से ज्यादा है।

Jamshed Jamshed MBS का विज़न और स्ट्रेटेजी दुनिया, वक़्त और हालात की बारीक समझ ज़ाहिर कर रही है…जबकि लोकल MBS( MB-जानवरो के डॉक्टर का नाम और S-संघी) को गाय गोबर के अलावा कुछ समझ आ ही नहीं सकता…
आप सही कहते हैं कि सौ साल की सोच सब कुछ खा गई…