27 May 2022
डावोस मे एक ब्रैंड कम्पनी के सीईओ डेविड हेग ने कहा कि सऊदी अरब की तेल कम्पनी अरामको ब्रिटेन की सौ साल से ज्यादा पुरानी कम्पनी शेल और ब्रिटिश पेट्रोलियम (BP) को निगल जाये गी और खरीद ले गी।
अरामको का सालाना रेवेन्यू $359 billion है और यह दुनिया मे तेल की मार्केटिंग, इंवेस्टमेंट, सपौंसरशिप, या विज्ञापन मे सब से ज्यादा कामयाब है।शेल का सालाना रेवेन्यू $262 billion और BP का $164 billion है।
Shell कम्पनी ने इस साल $15 billion प्रोफ़िट कमाया है और ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋी सूनाक ने तेल और गैस कम्पनी पर 2025 तक tax 40% से बढा कर 65% कर दिया है। इस से वह £5 billion अधिक टैक्स प्राप्त करें गें और सब बिजली उपभोक्ता को £400-150 दें गें ताकि वह सुख चैन से रह सकें।
अभी जुलाई के लिए तेल दुनिया मे $115-117 प्रति बैरल के बीच बिक रहा है यानी तीन चार महीना तक तेल का दाम कम नही होने वाला है।सऊदी अरब ने कहा है तेल से जो windfall income $45 billion हुआ है वह सब सऊदी अरब मे निवेश हो गा, विदेश मे नही होगा।
कतर ने कहा है कि वह गैस के windfall income को $10 billion को UK मे और $6 billion स्पेन और जर्मनी मे निवेश अगले पॉच साल करे गा।
मेरा कहना है कि जिस तरह से 1973 मे अरब-इस्राईल लडाई से तेल का दाम बढ़ने से यूरोप-अमेरिका 15 साल पिछे हो गया, उसी तरह से यूक्रेन-रूस लडाई के कारण तेल और गैस का दाम बढ़ने से यूरोप-अमेरिका 20 साल पिछे हो जाये गा।