Post of 15 January 2023

दुनिया की सब से बड़ी तेल प्रोसेसिंग यूनिट सऊदी अरब के अबकैक (Abqaiq) में है, जो फ़ारस की खाड़ी के तट से 25 मील दूरी पर स्थित है।

सऊदी अरब को इस बात की चिंता नहीं है कि दुनिया मे तेल युग अंत की ओर है क्योंकि सऊदी अरब अबकैक मे प्रति दिन 7 million बैरल तेल प्रोसेस कर सकता है।

2021 में, सऊदी अरामको (Aramco) के पास 864 पेटेंट (Patents) था, जो दूसरे अंतरराष्ट्रीय तेल कंपनी की तुलना में दो से तीन गुना अधिक पेटेंट है।

सऊदी अरब के तेल की लागत दुनिया में सब से कम है और अब उनके पास सबसे कम उत्सर्जन (emissions) है।मई 2022 में, तेल की कीमतों में तेजी के समय अरामको का बाजार पूंजीकरण (Market Capitalisation) $2.43 trillion तक हो गया था। सऊदी अरब इस योजना पर काम कर रहा है कि 2050 तक अरामको दुनिया का सबसे बड़ा कच्चा तेल उत्पादक कंपनी हो जाये।

2020 में, अरामको ने “ब्लू अमोनिया” के रूप में Japan को “हाइड्रोजन” (Hydrogen) की दुनिया की पहली खेप का उत्पादन कर भेजा है।अरामको तेल के प्रोसेसिंग के दौरान उत्पन्न CO₂ को कैप्चर करते हुए, प्राकृतिक गैस से हाइड्रोजन का उत्पादन करता है।

अरामको का 2030 तक 11 million tonnes प्रति वर्ष तथाकथित ब्लू अमोनिया का उत्पादन करने का लक्ष्य है।अरामको के दहरान (Dahran) मुख्यालय में एक फ्यूचरिस्टिक हाइड्रोजन पम्प स्टेशन है और हाइड्रोजन-संचालित बस है जो महत्वपूर्ण विज़िटर्स को लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

#नोट: सऊदी अरब के उर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुल अज़ीज़ बिन सलमान ने घोषणा किया है कि न्यूक्लियर उर्जा के रिएक्टर में वह अपने देश के यूरेनियम का उपयोग करे गा और वह अपने देश मे ही yellowcake, enriched uranium, nuclear fuel का उत्पादन करें गें और विदेश में निर्यात भी करें गें।इस तरह से सऊदी अरब तेल, हाइड्रोजन तथा यूरेनियम के उत्पादन और निर्यात में विश्वगुरु (global leader) बन्ने की योजना पर काम कर रहा है।
================
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman कुछ लोग कहते हैं कि सऊदी अरब कुछ नही किया, उन की ऑख खोलने के लिए Aramco का 864 patents काफी होगा। हम यहॉ लोगो को बताते चलें कि “Blue Ammonia” और Carbon captured “Blue Hydrogen” भी अरामको का पेटेंट है। Production और processing मे अरामको दुनिया का विश्वगुरू है।

  • Parwez Ali Saifi, Mohammed Seemab Zaman सर कुछ लोग अपने यहां के बोल रहे थे ku रोनाल्डो पे पैसा बर्बाद कर रहा हैं सऊदी ।लेकिन उनको ये नही पता हैं की वो फुटबॉल के लिए नही अपना देश का प्रोमेशन के लिए पैसा दिया hian।सऊदी के दुनिया का टॉप फुटबॉलर 19 को मैच खेलने वाले हैं। Unlog के नाम से देखिए गल्फ वाले अपना कैसा bussines बढ़ा रहे hian।आप इसे अच्छा से स्टडी किए होंगे ispe पोस्ट कीजिएगा ।

Anwar Hussain सर जी वह हर तरह से आत्मनिर्भर बनने की कोशिश में है और सफल भी है पर यहां लोग ख्वाब देख रहे हैं

  • Mohammed Seemab Zaman यहॉ के ही वजह से वह अब सब अपने यहॉ करने लगे हैं। पहले तो सब भारत की ओर देखते थे। बहुत कम लोगो को मालूम होगा कि Aramco ने 25 साल पहले अपना Research Centre गुजरात मे खोला था और लोगो को बहुत salary दे दे कर रखा था ताकि quality research हो मगर वह बहाली मे घपला तथा राजनीति कर सब को बर्बाद कर दिया। आखिर मे अरामको ने 2006 के बाद बंद कर दिया।

Kamil Khan मेरी नज़र में saudi का सब से प्लस पाइंट उसका तेल निकालने का खर्च दूसरे देशों से कम होना, इसी वजह से भविष्य में जब तेल की खपत बहुत कम हो जायेगी और तेल सस्ता हो जायेगा उस समय भी तेल बेच कर saudi अरब फायेदे में होगा, बाकी जो saudi कर रहा है वो अमीर से और अमीर होने के लिए कर रहा है.

Kamal Siddiqui बेहतरीन जानकारी वाला पोस्ट सर. लोग तो बहुत कुछ बोलते हैं सऊदी के बारे में अब शायद जानकारी हो गई हो। रही बात विश्व गुरु बनने की तो सऊदी दूसरे नम्बर पर आयेगा क्योंकि प्रथम विश्व गुरु हम हैं।

  • Mohammed Seemab Zaman सही कहा प्राचीन काल से प्रथम विश्वगुरू तो हम ही हैं। एक हजार साल से आक्रमणकारीयो की वजह कर यह खेताब छीन गया था। अब अमृत काल मे फिर आ गया।

Jamshed Jamshed यूट्यूब, हिंदी मीडिया प्लेटफ़ॉर्मस, और महान व्हाट्सएप्प रिसर्च सेंटर पर तो एक ही विश्व गुरु है. दुनिया को इतिहास बनाने दीजिए…हम नाम बदलकर और कहानियों में सिरमौर बनते रहेंगे. बहुत शानदार पोस्ट.