Post of 12 May 2023

फाइनेंशियल टाइम्स, लंदन ने दो दिन पहले यह खबर छापी है कि सऊदी अरब जिस की अपनी आबादी 1.5 करोड है वह अंतरराष्ट्रीय अंग्रेज़ी टीवी चैनल शुरू करने की बात कर रहा है।

सऊदी अरब के “The Saudi Research and Media Group (SRMG)” जिस की स्थापना 1963 मे हुई थी, उस ने एक Consultancy Firm को भव्य अंतरराष्ट्रीय अंग्रेज़ी चैनल खोलने के लिए शोध कर सुझाव देने के लिए कहा है ताकि इस New World Order मे सऊदी अरब अपनी पहचान दुनिया मे बना सके।

SRMG को शाह सलमान की कम्पनी कही जाती है मगर वह इस के शेयर धारक या अध्यक्ष नही हैं।SRMG ने 1963 मे सब से पहले मदीना मे प्रिंटिंग प्रेस खोला जो आज दुनिया का सब से बडा पब्लिशिंग हाऊस है।

अभी SRMG मीडिया ग्रुप Asharq Al-Awsat, Arab News, Hia Magazine तथा दर्जनों अखबार और पत्रिका छापती और मार्केटिंग करती है।

अभी अल जज़ीरा अरबी, इंग्लिश मे दुनिया का सब से बडा टीवी चैनल है।दूसरा फ्रांस का सरकारी चैनल France 24 तथा इंगलैड का BBC है जिस के न्यूज को दुनिया देखती और विश्वास करती है।तुर्की का TRT समूह अभी छोटा है।

सऊदी अरब का यह अंग्रेज़ी चैनल अगर खुलता है तो उमीद है कि चंद वर्षो मे यह Al Jazeera, BBC और CNN को टक्कर दे गा।

#नोट: हम बहुत वर्षो से लिख रहे हैं कि लडके अंग्रेज़ी पढना-लिखना सिखें और साथ मे अरबी या तुर्की ज़बान भी सिखें।दुनिया मे नौकरी बहुत है मगर अच्छे पढे लिखे जानकार पत्रकार, अर्थशास्त्री या प्रोफ़ेशनल्स के लिए जो अरबी, अंग्रेजी या तुर्की जबान जानते हों।

=======================
Some comments on the post

Mohammed Seemab Zaman दुनिया बदल रही है, पढिये-पढिये और नौकरी की चिंता नही किजये।हम को नही लगता है कि सऊदी अरब को अपने अंग्रेजी चैनल के लिए आदमी दुनिया मे मिल पाये गा,क्योकि अभी अच्छे अंग्रेज़ी पत्रकार या न्यूज एंकर की दुनिया मे बहुत कमी है। हर चैनल पर बूढ्ढा बूढ्ढा लोग ही बचा है, औरते काम के प्रेशर से नौकरी छोड रही हैं।

May be an image of 1 person and text that says "King Salman, the Gulf state's monarch, has been linked to the Saudi Research and Media Group, which was chaired by his sons until 2014 Balkis Press/ABACA via Reuters"