Post of 14-10-2022

आज से तीस (30) साल पहले क़ज़ाखस्तान के राष्ट्रपति नूर सुल्तान ने सोवियत संघ के टूटने के बाद 1992 मे संयुक्त राष्ट्र मे The Conference of Interaction and Confidence Building Measures in Asia (CICA) के स्थापना की घोषणा किया था।

सिका (CICA) का 6th Summit कल क़ज़ाखस्तान की राजधानी अस्ताना मे 50 देशो के प्रतिनिधी तथा 11 देशो के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद थे।इस मे पुटिन, अरदोगान, ईरान के रईसी, क़तर को अमीर तमीम, शहबाज़ शरीफ वगैरह मौजूद थे। चीन के उप राष्ट्रपति तथा भारत से विदेश राज्य मंत्री ने भाग लिया। शी जिंपिंग चीन मे कम्यूनिस्ट पार्टी के 20वे सभा मे व्यस्त होने के कारण भाग नही लिया।

इस शिखर सम्मेलन में कजाखस्तान के राष्ट्रपति क़सीम तोकायेव ने अपने भाषण मे कहा 30 वर्षों मे CICA सीआईसीए एशियाई देशों के लिए एक महत्वपूर्ण संवाद मंच बन चुका है।सदस्य देशों ने CICA Fund स्थापित करने पर सर्वसम्मति से सहमत हुऐ, तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठन में बदलने और अपग्रेड कर अस्ताना मे CICA Secretariat बनाने की घोषणा किया।

चीन और भारत CICA का संस्थापक सदस्य देश है। कल सिका ने कुवैत को 28वें सदस्य के रूप में आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया तथा Eurasian Economic Commission (EEC) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।

कल इस सम्मेलन मे 11 राष्ट्राध्यक्ष ने आपस मे अलग अलग विकास, व्यापार तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दा पर बात किया जैसे अरदोगान और पुटिन तथा अमीर तमीम और क़सीम तोकायेव का मीटिंग बहुत महत्वपूर्ण रही।इस समीट से सेन्ट्रल एशिया के दो देश ट्रकमिनिस्तान तथा किरगिस्तान पर अगले चार साल नज़र रखिये गा क्योकि तुर्किया के शहर थ्रेस को दुनिया का पहला Gas distribution centre बना कर Energy Hub बनाने की बात हो रही है।

6th CICA Summit के सफलता को देख कर इस को Asian OSCE (Organisation for Security and Co-operation in Europe) का नाम दिया जा रहा है।

#नोट: मेरा चार साल पहले का तजाकिस्तान मे 5th CICA Summit (2019) का पोस्ट zamaniyat पर पढे जिस मे पुटिन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिंपिंग का जन्मदिन दूशांबे के होटल मे आइसक्रीम भेज कर मनाया था।