Post of 19th January 2022

Sसाऊथ कोरिया के राष्ट्रपति कल यूएई से सऊदी अरब गये और दस बडे समझौता पर कोरिया के बडी कम्पनी ने “हाईड्रोजन और ब्लू अमूनिया” के उत्पादन, संरक्षण, विपणन तथा ट्रांसपोर्टेशन पर अनुबंध किया।

सऊदी अरब ग्रीन हाईड्रोजन, ब्लू हाईड्रोजन तथा ब्लू अमूनिया के उत्पादन विश्व का लिडर बन्ना चाहता है। यही कारण है कि साऊथ कोरिया की उर्जा कम्पनी KEPCO, S-Oil, POSCO, Hyundai Oil Bank, Lotte Chemicals ने Aramco के साथ तेल से ब्लू अमूनिया और गैस से ब्लू हाईड्रोजन तथा सोलर/विंड पावर से ग्रीन हाईड्रोजन बनाने तथा शोध करने पर MOU हस्ताक्षर किया।

#Saudi Arabia and South Korea plan to study of ‘ammonia back-cracking’ to convert ammonia into hydrogen.

#Saudi and Korean firms will build a hydrogen ecosystem from green hydrogen produced from solar and wind powers.

साऊथ कोरिया की आबादी 5 करोड है और अर्थव्यवस्था लगभग $1.7 trillion का है और वह RCEP का सदस्य है।

————
यमनी हूथी ने यूएई के हवाई अड्डा पर ड्रोन मारा तो दो दिन मे तेल का दाम बढ कर $88 हो गया और दुनिया का शेयर बाजार गिर गया। भारत का शेयर बाजार दो दिन मे 1,000 point गिर गया।

भारत की आबादी 130 करोड और उत्तर प्रदेश की आबादी (22 करोड) साऊथ कोरिया से पॉच गुणा ज्यादा है मगर हम लोग एक भी नेता मून जे इन के तरह पैदा नही किया और न KEPCO या POSCO की तरह कोई कम्पनी खडा किया।

पूरा बनारस और अयोध्या कोड़ा गया मगर कोई हजार साल पूरानी मूर्ती नही मिली। एयर इंडिया, एलआईसी का निजीकरण हो गया मंडल को भी कुछ नही मिला।लेकिन जो हुआ वह सही हुआ:

“न खुदा ही मिला न वेसाल-ए-सनम
न इघर के रहे न उधर के रहे”

====================

Some of the comments on the post

Mohammed Seemab Zaman उत्तर प्रदेश के समाजवादी परिवार की कोई ideology और morale नही है। यह लोग राजेंद्र सिंह पूर्व संघ अध्यक्ष के पैरूकार रहे हैं।हम कई बार लिख चूके हैं मोलायम सिंह के घर पर रज्जु भैया लखनऊ मे ठहरते थे। यह पैदाईशी संघीतकार परिवार है और ढोगी लोग अपने को समाजवादी कहता है। देखते नही हैं भगवा टोपी मे आजकल हर जगह नजर आ रहे हैं।इन लोगो को वोट नही दिजये। आने दिजये शहजादा सलीम को, जब तक बरबादी बडी नही होगी तब तक उत्तर भारत मे अच्छा नेता पैदा नही होगा.

  • Ishtiyak Alam Mohammed Seemab Zaman Himanshu Mishra भईया आने दीजिये योगी जी को मेरा भी सुरु से मानना है कि केंद्र और up मैं रिपीट हो थोड़ी परेशानी होगी पर clear हो जाएगा और फिर खूबसूरत भारत बनेगा इंशाअल्लाह.
  • Sohail Babar  बर्बादी से हिन्दूवादी लोगो को कुछ लेना देना नही है मेरे मोहल्ले के हिन्दू जो साथ मे बैठते खाते पीते थे क्रिकेट खेलते थे आज हिंदुत्व के ब्रांड एंबेसडर बने घूम रहे है ज्यादातर ग्रेजुएट है लेकिन इकॉनमी पर कुछ नही बोलते न चाहते है बस उनको मोदी योगी चाहिये दिन रात फेसबुक पर नफरत फैला रहे है उनको बर्बादी से कुछ लेना देना नही है सिर्फ मुल्ले काटे जा रहे है यही उनके लिये खुशी की बात है बाद में देश की बर्बादी का इल्जाम भी मुसलमान के सर डाला जायेगा ये भी मान लीजिये.

