26 नवंबर को सऊदी अरब के अगुआई मे बहरैन, इजिप्ट, जोर्डन, कुवैत, यूऐई और पाकिस्तान ने एक virtual meeting कर के “डिजिटल कोऔपरेशन औरगेनाईजेशन (DCO)” बनाया है जिस का हेडक्वाटर रेयाद हो गा और इन देशो मे शोध और काम हो गा।
यह संस्था दुनिया मे एक मंच होगा जो स्वास्थ, विज्ञान, शिक्षा, व्यापार, सामाजिक, व्यवसायिक, कृषि , निवेश और सुरक्षा क्षेत्र मे एक दूसरे देश को मद्द करे गें। सऊदी अरब और कोवैत के पास पैसा है और पाकिसतान, इजिप्ट, जोर्डन के पास पढे लिखे आदमी हैं।
अभी दुनिया मे डिजिटल एकौनोमी मे सब से बडी कम्पनी अमेरिका की Apple ($2.03trillion) की है और सब से ज्याद Artificial intelligence (AI) और Cloud Computing मे चीन की कम्पनी Alibaba, Tencent ने लगाया है। (नीचे तस्वीर देखे)
रूस की सरकार बहुत जल्द “Sovereign Internet” अपने देश मे स्थापित करने जा रही है। अब दुनिया मे चीन का मोकाबला कोई देश बिना मंच (Platform) बनाये अकेले नही कर सकता है क्योकि चीन की आबादी 1.4 billion है और वह आर्थिक तौर पर दुनिया मे सब से शक्तिशाली मूल्क है।
सऊदी अरब ने दुनिया का पहला “डिजिटल शहर” Neom City बनाया है और ईजिप्ट 6 महीना बाद क़ाहेरा मे बने नये राजधानी को “Digital Road” से जोड दे गा। उमीद है यह संस्था DCO कामयाब होगी क्योकि अभी दुनिया मे डिजिटल ऐकोनौमी $11 trillion और कोविड के बाद पॉच साल मे दुगना होने की उमीद किया जा रहा है।
Post of 28-11-2020