Post of 19 August 2022

सऊदी अरब के प्रिंस वलीद बिन तलाल ने रूस-यूक्रेन लडाई के दौरान मार्च मे $500 million रूस के तेल कम्पनी मे निवेश किया है।$364 million Gazprom और बाकी Rosneft तथा Lukoil मे किया है।उस के बाद वलीद की कम्पनी Kingdom Holding मे सऊदी अरब की सरकार ने मई मे 16.8% शेयर खरीद कर भागीदारी किया।

तलाल की कम्पनी अगले तीन साल मे $3.4 billion दुनिया मे निवेश करे गी जिस मे पिछले कुछ महीना मे $220 million Phoenix, $221 million M&G, तथा Uber, Lyft, BlackRock और चीन के Alibaba मे भारी निवेश किया है।

तलाल Hotel Chia Four Seasons, Citibank, Twitter मे भारी निवेश कर पार्टनर बने हुऐ हैं।इन का रेयाद मे खूबसूरत Kingdom Tower है और अब एक जद्दह मे बना रहे हैं।2017 मे यह दुनिया के सातवें अमीर आदमी थे।

#यह वही तलाल हैं जो 1980s के दश्क मे मुम्बई के बडे होटल के कमरा मे भारतीय बिजनैसमैन के साथ बैठ कर भारत मे निवेश की योजना बनाते थे मगर नरसिमहा राव ने 1992 मे बाबरी बम से उडा दिया और शिव सेना हिंसक हो गई तो भारत से मूँह मोड लिया।

1992 मे यूरोप मे पहला Disneyland Park पेरिस मे बना मगर यह घाटे मे चलने लगा क्योकि अमेरिकन और फ्रेंच समाज के खाने-पिने, तफ़रीह मे बहुत फ़र्क़ है।तलाल ने इस को खरीद कर अपने आदमियों से changes करा कर 1994 मे मुनाफ़ा मे ला दिया, शेयर का दाम बेतहाशा बढ गया।शेयर बेच दिया और यूरोप-अमेरिका मे निवेश करने लगे।यह सब मैनेजमेनट की किताब मे लिखा है, हम ने MBA के लड़कों को Cultural Studies मे यह सब पढाया है।

यह वही तलाल हैं जिन्होने अपने चचा किंग अबदूल्लाह से 2006 मे भारत यात्रा के पहले कोलकत्ता मे 200 मकान बनवा कर ग़रीबों को देलवाया था।बादशाह का कहीं जाने के पहले कुछ Gift करना यह एक इस्लामी रेवाज है।
=================
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman बहुत बार लिखा है। इस शताब्दी मे भारत चीन से बडा महाशक्ति बनने का opportunity खो दिया। हम मे वह सारा potential था कि हम लोग #विश्वगुरू हो जाते मगर अंधे हो गये दिल ने सब बरबाद कर दिया।

अभी कहा जा रहा है कि GCC देशो के पास $400 billion Current Account Surplus है और अगले पॉच साल मे Middle East & Central Asia के पास $1.4 trillion पैसा निवेश के लिए होगा। यह सब तो अब इन्ही देशो या चीन, अफ्रिका, यूरोप मे लगे गा और हम लोग वहॉ जा कर #काम करे गें और भारत पैसा भेजें गें।और भारत मे दंगा होगा, जिडिपी जले गा, बूलडोज़र चले गा…….

  • Shadab Samar मैंने अपने कुछ भक्त साथीयों को बाबरी मस्जिद विध्वंस और उसके बाद के दऺगौ के परिणाम के बारे में जानकारी दी, तो वह अचंभित रह गए । उन्होंने इस द्रिष्टी से कभी सोचा ही नहीं था। फिर भी मेरी बात मानने को तैयार नहीं थे।
  • Shehaab Zafer Allah bless you sir with good health and great analytical powers. Allah had already said to non believers if you do मक्र or think that you are a good planner to curb the righteous ones tell them that Allah is a better planner than them.
  • Mohamed Afroz Nemat, Mohammed Seemab Zaman – सीधी सी आजमाई हुई बात है – जिसने हम से दुश्मनी की वो बर्बाद हुआ, मगर नापाक दिल कभी समझ न सका.
  • Mohammed Seemab Zamanकभी आप लोगो ने यह सब पढा या जाना था जो हम लिख रहे हैं? आप लोगो की बात, अगले साल से सब भक्त साथी मान जाये गें, बस सबर किजये।
  • Salimuddin Ansari, Shadab Samarकभी तय्यार नहीं होंगे। यह मेरे भी तजुर्बे हैं।
  • Shadab Samar, Mohammed Seemab Zaman mama, aapki post ham koyen ke medhak ki aankhein kholti hai.hm sabhi bharti media ke chakkar mein ghan-chakkar bane huye the.

