15-01-2021 Post on FB
सऊदी अरब के प्रिंस सलमान ने World Economic Forum (WEF) के एक मिटिंग मे कहा है कि अगले दस साल मे सऊदी अरब $6 ट्रीलियन की योजना देश मे शुरू करे गा, जिस मे आधा से ज्यादा इंफ़्रास्ट्रक्चर बनाने पर खर्च होगा। Red Sea के पास दो नया शहर बने गा। इस का 85% पैसा सऊदी अरब अपने Sovereign Funds से खर्च करे गा और बाकी पैसा $1 ट्रिलियन खाडी के देश या विदेशी लोग निवेश करे गे। पहले सऊदी अरब सौवरेन फँड का पैसा यूरोप, अमेरिका, चीन, जापान, रूस वगैरह मे निवेश करता था मगर अब नही करे गा।
सितंबर मे सऊदी अरब ने दुनिया मे पहली बार 40 टन ब्लू-अमूनिया का पहला खेप जापान को “क्लीन एनर्जी” ट्रबाईन द्वारा पैदा करने के लिये भेजा था। जापान ब्लू-अमूनिया के लिये जहाज़ और कार का इंजन तथा बिजली पैदा करने के लिये ट्रबाईन बना रहा है।
कल सऊदी के विदेश मंत्री रूस मे थे और लेवरोव ने भव्य स्वागत किया और खाडी के देशो मे सुरक्षा के लिये रूस की सहायता करने की बात की। बाईडेन के लिये मिडिल इस्ट मे अब मार-काट जारी रखना बहुत मोशकिल होगा।
————
दो दिन पहले यूऐई की तेल कम्पनी ADNOC ने जापान के साथ #हाईड्रोजन और #ब्लू-अमूनिया की आपूर्ति करने का समझौता किया है। यूऐई ने जापान को पूरे मिडिल इस्ट मे ब्लू अमूनिया का इंफ़्रास्ट्रक्चर तैयार करने को कहा है। विदेशी निवेश के लिये यूऐई ने इस कोरोना कालखंड मे अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इंगलैड, इसराईल, चीन, साऊथ कोरिया के आठ शहर मे नई आफिस खोला है।
अगले दस (10) साल मे खाडी देशो के तेल से बना हाईड्रोजन और ब्लू-अमूनिया दुनिया के energy sector को बदल दे गा जिस तरह से 1992 के Liquified petroleum gas (LPG/LNG) ने घर घर गैस पहुँचा दिया है और बस-औटो भी LNG पर चलने लगा।
————-
दो दिन पहले इजिप्ट ने जर्मनी के Siemens कम्पनी को $23 बिलियन का High Speed Train का कौंट्रेक्ट दिया है। रूस और स्पेन भी इजिप्ट के रेलवे के आघुनिकरण मे मद्द कर रहे हैं।
इजिप्ट ने हवाई जहाज़ के इंधन पर 15% सब्सिडी दिया है ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिले। इजिप्ट की अर्थव्यवस्था पर्यटक, सोयूज़ कनाल और तेल-गैस पर based है।