Post of 17-01-2021

तीन दिन के बाद नये राषट्रपति बाईडेन शपत लें गे जो आठ साल ओबामा के उप-राषट्रपति रहे थे। दुनिया के सभी नेता बाईडेन और इन के नये मंत्रीमंडल के लोगो को जानते हैं। इन के मंत्रीमंडल मे वही लोग हैं जो ओबामा के समय मार काट की राजनीति के सलाहकार रहे हैं।

ट्र्म्प के बाद बाईडेन से यूरोप के देशो को कोई स्पोर्ट की उमीद नही है और कोरोना से सब नंगे हो गये हैं। किसी के पास तेल या सोना नही है, सवाये मिडिल इस्ट या सेंट्रल एशिया के।रूस के पास तेल है और $583 बिलियन के रिज़र्व मे आधा सोना मे है ताकि अमेरिका या यूरोप के सैंगशन्स से रूस के अर्थव्यवस्था पर कोई असर नही पडे।

कोरोना से तुर्की को बहुत फायदा हुआ और वह मेडिटेरेनियन, लिबिया, साईपरस और आईजरबाईजान मे कामयाब हो गया।मैकरौन चार्ली हेबडू कर के फ्रिडम ऑफ स्पीच का नारा लगा कर हूशयार बन रहे थे तो अर्दोगान ने “पागल खाने” मे एलाज कराने को कहा और माली और लिबिया मे बेइज़्ज़त किया तो कल वह Dear Tayeb लिख कर पत्र भेज रहे हैं।

प्रिंस सलमान के $6 trillion दस साल मे खर्च की बात सून कर कल मैकरौन प्रिंस सलमान को फोन कर आपसी सहयोग और अंतरराष्ट्रीय राजनीति मे साथ देने की बात करने लगे।

इटली के प्रघानमंत्री कोंटे तुर्की पहुँच कर अर्दोगान से हाथ मिला कर अंकरा और रोम के पूराने संबंध की याद देलाने लगे।कोंटे मेडिटेरेनियन पर आपसी समझौते को तैयार हैं।

———-

मोदी जी 99 देश घूमे और €7.0 billion का फ्रांस से राफ़ेल ख़रीदा मगर एक भी देश के राष्ट्राध्यक्ष मेरे गलवान संकट पर चीन के खेलाफ नही बोले।भारत अगले दस साल के लिये दुनिया और एशिया मे अकेले रह गया।