3rd December 2020 post
आज दो महीना से जोगी जी का बम्बैया फिल्म इंडस्ट्री को ऊपी मे शिफ़्ट करने की बात गर्म है।हम को याद आता है जोधा बाई का डाईलौग मोगले आज़म फिल्म मे जब वह अकबर को कहती हैं “यह मोगल की कैसी नीति है कि कोख उजाड़ कर सेन्दुर की रक्षा करने को कहते हैं” जब अकबर ने तलवार मॉगी थी आर्ती के बात “शेखू” से लडने को।
यही काम जोगी जी कर रहे हैं बम्बई के कोख को उजाड़ कर अपने सर मे सेन्दुर लगा रहे हैं। जोगी जी 22 करोड के आबादी के शासक हैं और इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयाग राज कर देते है, गोरख पुर के उर्दू बाजार को हिन्दी बाजार वग़ैरह वग़ैरह कर देते हैं मगर अपना तो कुछ बनाया नही। अब चले है बम्बय्या फिल्म जगत को उखाड़ने।
जोगी जी अब बम्बय्या फिल्म इंडस्ट्री ख़त्म हो गया और यूपी मे नोएडा फिल्म सेंटर मे आज कल का पत्रकार बैठ गया। दुबई और चीन मे Disney Studio खोल दिया और अगले दस साल मे हॉलीवुड और बम्बैय्या फिल्म इंडस्ट्री अपनी मौत खूद मर जाये गा। जोगी जी आप लगे रहिये।
शिव सेना के संजय राउत कहते हैं बाबरी हम ने तोडा और 1993 बम्बई दंगा के बाद दुबई लौसअंजल्स हो गया और कोरोना के बाद अब आर्थिक राजधानी भी नही रहा क्योकि दुबई सटौक ऐक्सचेंज एशिया मे हॉंगकॉग और शंघाई के बाद तीसरा बडा एक्सचेंज होने जा रहा है।
हम जोगी जी का तबाह बम्बई फिल्म इंडस्ट्री को उजाड़ने मे साथ हैं क्योकि हम जानते हैं तीनो पठान बूढ़ा हो गया और न कोई पंजाबी राजेश खन्ना है न राजकपूर। और न यूपी का उर्दू के जानकार क़ादिर खॉ डायलॉग लिखने वाला है और न कोई राही मासूम रज़ा है रामायण लिखने वाला।
जोगी जी आप नाम बदलने मे माहिर हैं, मोगले आज़म का नाम बदल कर जोधा बाई बना दिजये गा। फिल्म पाकिजा का नाम बदल कर “भाग्यनगर” फिल्म बना दिजये गा। जोगी जी आप जिन्दा रहिये सलामत रहिये और एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री बन कर मूँह मे राम बग़ल मे छुरी ले कर उद्धव ठाकरे का मुम्बय्या फिल्म इंडस्ट्री उजाड़ दिजये और उन का रोज़गार चौपट कर दिजये। जय हिन्द!