FB Post Of Md. Ali on 10th July 2021
सोशल मीडिया अब सिर्फ एक मीडिया ही नहीं ब्लकि एक मुकम्मल सब्जेक्ट है जिसे डील करने के लिए ज़रूरी है कि इस बात की भी तमीज़ हो कि कहाँ बोलना है और कहाँ खामोश रहना है. कितना content ऐसा है जिस पर आपको react करना जरूरी है और कौन सा content ऐसा है जिस पर आपको बिल्कुल react नहीं करना है.
हिकमत ए अमली कहती है कि इतिहास को नज़र मे रखकर वर्तमान को समझा जाए और वर्तमान को समझकर भविष्य को साधा जाये.
पूरी तरह ध्वस्त ज्यादातर प्लेटफॉर्म पर आप एक biased माहौल और content को dominate करते हुए महसूस कर सकते हैं अथवा देख सकते हैं.
खुद के अंदरूनी अहंकार से ग्रस्त 50 तथाकथित फ़र्जी celebrities को मत पढ़िए ब्लकि सुलझे हुए analyst और फ़िक्रमंद शख्सियतों को तलाश कर पढ़िए भले ही गिनती के पाँच ही क्यू ना हों.
समय मिले तो जनाब Mohammed Seemab Zaman sahab को जरूर पढ़िए.
कम से कम दर्जे का फायदा ये है कि इनका लिखा आपको बा शऊर होने के साथ साथ एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का हौसला देता है जो इस वक्त की अहम ज़रूरत है.
गोमा की जय
भामा की जय