शेख़ अमानत हुसैन बिहार के शाहबाद के रहने वाले थे। बाबू कुंवर सिंह के क़रीबी साथियों में से थे। 1857 की क्रांति की रूप रेखा साथ मिल कर बनाई थी। जब क्रांति की शुरुआत हुई तो कई मोर्चे पर साथ लड़े भी। पर जीत मुक़द्दर में नही थी। क्रांतिकारियों की हार हुई। 1858 के बाद अंग्रेज़ों ने बाबू कुंवर सिंह के साथियों को चुन चुन कर मारना शुरू किया। किसी को तोप से उड़ाया तो किसी को फाँसी पर लटका दिया। वैसे में शेख़ अमानत हुसैन अपने कई साथियों के साथ शाहाबाद को छोड़ कर तिरहुत के इलाक़े में जा पहुँचे। वहाँ हरदी के ज़मींदार, कोई बाबू साहब थे, जो कुंवर सिंह से बड़ी अक़ीदत रखते थे, ने उन्हें पनाह दी। उन्होंने शेख़ अमानत हुसैन को ज़िंदगी गुज़ारने की ख़ातिर सत्तर बिघा ज़मीन भी दिया। घर बनवाया और एक कुँवा भी खुदवा कर दिया जो आज वहाँ दादी का कुँवा के नाम से जाना जाता है। इस तरह शेख़ अमानत हुसैन अपनी पुरानी पहचान को छुपा कर यहीं रहने लगे। उनके और दीगर साथी चम्पारण के इलाक़े में जा बसे।

तस्वीर सिम्बौलिक है, जो 1857 में अंग्रेज़ों से बग़ावत करने वाले मुस्लिम घुड़सवार दस्ते की तर्जुमानी करता है।

==============
Some of the Post

Mohammed Seemab Zaman वाह, यह कहॉ से मिला आप को। यह तो मेरे खानदान की कहानी है।अमानत हुसैन हमारे जद्दे आला थे। यह लोग तिरहुत मे #महरथा गॉव मे पनाह लिया और हरदी के जमिंदार ने सौ बिगहा जमीन दिया और कहा मेरे बाल बच्चो को पढ़ाइये। वह बहुत पढे लिखे आदमी थे। उन की दूसरी पुश्त औलाद मजफ्फरपुर मे कोर्ट मे काम किया और भाई और बेटा को 1914 मे डाक्टर पटना से बनाया और बेटा को 1918 मे वकील कलकत्ता यूनिवरसीटी से पढाया।
आप के पास यह जानकारी कहॉ लिखी मिली?

  • Faisal Mohammad AliMohammed Seemab Zaman एक साहब हैं Md Umar Ashraf वो बिहार की तारीख़ पर बहुत कुछ लिख रहे हैं. उनका काम बहुत ही उम्दा है. ज़मीनी काम कर रहे हैं.
  • Mohammed Seemab Zaman, Faisal Mohammad Ali साहेब, देखये Md Umar Ashraf साहेब, हम लोगो के खानदान का तज़किरा कर रहे हैं। इन से आप मिलने की कोशीश किजये।
  • Faisal Mohammad Ali, Mohammed Seemab Zaman चा हमसे पहचान है. मुलाक़ात कभी नहीं हुई. एक और साहब हैं मुज़फ्फरपुर में उन्होंने जमील साहब पर लिखा है. शहर की एक मीनार बननेवाली है जिसपर उनका नाम भी होगा.
  • Faisal Mohammad Ali Muslim Freedom Fighters from Bihar
  • https://fb.watch/cUVge7ZVSM/

Dharm Veer Chopra, बहुत अच्छी जानकारी शेयर की, सर.

Shadab Samar, Beshkeemti jjankari.