FB Post of 22 August 2023

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग साऊथ अफ्रिका के दो दिन के “सरकारी दौरा” पर हैं।राष्ट्रपति रामापोज़ा ने शी जिनपिंग का एयरपोर्ट पर उन का स्वागत किया।आज उन को राष्ट्रपति भवन मे रेड कार्पेट स्वागत किया गया और उन के मंत्रीयों ने साऊथ अफ्रिका मे कई समझौता पर हस्ताक्षर किया।

शाम मे BRICS देशो के पॉच सदस्यों का Preliminary Meeting की बैठक मे 2019 के बाद पहली बार सब लोग जमा हुऐ जिस मे 40 देशो के राष्ट्रअध्यक्ष या मंत्रीयों ने भी भाग लिया।

*रामापोज़ा ने एक छोटे से भाषण मे ब्रिक्स की विकास और आपसी ट्रेड मे बढ़ती भागीदारी का विवरण दिया।भविष्य मे दूसरे देशो को इस का सदस्य बनाने का ज़िकर किया।

*पुटिन ने वीडियो द्वारा सभो को संबोधित किया और ब्रिक्स देशो मे बढते ट्रेड का आँकड़ा दिया।ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला ने सभो को ब्राज़ील मे निवेश करने को कहा।प्रधानमत्री मोदी ने भारत की जल्द ही $5 trillion की तीसरी बडी अर्थव्यवस्था होने की बात कही।मोदी ने कहा भारत अब तक गरीब, किसान तथा दूसरे लाभार्थियों को बैंक द्वारा 360 billion का भुगतान किया है और इस साल बजट मे $120 billion रोड, रेलवे तथा इंफ़्रास्ट्रक्चर पर खर्च कर रहा है।

*ताजुब की बात यह है कि शी जिनपिंग जोहानसबर्ग मे हैं मगर ब्रिक्स की पहली मीटिंग मे शामिल नही हुऐ क्योकि पुटिन व्यक्तिगत तौर पर मौजूद नही थे।शी जिनपिंग के वाणिज्य मंत्री वॉग वेंटाओ ने उन का भाषण पढा जिस मे दो बार लोगो ने ताली बजाई।

#नोट: हम को डर है कि अगले महीना दिल्ली मे होने वाले G20 के मीटिंग मे भी शी जिनपिंग का भाषण कही कोई मंत्री न पढ दे।आज ब्रिक्स के सम्मेलन मे रूस के विदेश मंत्री शामिल होने वाले थे मगर वह नही आये।
===============
Some comments on the Post

Saurabh Prasad अफ्रीकी देशों के प्रति रूस चीन सब को सहानुभूति है , भारत अब वो सहानुभूति खो चुका है । मोदी का घमंडी होना इसका सबसे बड़ा कारण है।

  • Mohammed Seemab Zaman सही कहा, अफ्रिका मे रूस चीन के प्रति सहानुभूति है। किसी के भाषण मे ताली नही बजी मगर शी के भाषण को जब मंत्री ने पढा तो दो बार ताली बजी। भारत की विदेशनीति बदली दुनिया को समझ ही नही पाई। वह पिछले दस साल से सौ साल के सोंच को लेकर चलते रहे मगर दुनिया तेज़ी लेस बदल गई।

Kamil Khan मेरी समझ तो ये आया के चीन और रूस इस समेलन से बहुत उत्साहित नहीं हैं तीसरा बड़ा देश भारत है जिस को लेकर इंवेस्टर बिल्कुल उत्साहित नहीं हैं, बाकी देश अपना देख लें,

  • Mohammed Seemab Zaman, Kamil Khan साहेब, सही लिखा हम को भी लगा दोनो उत्साहित नही है मगर यह दोनो ने भाषण मे पूरी दुनिया को strong message दे दिया। हम ने पूरा भाषण France 24 पर live सूना।