Joginder Ranga सही कहा सर आपने। न इधर के रहे ना उधर रहे। भारत सरकार अब भी आंखें बंद कर बैठी है। इस देश की आवाम को इन सब बातों से कोई लेना देना नहीं है। सभी चुनावों में व्यस्त हैं।

  • Mohammed Seemab Zaman, Joginder Ranga साहेब, देखते हैं जिस तरह से इस 5 करोड के देश का नेता तेल और गैस के लिये कर रहा है वह हमारे 130 करोड का कोई नेता कुछ नही बोल रहा और न भविष्य मे तेल और गैस के उपलब्ध होने को बारे मे काम कर रहा है। सब वही गाय-गोबर, झूठ को सच साबित करने मे लगा है। मंडल-मंडल दोनो को कुछ नही मिला।

Samser Ali सर आजमगढ़ के गोपालपुर से नफीस अहमद विधायक है अब वहां से अक्लेश लडेंगे इटावा सैफई जसवंत नगर मैनपुरी कन्नौज से नही एक और सीट छीनने की तरकीब नुमाइंदगी कि

  • Mohammed Seemab Zaman जनाब आप लोग सिर्फ उर्दु नाम वालो को वोट दिजये। यह मोलायम-मायावती के चक्कर मे नही पड़िये। यह लोग दंगाई पार्टी है। अभी न समाजवादी सरकार मे मुज्जफरनगर मे दंगा हुआ और चचा-भतीजा ने होने दिया। 2030 तक कुछ नही हो रहा जिस से की अर्थव्यवस्था सुधरे.
  • ActiveSamser Ali, आपसे ही इनलोगों कि मान,शिकता पता चला अदृश्य वाले संघी है यो लोग हमारे एरिया संघ का मरकज है इस क्षेत्र से उर्दू नाम का रहेगा नही इसलिये वोटिंग नही करेंगे इसबार.

Abdul Bari बर्बादी इतनी बड़ी है कि अब कोई कुछ नही कर सकता। समाज का एक बहुत बड़ा भाग जहरीला हो चुका है । जिसे लगभग दो पीढ़ी भुगतेगा ।

  • Mohammed Seemab Zaman यह सब खबर कोई नेता चुनाव मे बोल रहा है कि हम 80% तेल विदेश से खरीदते हैं और तेल का दाम बढ रहा है हम लोग social infrastructure को ख़ुशनुमा बनाये ताकि तरक्की करे। रोज झूठ बोल कर लोग को गुमराह कर रहें कि solar & wind energy मे हम लोग विशवगुरू है और electric car चलाये गे। यहॉ सऊदी अरब कोरिया के साथ मिल कर हाईड्रोजन का Pumping station बना रहा है जिस से सऊदी अरब मे Hydrogen Car चले गी।

Altaf Hussain बहुत बेहतरीन

  • Mohammed Seemab Zaman यह सब याद रखिये। ब्लू अमूनिया, ब्लू हाईड्रोजन और ग्रीन हाईड्रोजन मे क्या फ़र्क़ है और कैसे बनता है। यही future होगा। 1992 मे गैस को LPG मे बदला गया उस से बडा Revolution यह होगा।

Kalam Azmi विश्व गुरु का प्रधानमंत्री टेलीप्रोम्पटर के बंद होने से एक शब्द नहीं बोल पाया लगा दाहिने बाएं झांकने उस विश्व गुरु देश के प्रधानमंत्री से क्या उम्मीद कर सकते हैं बाकी अभी एक बड़ा तबका मुस्लिम से नफरत में लीन है उन भक्तों को अभी समझ में नहीं आ रहा है आपके कहने के हिसाब से समझ में जब तक आएगा देश का नक्शा ही बदल जाएगा खैर‼️

Rashid Arshad 16 को एक्स्पो में दिखे थे कोरियन प्रेसिडेंट.

Turab Qureshi बहुत खूब लिखा सरना इधर के रहे ना उधर के.

Shehaab Zafer शेर में ही सबकुछ लिख दिया आपने.

Altaf Hussain पूरी दुनिया की अर्थ्यवस्थाओं को रीसेट करने के लिए ही corona लाया गया था , सभी गम्भीर देशों के नेता लोग सभी देशों के दौरे करके अपना मुस्तकबिल बेहतर बना रहे है और यहां कोई भी देश इंटरेस्टेड नहीं , हमारे यहां सुल्ली बुल्ली धर्म संसद और हाल ही मे clubhouse वाला मेटर आप सब जानते होंगे , इन्हीं में फंसे हुए है , ये सब देख कर बहुत दुख होता है लेकिन ये समझेंगे ही नहीं.

Imran Qureshi हमारे देश में तरक्की होगी भी कहाँ से यहाँ पर लोग नेता की काबिलियत देखकर नही बल्कि जाति और धर्म के नाम पर वोट करते रहे हैं अच्छा हुआ जो मोदी जी की सरकार बन गई बहुत से लोगो की तो गलत फहमी दूर हो ही चुकी है बाकियों की भी हो जायेगी

Sahid Mallick यहाँ का जनता इस बात से खुश हैकि इलेक्ट्रिक कार चलेगा तो अरब देश से ऑइल गैस नहीं आएगा और पूरा अरब भूख से मर जाएगा

عبد الحسیب कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है , अभी खो रहे हैं उसपर सब्र करना चाहिए , और आगे की तैयारी करनी चाहिए इस लिए वोट अपनी कयादत को जाना चाहिए,सबसे बड़ा मूर्ख वही होता है जो घटनाओं से सबक नही सीखता.

Kamal Siddiqui शानदार पोस्ट सर.

Mohd Taufeeq Khan Aazad शानदार लेख भाई साहब

Prince Mohammad Bin Salman and President Moon Jae-in