FB Post of 18 August 2023

कल ब्रिटेन के प्रघानमंत्री सूनाक ने सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को फोन कर ब्रिटेन आने की दूसरी बार दावत दिया है ताकि दोनो देशो के बीच आर्थिक संबंध कायम हो।

आशा है कि प्रिंस सलमान जल्द ही लंदन की सरकारी यात्रा करें गें और किंग चार्ल्स से भी उन की मुलाक़ात होगी।

ब्रिटेन का प्रेस सऊदी अरब मे मानवाधिकार के उल्लंघन तथा कशोजगी की हत्या की कड़ी निंदा करता है जिस के कारण पॉच साल से प्रिंस सलमान इंगलैड नही आये।प्रिंस सलमान महारानी के मरने तथा किंग चार्ल्स की ताजपोशी मे भी लंदन नही आये।

इस साल सऊदी अरब को तेल से $166 billion की आमदनी होनी है तथा $700 billion का सौवरेन फँड है जिस का निवेश सऊदी अरब को दुनिया मे करना है।मगर अब सऊदी अरब यूरोप या अमेरिका मे निवेश कुछ शर्त लगा कर करने को तैयार है।

सऊदी अरब अब ब्रिटेन-इटली-जापान के ग्लोबल कॉम्बैट एयर प्रोग्राम (Global Combat Air Programme) जो 2035 तक अत्यधिक उन्नत लडाकू जहाज़ बनाने की योजना पर काम कर रहा है, उस मे शामिल कर पूर्ण भागीदार बनाने की मॉग किया है।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्राल्य का कहना है कि वह सऊदी अरब को लडाकू जहाज़ कार्यक्रम मे एक प्रमुख भागीदार के रूप मे देखता है और जल्द ही इस को सुनिश्चित करे गा।जापान किसी चौथे देश के भागीदार बन्ने के पक्ष मे नही है, मगर उमीद है जापान इस बदली दुनिया मे सऊदी अरब का साथ दे गा।

#नोट: बाईडेन तथा पेंटागौन सऊदी अरब-इस्राईल से दोस्ती की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं मगर सऊदी अरब 12 Nuclear Plants लगाने तथा Uranium Process करने की छूट की शर्त पर दोस्ती की बात कर रहा है।अमेरिका-इस्राईल के लिए यह फैसला लेना कठिन हो गया है।

पिछले सप्ताह सऊदी अरब ने फिलस्तीन की राजधानी रामल्लाह मे पहली बार अपना राजदूत नियुक्त किया है।
=============
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman कल ईरान के विदेश मंत्री सऊदी अरब मे थे और कह कर गये हैं कि राष्ट्रपति रईसी जल्द सऊदी अरब का दौरा करे गें और दोनो देशो मे भाईचारा बढे गा तथा रक्षा क्षेत्र मे साझा समझौता होगा।

  • Mohammed Seemab Zaman, Zeeshan Raeen साहेब, देख रहे हैं न ईरान के विदेश मंत्री क्या क्या बोल रहे हैं। चार साल पहले लगता था कि कोई ईरानी ऐसे बोले गा। चीन का कमाल है जो ईरान को रास्ते पर ले आया और अब पाकिस्तान मे भी मीडिल ईस्ट इंवेस्टमेंट शुरू करे गा क्योकि ईरान वहॉ अब आतंकी हरकत बंद करे गा।

Shagufta Chauhan The latest punchlines in news headers, published by some prominent British news broadcasters, such as “man with no plan”, “Rishi’s vacations”, “Most frequent UK flyer”. And now “rolling out red carpet for Saudi Prince”. His recent speech and activities with Morari Bapu at Jesus college of Cambridge. Do you also think that the great Britain is bleeding to the core of the heart since this is something which was unacceptable to these people as history says. That Rishi was never their choice but a punishment.

Kamil Khan पश्चिम की सब से बड़ी ताक़त उनकी टेक्नोलोजी है, अब उसे बेच कर मरती हुई अर्थव्यवस्था का इलाज कर रहे हैं वेस्ट वाले,

  • Mohammed Seemab Zaman, Kamil Khan साहेब, यही बात जापान कह रहा है कि सऊदी अरब को Fighter Plane बेच कर Customer बनाव मगर पार्टनर नही जबकि सऊदी अरब का इंग्लैंड को कह रहा है कि बेगैर पार्टनर बने हम पैसा नही लगाये गें।कहा जा रहा है कि सऊदी अरब के पास Sovereign Fund मे $1 trillion है जिस को वह 2030 तक इंवेस्टमेंट करे गा। अभी यूरोप बर्बाद है और पैसा चाहिये मगर दुनिया मे किसी को पास नही है सवाये मीडिल ईस्ट के।
    • Shambhu Kumar, Mohammed Seemab Zamanप्रिंसेज डायना की कमी खल रही होगी बकिंघम पैलेस को साहेब .

Shambhu Kumar व्हेन कैश इज़ किंग, टेक्नोलॉजी इज़ माशूक.

  • Kamil Khan, Shambhu Kumar आदमी टेक्नोलोजी सीखता ही इस लिए है के उसे मुश्किल समय मे टेक्नोलोजी से पैसे की हेल्प मिल सके, हमारे बुजुर्ग कहते थे, कलम और हुनर इंसान के सब से अच्छे दोस्त हैं जो मुश्किल समय मे धोका नहीं देते.

Salim Khan इस विश्व के बदलते परिवेष में हम खुद कहाँ खड़ा पाते हैं यह भी विचारणीय पहलू है क्योंकि हम धंसते जा रहे हैं मगर हमारा जोर निकलने की बजाय धंसने में लग /लगाया जा रहा है और सब जानते बूझते भी दिये (दीपक) का साथ देने की बजाय तूफान की ओर खड़े हैं जोकि केवल तबाही /बर्बादी के सिवा कुछ देने लायक नहीं होता। देश के अर्थ का अनर्थ हम अपनी झूंठी शान की ख़ातिर करने को तैयार लग रहे हैं।

  • Sahid Malick, Salim Khan इसे समझ में आ गया है मगर जिसके बल पर सरकार बनाते आए है उससे कैसे किनारा किया जाए ये समझ में नहीं आ रहा है और इसका खामियाजा देश का गरीब भुगत रहा है.
    • Salim Khan, Sahid Malick भाई देश के सहारे सरकार चलती है नाकि सरकार से देश, यहाँ जनता अपना संतुलन बनाए रखे तो कुछ हो सकता है वरना गहरे उतरते जा रहे हैं और फिर सम्भलने / सम्भालने को सदी चाहिये होगी क्योंकि जनाब सीमाब साहब का आंकलन दो पीढ़ी की बर्बादी का है जो बढ़ भी सकता है।

May be an image of aircraft and text that says "Global Combat Air Programme A concept model of the Global Combat Air Programme (GCAP) fighter jet is displayed at the DSEI Japan defense show at Makuhari"