FB Post of 17 August 2023

इस सप्ताह दी एकोनोमिस्ट, लंदन ने सऊदी अरब के वैश्विक खेलों में बड़े पैमाने पर इंट्री पर कवर पेज “तमाशा बनाना” (Kicking up the storm) देकर कर अंदर लेख लिखा है।

इस साल सऊदी अरब तेल निर्यात से $166 billion तथा PIF के $700 billion के पैसा से अपने अर्थव्यवस्था के नये क्षेत्र की तालाश में बड़े पैमाने पर वैश्विक खेल में पैसा लगा रहा है ताकि भविष्य में उस की GDP में खेल का बड़ा योगदान हो।

2021 में सऊदी लोगों ने $391 million मे इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) की एक टीम Newcastle United को ख़रीदा।Golf में, अमेरिका की PGA Tour और यूरोप के DP World Tour का सऊदी गोल्फ टूर्नामेंट LIV Golf के साथ विलय कराया, जिस को डोनाल्ड ट्रम्प ने “सुंदर और ग्लैमरस सौदा” (beautiful and glamorous deal) कहा।

सऊदी अरब जेद्दह मे एक नए Formula 1 Grand Prix की मेजबानी कर रहा है और राजधानी रियाद के पास एक ट्रैक का निर्माण कर रहा है। 2030 में विश्व फुटबॉल कप (FIFA) की मेजबानी के लिए बोली लगाने वाला है।

*एकोनोमिस्ट ने वैश्विक खेलों मे अमेरिका के अर्थव्यवस्था मे फुटबॉल, बेसबॉल और बास्केटबॉल मे $40 billion के रेवेन्यू (Revenues) के ग्राफ़ को दिखाया है।चौथे स्थान पर 2022 मे इंग्लैंड के इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) का सालाना रेवेन्यू $7 billion से अधिक बताया है।

*दुनिया में फुटबॉल का टेलिविज़न रेवेन्यू (Media rights) सब से ज़्यादा है जो $20 billion से अधिक है जबकि भारत मे 140 करोड़ के क्रिकेट प्रेमी का क्रिकेट का मीडिया रेवेन्यू दुनिया के Ice Hockey से भी कम है।

#नोट: सऊदी लोगों ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के Newcastle United को ख़रीदा, अबूधाबी के प्रिंस मैनचेस्टर सिटी के मालिक हैं और खबर है कि क़तर मैनचेस्टर यूनाइटेड को £7.2 billion में ख़रीद रहा है।फ़्रांस का मशहूर फुटबॉल कल्ब Paris St Germain (PSG) के मालिक क़तर के प्रिंस हैं।
==============
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman 2015 के बाद एशिया बहुत तेज़ी से बदल रहा है, ख़ास कर मीडिल ईस्ट तथा अफ्रिका के देशों मे बहुत बड़ा परिवर्तन हो रहा है। यूएई अपने Sovereign Funds से $140 billion में अगले पॉच साल में यूरोप, अमेरिका की तेल, कैमिकल्स तथा चिप्स बनाने वाली कम्पनी ख़रीदने का लक्ष्य बनाये हुआ है जिस के लिए दुनिया के Best Brain को उठा कर दुबई ले आया है।

मीडिल ईस्ट के तरक़्क़ी से अफ़्रीका के देश का भविष्य सौ साल के बाद उज्ज्वल हो जाये गा। दुबई की DP World अब Tanzania के 100 बंदरगाह को चलाये गा।

  • Mohammed Seemab Zaman इस पोस्ट को सिर्फ़ सऊदी के निगाह से नहीं देखये बल्कि यह देखये कि स्पोर्ट्स से देश की अर्थव्यवस्था और GDP को कितना रेवेन्यू मिलता है और लोगों के दिमाग़ और स्वास्थ्य का कितना विकास होता है।स्पोर्ट्स से एक Vibrant Society बनती है और आतंकवादी या दंगाई समाज नहीं बनता है, जो “दंगानवमी” या “हर हर दंगे” कर देश का GDP जलाता है।

Kamal Siddiqui सर आपकी पोस्ट का इंतजार रहता है।आपके वजह से इतनी मालूमात हासिल होता है, वर्ना गोदी मीडिया तो हमें भी भक्त बना देता।आपका शुक्रिया सर.
अब इसका मतलब सऊदी प्रिंस का महल और पलंग नहीं बिकेगा, Thank God.

  • Mohammed Seemab Zaman, Kamal Siddiqui साहेब, शुक्रिया। चार दिन पहले हम ने अपने बडे भाई को यह दो ग्राफ के बारे मे बताया तो वह यही बोले कि ” यहॉ की मीडिया तो इस तरह की खबर छापती ही नही है, जिस के वजह कर लोग के ज़हन मे सोंचने समझने की ताकत ख़त्म हो रही है”इस पोस्ट को स्पोर्ट्स के Point of view पर सोंचये तो देखये हम लोग क्रिकेट को ही खेल कर अपने को विश्वगुरू समझ रहे हैं जिस के 140 करोड आबादी का IPL का 5 साल का Media rights सिर्फ $6 billion है जबकि दूसरे खेलों का ग्राफ मे रक़म देखये।

Anil Kurvanshi Sir aapki post se hame duniya ki satik jankari milti hai

  • Mohammed Seemab Zaman, शुक्रिया। हम यही चाहते हैं कि लोग दुनिया देख कर देश का सोंचें और अपने बच्चो को यह सब बात बताये ताकि भारत का भविष्य उज्जवल हो।

Wasim Raza, Mohammed Seemab Zaman Neom city pe educate karte. Namumkin sa vision lag raha usne bhi zero carbon emission. Artificial environment and climate. Sci fiction movie ka concept lagta hai. Aap ispe educate karte.

  • Mohammed Seemab Zaman आप को पता है, AI chips दुनिया मे सब से ज्यादा सऊदी अरब और यूएई के विश्वविधालय ने खरीदा है। हम सोंचा था इस पर एक पोस्ट करने को मगर नही किया। यह सब चिप्स ताईवान मे बन रहा है।