Post of 25 July 2023

“सऊदी अरब लोकतंत्र के बिना पूंजीवाद का दुनिया मे एक फलता-फूलता मिसाल बनता जा रहा है, जिस का असर दुनिया के हम सभी देशों पर पड़े गा।”

सऊदी अरब एक ऐसा देश है, जिसकी संपत्ति पिछले पाँच दशकों मे तेल के कारण बनी है और दुनिया मे निवेश का एक बहुत अहम स्रोत हो गया है।सऊदी अरब दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों और कॉर्पोरेट वर्ल्ड दोनों के लिए एक आदर्श बनता जा रहा है।

1960 में सऊदी अरब ने ईरान, इराक, कुवैत और वेनेज़ुएला के साथ मिल कर तेल निर्यात के लिए OPEC (ओपेक) संगठन बनाया।1973 में ओपेक ने अमेरिका और यूरोप के उन देशों को तेल का निर्यात बंद कर दिया जिन्होंने योम किप्पुर युद्ध के दौरान इज़राइल का समर्थन किया था और 1974 से तेल उत्पादक देशों कि दुनिया बदलनी शुरू हुई और आज यह अब “सऊदी शताब्दी” कहा जा रहा है।

तेल के पैसा से दुबई जो सिर्फ 35 Sq.Km की ज़मीन का एक टुकड़ा था विकास करना शुरू किया और आज विकास का अंतरराष्ट्रीय मॉडल बन गया। 2015 के बाद सऊदी अरब ने “दुबई मॉडल” अपनाया, ओपेक मे रूस को शामिल किया, ट्रम्प के चीन के खेलाफ व्यापार युद्ध मे भाग नहीं लिया और चीन, साऊथ कोरिया, मलेशिया और इंडोनेशिया में रिफ़ायनरी में निवेश किया।

2022 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ $30 billion के निवेश का समझौता किया, जिस में चीन में रिफ़ायनरी तथा $5.6 billion लक्ज़री कार HiPhi Brand के Electric Vehicle (EV) में निवेश किया।

सऊदी बजट एयरलाइन Flynas के लिए 120 Airbus और Riyadh Air के लिए 150 Boeing का ऑर्डर दिया, Asian Winter Games 2029 निओम (Neom) मे कराने तथा Expo 2030 विश्व मेला की मेज़बानी की योजना बनाई।

दुनिया की सब से बड़ी गोल्फ कम्पनी PGA Tour का सऊदी अरब के LIV Golf के साथ $2 billion मे विलय कराया।सऊदी अरब मे 1.5 लाख EV बनाने के लिए Lucid कम्पनी से $8 billion का समझौता किया।

दक्षिण कोरिया की Hyundai से पेट्रोकेमिकल प्लांट बनाने के लिए Aramco के साथ $5 billion का अनुबंध हासिल किया।Italian company से एक रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल विस्तार के लिए $2 billion का अनुबंध किया, फ़्रांस के Total-Energies के साथ $11 billion के एक नये पेट्रोकेमिकल प्लांट के अनुबंध पर हस्ताक्षर किया।

चीन की स्टील कम्पनी Baosteel ने सऊदी अरब मे अपना पहला विदेशी स्टील प्लांट स्थापित करने की योजना की घोषणा किया। ब्राजील की Nickel और Copper खनन कंपनी में 10% हिस्सादारी ख़रीदा।अमेरिकी BlackRock के साथ infrastructure में संयुक्त रूप से निवेश करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया।

पिछले हफ़्ता जापान, तुर्की तथा सेंट्रल एशिया के पॉच देशों (C5) के राष्ट्राध्यक्ष जद्दह मे विभिन्न योजना पर हस्ताक्षर कर गये हैं।

#नोट: दुनिया के बदले माहौल मे सऊदी अरब, दुबई, क़तर का चीन, सेंट्रल एशिया तथा अफ़्रीका के देशों मे बढ़ते प्रभाव पर नज़र रखिये गा।
=========
Some comments on the Post

Misbah Siddiki तरक्की !? हमें इस तरक्की से क्या लेना देना?? अदालतों के बेतरतीब फैसलों के दम पर मस्जिद हथियाने वाले धारा प्रवाही भाषण महानुभाव को अब तमाम मंदिरों का नेटवर्क बनाना है, बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा की शाही ईदगाह अभी कतार में हैं, और अदालतों में खड़ी न्याय की मूर्ति की आंखों पर काली पट्टी अभी भी बंधी हुई है।

  • Mohammed Seemab Zaman हमारे आदरणीय धारा प्रवाह तमाम मंदिरों का नेटवर्क बना कर भविष्य के लिये अपने संगठन को “आत्मनिर्भर” बना रहे हैं। भविष्य मे इन को किसी पार्टी या संस्था के पैसे की जरूरत नही होगी।

Shambhu Kumar
“हम कहाँ के दाना थे किस हुनर में यकता थे
बे-सबब हुआ ‘ग़ालिब’ दुश्मन आसमाँ अपना”

आपकी पोस्ट को ग़ालिब की क़ब्र तक पहुंचनी चाहिए, उनकी रूह को सकूं मिलेगा

  • Mohammed Seemab Zaman इस मे बहुत बात हम ने लिखा ही नही है। ब्लू अमोनिया, सोलर उर्जा, हाईड्रोजन की सब से बडी योजना वगैरह। तेल के बाद की अर्थव्यवस्था तैयार कर रहा है। सही कहा इस को गालिब की क़ब्र तक पहुँचनी चाहिये।