20-12-2020 Post on FB

औक्टूबर 2019 मे राष्ट्रपति पुटिन के सऊदी अरब दौरा के बाद रूस और सऊदी दोनो देश space, finance & banking, science & communication technology, trade और transport मे आपसी सहयोग कर 2020-23 तक तीन गुना बढ़ाने का एगरीमेंट किया था।

कल के मिटिंग मे यह फैसला हुआ है कि मार्च मे रेयाद मे रूस-सऊदी जवाईंट कमीटी की बैठक होगी और दोनो मिल कर तेल बाज़ार को कंट्रोल करने और आपसी व्यापार को तीन साल मे तीन गुणा बढ़ाने पर 70 प्रोजेक्ट पर काम करे गें।

सऊदी अरब का तेल से ब्लू अमोनिया बना कर जापान को पहला खेप भेजना, अगले दस साल मे दुनिया के Energy sector में बहुत बडा बदलाव लाये गा।

———–

कल 40 कंटेनर वाली तुर्की-चीन की माल गाड़ी ट्रेन 12 दिन मे 8,693 km सफ़र कर Georgia, Azerbaijan, Caspian Sea, Kazakhstan होते हुए चीन के Xi’an शहर पहुँची। तुर्की ने यह ट्रेन चला कर दुनिया मे तुर्की के logistics का लोहा मनवा लिया। यह ट्रेन दो महीना बाद हर जगह से सामान लेकर फिर तुर्की वापिस आये गी।

———–

आज इंडोनेशिया मे जापान के सहयोग से 650 ऐकड मे $1.7 billion का बंदरगाह पाटीमबान (Patimban) शहर मे उद्धाटन हुआ।यह प्रोजेक्ट जापान ने 2017 मे शुरू किया जिस का पूरा कौस्ट $3.3 billion है जिस का दूसरा भाग 2027 मे पूरा होगा।जापान यहॉ कृषि, टूरिज़्म और मैन्यूफ़ैक्चरिंग (कार, एलेक्ट्रोनिक्स) का हब बनाये गा।

———–

अब हम को कोई बताये सात साल मे मोदी जी के बनारस मे विदेशियों को आरती कराने या हिन्दु-मुस्लिम, 370, तीन तिलाक़ से भारत माता को क्या मिला? जिस तेज़ी से दुनिया सात साल मे बदली मोदी जी को समझ मे नही आया और यह चुनाव ही लडते रहे।चीन गलवान मे आकर भारत के लीडरशीप को अगले दस साल के लिये कमज़ोर साबित कर दिया।