Post of 11 February 2022
आज Syed Abid Naqvi साहेब ने पोस्ट किया ” फ़िलहाल दक्षिणपंथियों ने हिजाब के रूप में 2029 तक के चुनावों का मसाला ढूंढ लिया है, तब तक तो पता नहीं कितना पानी गंगा मैया में बह जाएगा और पानी के साथ साथ….”
बीजेपी की सरकार कर्नाटक मे है और वहॉ हिन्दी भाषी लोग 10-12% अल्पसंख्यक को हेजाब पर कोर्ट मे ले गये।75 साल में पहली बार भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बैकवर्ड क्लास के आठ साल से हैं। 60% बैकवर्ड और उच्च जाति के लोगो ने दो दो बार भारी बहुमत से बैकवर्ड प्रधानमंत्री बनाया ताकि “मंडल-कमंडल” से देश विश्वगुरू हो जाये।
पंडित नेहरू से लेकर डा० मनमोहन सिंह ने भारत मे Public Sectors institution तथा industries लगाया ताकि दलित और पिछड़े वर्ग के समाज के लोगो को आरक्षण दे कर रोज़गार दिया जाये और देश मे सब का विकास हो।
इसी बीच बहुत से नेता यादव, जाटव, कुर्मी, कुशवाहा, सैनी, दलित वगैरह वगैरह जाति मे सरकारी नौकरी और पेंशन ले कर मिडिल और उच्च मिडिल क्लास मे समाज मे आ गये।जिस को सही हिन्दी भी नही बोलनी आती वह कैबिनेट मे बैठने लगे।
इसी बीच बाबर का इतिहास याद आने लगा और सब मिल कर बैकवर्ड नेता को राजतंत्र दे दिया ताकि आरक्षित वर्ग नया इतिहास लिखे।पता चला नेहरू जी से लेकर डा० मनमोहन सिंह ने आरक्षण के लिए जितना संस्था खोला उस को बैकवर्ड नेता बेच कर आरक्षण के पेट पर लात मार दिया और अब कोई दलित औरत एयर होस्टेस बन कर हवा मे उड भी नही सकती है क्योकि एयर इंडिया बिक गया।
नीचे देखिये बाजपयी जी ने आरक्षित संस्था 17 खोला 7 बेचा, डा० मनमोहन सिंघ ने 23 खोला 3 बेचा और आरक्षित प्रधानमंत्री ने कुछ नही खोला मगर 23 बेच दिया।आरक्षित प्रधानमंत्री ने इंदिरा गॉधी के 27 सरकारी बैंक से चुनाव जीत कर सब बैंक डूबा दिया अब 7 बचा।
बनारस के गंगा मैय्या और अयोध्या जी के श्री सरयू को कोड दिया गया मगर बाबर के पहले की कोई मूर्ती नही मिली।कश्मीरी हेजाब के चक्कर मे हिमालय मे चीन बर्फ पिघलाने लगा।मंडल-कमंडल को न खुदा ही मिला न वेसाले सन्म।
===================
Nirmal Kumar Dangi
#कांग्रेस_न_होती_तो_ये_न_होता..सार्वजनिक क्षेत्र में आने वाले संगठन निम्न प्रकार से हैं :
विभागीय उपक्रम : भारतीय डाक तार विभाग, भारतीय रेलवे, ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, टेलीफोन सेवाएं , युद्घ सामग्री कारखाना आदि।
सार्वजनिक निगम : भारतीय जीवन बीमा निगम, भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय औद्योगिक विकास बैंक , कर्मचारी राज्य बीमा निगम , केंद्रीय भंडार निगम, भारतीय खाद निगम , इंडियन एयरलाइंस , एयर इंडिया एवं तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम आदि।
सरकारी कंपनियां : हिंदुस्तान मशीन टूल्स , हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड , भारतीय राजकीय व्यापार निगम , कोल इंडिया लिमिटेड , हिंदुस्तान एयरक्राफ्ट लिमिटेड, मैसूर शुगर कंपनी एवं भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड आदि।
नवरत्न का दर्जा प्राप्त सार्वजनिक उद्यम.
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (BHEL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (BPCL, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (HPCL), भारतीय तेल निगम (IOC), महानगर टेलीफोन निगम लि. (MTNL), तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC), राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC), भारतीय इस्पात प्राधिकरण लि. (SAIL), भारतीय गैस प्राधिकरण लि. (GAIL), भारत इलेक्ट्रानिक्स लि. (BEL), हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लि. (HAL), पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लि. (PGCIL), राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC), ग्रामीण विधुतीकरण निगम लि. (REC), नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (NALCO), पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC), भारतीय नौवहन निगम (SCI), कोल इंडिया लि. (CIL).
सरकारी उद्यमों के नाम इस प्रकार हैं: 1. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण 2. एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड 3. बाल्मर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड 4. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड 5. भारत डायनामिक्स लिमिटेड 6. बीईएमएल लिमिटेड 7. भारत संचार निगम लिमिटेड 8. ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड 9. केंद्रीय भण्डारण निगम 10. सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड 11. केंद्रीय खान योजना और डिजाइन संस्थान लिमिटेड 12. चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड 13. कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड 14. एडसीआईएल (इंडिया) लिमिटेड15. कामराजार पोर्ट लिमिटेड 16. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड 17. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड 18. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड 19. HLL लाइफकेयर लिमिटेड 20. हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड 21. हिंदुस्तान पेपर कॉर्पोरेशन लिमिटेड 22. आवास और शहरी विकास निगम लिमिटेड 23. एचएससीसी (इंडिया) लिमिटेड 24. भारत पर्यटन विकास निगम लिमिटेड 25. भारतीय दुर्लभ पृथ्वी लिमिटेड 26. भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड 27. भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड 28. भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड 29. भारत व्यापार संवर्धन संगठन 30. इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड 31. KIOCL लिमिटेड32. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड 33. महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड 34. एमओआईएल लिमिटेड 35. मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल लिमिटेड 36. खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड 37. मिश्र धातु निगम लिमिटेड 38. एमएमटीसी लिमिटेड 39. एमएसटीसी लिमिटेड 40. राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड 41. राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड 42. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड 43. राष्ट्रीय बीज निगम 44. NHPC लिमिटेड 45. नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड 46. उत्तर पूर्वी इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड 47. नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड 48. ओएनजीसी विदेश लिमिटेड 49. पवन हंस हेलिकॉप्टर्स लिमिटेड 50. प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड51. रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 52. रेल विकास निगम लिमिटेड 53. राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड 54. राइट्स लिमिटेड 55. एसजेवीएन लिमिटेड 56. सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 57. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड58. दूरसंचार कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड 59. टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड 60. वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड 61. WAPCOS लिमिटेड
मिनीरत्न श्रेणी – II – केंद्रीय सरकारी उद्यमों के नाम इस प्रकार हैं;