Shambhu Kumar कुछ लोग रॉ ताजीक होते हैं. काश एलन मस्क भी आपको फेसबुक पर फॉलो करता साहेब

  • Mohammed Seemab Zaman, Shambhu Kumar साहेब, यह हम ने जो $3.4 billion का डेटा दिया है और जो हेडलाईन है वह चार दिन पहले Financial Times, London की खबर है।देख लिजये हमारे प्रेस हल्ला कर रहे हैं कि हम लोग तेल रूस से लें गें मगर रूस की कम्पनी मे तलाल और सऊदी अरब का निवेश है यानि फिर भी Profit उन्ही को जाये गा। जब दिल ही अंधा हो जाये तो कौन समझाये और किस को समझाये?

एम एम हयात लेकिन रूस यूक्रेन युद्ध के बाद सऊदी अरब के हाथ से भारत जैसा एक बड़ा बाजार भी निकल गया है क्योंकि इस समय भारत सबसे ज्यादा तेल रूस से खरीद रहा है

Abdul Bari रूस यूक्रेन की लड़ाई मे सबसे ज्यादा फायदा अरब देशों को और सबसे ज्यादा खसारे में युरोप रहा । इस लड़ाई मे यूरोप और अमेरिकन इंटेलीजेंस की कलई खुल गई है।

Anil Khamparia ये रहा तो हम कुछ न रह जाएंगे

  • Mohammed Seemab Zaman, Anil Khamparia साहेब, इस को क्यों बूरा कहते हैं, जो इस को लाया है उस को कोसिये। हम को देखा है इस को कुछ कहते? हम हमेशा अपने आदरणीय पर लिखा है, नरसिमहा राव, शिव सेना, यशवंत सिन्हा या प्रनब मुखर्जी…..या मोलायम, मायावती को कोसा है। सब इस बरबादी के ज़िम्मेदार हैं, यह चालीस साल से चल रहा था।
  • Anil Khamparia, Mohammed Seemab Zaman सर , ये आठ साल देश पर बहुत भारी गुजरे हैं।

Adv Sayyed Abbas Haider बर्बादी का केंद्रीय बिंदु, 1992 बाबरी कांड है, इसके असर पूरी सदी आते रहेंगे। भक्तों के साथ उनकी पीढ़ियां इसके नतीजे भुगतेगी,। जाहिल नेताओं को चुनने का खामियाज़ा मुल्क और आवाम को सदियों भुगतना ही होगा। देश भक्ति नारे और झंडों मे नहीं होती, होश के नाखून, बसीरत, और अमल से होती है। दुनिया मे सपेरा थे, हैं, और रहेंगे।

  • Mohammed Seemab Zaman, Adv Sayyed Abbas Haider साहेब, यह चालीस साल से बरबादी किया जा रहा था, इस के ज़िम्मेदार सभी नेता हैं। अभी तो बहुत कुछ होना बाक़ी है फिर सुंदर भारत बने गा।

Manjeet Singh सर 1980 के दशक में वो भारतीय बिजनेसमैन कौन थे जिनके साथ वालिद बिन तलाल साहब मीटिंग किए थे??

  • Mohammed Seemab Zaman, Manjeet Singh साहेब, यह तो हम नही जानते हैं वह बिजनेसमैन कौन थे? सब बात लिखी भी नही जाती है मगर आप ने पूछा है तो जवाब देना जरूरी है। जब मेरे बडे भाई जो Reliance Industries मे थे और वह सब धिरू भाई के साथ उसी होटल के बडे कमरे मे दूसरे बिजनेसमैन से बैठ कर बात करते थे तो उस के बग़ल वाले छोटे से कमरे मे तलाल भी दूसरे बिजनेसमैन से वार्ता करते थे। सूनते हैं, धिरू भाई के कमरे मे भीड बहुत होती थी और यह लोग तलाल को गरदानते नही थे।
  • Manjeet Singh, Mohammed Seemab Zaman Ji 

Rais Ahmed एफबी पर सिर्फ आप हैं जिनकी पोस्ट के मैं सभी कमेंट पढ़ता हूं और उन्हें पढ़कर दिल को सुकून मिलता है और इल्म में इजाफा भी होता है। क्योंकि आप से जुड़े हुए ज्यादातर लोग बहुत काबिल हैं।

Muhammed Zubair Aap ki posts pad ker sukoon milta hai.

Fareed Rai सुबह सुबह मूड फ्रेश हो गया एक अजीब सी खुशी महसूस हुई

Reyaz Ahmad Khan बहुत बढ़िया आलेखन. तलाल के अन्दर व्यवसायिक और व्यवहारिक सूझबूझ और दूरंदेशी कूट कूट कर भरा है! जिसका इस्तेमाल उन्होंने बहुत पहले से करना शुरू कर दिया! जिसका निश्चित फायदा उन्हें मिलना तय है!