Post of 8 December 2023
Financial Times, London ने आज यह खबर छापी है कि ब्रिटेन के अधिकारियों के अनुसार, सऊदी अरब ने मोहम्मद बिन सलमान की 3 दिसम्बर 2023 की लंदन यात्रा को स्थगित कर दिया क्योंकि 6 दिसम्बर को पुतिन रेयाद आ रहे थे।
अख़बार का कहना है एक साल से ब्रिटेन और सऊदी अरब के अधिकारी क्राउन प्रिंस एमबीएस की लंदन यात्रा का योजना बना रहे थे और इस साल के आख़िर मे 3 दिसम्बर की तारीख़ की चर्चा थी मगर अचानक सऊदी अरब ने पुटिन जिन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिमनल कोर्ट (ICC) का वारंट है, उन की मेज़बानी के लिए लंदन यात्रा स्थगित कर दिया।
सूनाक जब से इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बने है, दो बार सऊदी अरब के क्राऊन प्रिंस एमबीएस को लंदन आने की दावत दे चुके हैं।पिछले महीना रेयाद जाकर लंदन आने की दावत दिया था मगर एमबीएस ने अब तक लंदन की यात्रा नहीं किया।
आज से कुछ साल पहले किसी ने नही सोंचा होगा कि मिडिल ईस्ट के शासक यूरोप या लंदन की यात्रा को स्थगित कर वहॉ के शासकों का “अपमान” (Snub) करें गें।
“इसराइल-प्रतिरोधी ताक़तो” और “यूक्रेन-रूस” की लड़ाई ने नये विश्व ऑडर के बदलने मे उत्प्रेरक (Catalyst) का काम किया है।
#नोट:कल यूरोपीयन देशों मे पहली बार डेनमार्क ने क़ुरआन जलाने या फाड़ने के खिलाफ क़ानून बनाया है और उस को अपराध घोषित कर दो साल की सज़ा और जुर्माना का कानून बना दिया है।
=============
Some comments on the Post
Mohammed Seemab Zaman कल ईरान के राष्ट्रपति रईसी मॉस्को में थे जहॉ पुटिन ने यूक्रेन लड़ाई में ईरानी ड्रोन Kamikaze दे कर रूस का सहयोग करने पर शुक्रिया अदा किया।
अमेरिका के Senate ने कल यूक्रेन को आर्थिक सहायता देने से इंकार कर दिया है क्योंकि इस बदली दुनिया में अमेरिका या दक्षिणी शक्तियॉ यूक्रेन को यूरोप में दूसरा इसराइल नहीं बन्ने दें गें। अब तक यूक्रेन मे 6 लाख लोग मारे गये हैं जबकि ग़ज़ा मे 16000 लोग मारे गये हैं।
कुछ दिन और सब्र किजये और दुआ किजये के दुनिया में मार-काट का सिलसिला बंद हो और 100-200 साल सुख शांति रहे।