Post of 18th January 2022

साउथ कोरिया की आबादी 5 करोड है, आधी आबादी 2.5 करोड राजधानी सोयल (Seoul) मे रहती है और उस की अर्थव्यवस्था लगभग $1.7 trillion की है।वहॉ के राष्ट्रपति मून जीन-ईन तीन दिन के दौरा पर यूएई मे Expo 2020 देखने शनिवार को गये थे।यूएई के बाद आज राष्ट्रपति मून सऊदी अरब जायें गें।

राष्ट्रपति मून ने यूएई से ब्लू हाईड्रोजन (Blue Hydrogen) जो तेल और गैस से निकलता है के भविष्य मे लेने के अनुबंध पर हस्ताक्षर किया ताकि कलाईमेट चेंज के हंगामा के कारण 2050 तक कोरिया कार्बन-मुक्त आधारित अर्थव्यवस्था हो जाये।साऊथ कोरिया अब यूएई को अपना सब से आधुनिक मिजाईल (Cheongung II) पहली बार दुनिया के किसी देश को देगा।

यूएई दुनिया मे ब्लू हाईड्रोजन बनाने मे सऊदी अरब की तरह प्रथम अन्वेषक (Pioneer) है और वह दुनिया का एक तेहाई (one third) ब्लू हाईड्रोजन बनाने की क्षमता बना रहा है।सऊदी अरब पिछले साल ब्लू हाईड्रोजन का दो बडा जहाज़ चीन और जापान को भेज चूका है जहॉ वह लोग हवाई जहाज और बिजली घर मे उपयोग कर शोध कर रहे हैं।

भविष्य मे सऊदी अरब ब्लू और ग्रीन हाईड्रोजन के उत्पादन का दुनिया का सब से बडा केन्द्र हो गा और उर्जा तथा रेयर अर्थ मेटल का बडा निर्यातक होगा।यही कारण है जो चीन, जापान, साऊथ कोरिया सब GCC देशो से अनुबंध कर रहे हैं ताकि उन के विकास और विश्वगुरू बने रहने मे भविष्य मे कोई मोशकिल न हो।

“Blue hydrogen is a form of fuel obtained from natural gas by carbon capture technology. Carbon capture technology is a process that stops carbon emissions from being released into the atmosphere.”

#नोट: अफसोस की बात यह है कि हमारे बडे नेता अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी #गर्व से कहते हैं कि “हम पैंडेमिक मे 80 करोड को मुफ्त खाना खेलाते हैं” यह गर्व महसूस करते हैं कि हम गरीब देश के मुखिया है।समझ मे नही आता है कि कौन इन का भाषण लिखता है जो यह गर्व करा देता है कि हम लोग सिर्फ 5% ही fossil fuel खर्च करते हैं, यानि हम बहुत गरीब देश है उर्जा सब से कम खर्च करते हैं।

===============

Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman बहुत अफसोस हुआ कल का भाषण सून कर। भाषण लिखने वाला भारत का ईमेज बहुत खराब किया। हम 130 करोड की आबादी हैं और fossil fuel उर्जा मे केवल 5% इस्तमाल करते हैं जबकि वही साऊथ कोरिया 5 करोड की आबादी है तो Blue Hydrogen यूएई और सऊदी से ख़रीदने के लिए इस पैंडेमिक मे जाकर अनुबंध करता है।उर्दु नाम वालो देश के अच्छे भविष्य के लिये उर्दु लिडरशीप पैदा करो ताकि सुंदर भारत बने। यह मौर्या, कुशवाहा, सैनी, राजभर के नेता लोग सांसद बन कर भारत का नेतृत्व विदेश मे नही कर सकते हैं। यह समाजवादी भगवा टोपी वाले नेता मोलायम सिंह देश को बरबाद कर दें गें। इन लोगो को वोट नही दें, देश के लिए सोंचें।

Anwar Guddu खनिज संपदा से परिपूर्ण है सऊदी अरब,आप ने बिल्कुल सही विश्लेषण किया है

  • ActiveKamil Khan, Anwar Guddu यहां बुद्धिजीवी वर्ग अरब देशों में पेट्रोल खत्म होने के बाद वहां के लोगों को ऊंट पर बैठ कर भीख मांगने के सपने देख रहे हैं
  • Anwar Guddu, Kamil Khan तेल के अलावा और किसी चीज का अभी तक इन लोगों ने खनन भी नहीं किया है जबकि लिथियम का भी बड़ा भंडार इन लोगों के पास है और यूरेनियम का भी और आखिर में सबसे बड़ा खजाना यही मिलेगा सोने का पहाड़ जो शायद इराक से लेकर सऊदी अरब तक रहेगा.
  • Anwar Guddu, Kamil Khan अच्छे बुरे दोनों यहां रहते हैं मैं यह नहीं कहता कि अच्छे हैं या बुरे पर खनिज संपदा इन लोगों के पास बहुत ज्यादा है आप ऐसे देख लेंगे ये लोग अपने यहां का बालू बेचने लगे तो उसी से कई पीढ़ी इनकी निकल जाएगी दुनिया में सबसे बेहतरीन क्वालिटी का बालू हैयह बस एक उदाहरण है वह भी मामूली सा.

Skand Kumar Singh मोदी जी के आने के बाद सन्2014से क्रूड वायदा पहली बार 87’55डॉलर पार गया।यह19डॉलर तक आया।

  • Mohammed Seemab Zaman कल से यह खबर है। आज 87.55 है। हम ने तो कल पोस्ट के आखिर मे लिखा ही था कि पैंडेमिक के बाद तरक्की हो गी तो तेल का दाम बढे गा और भारतीय अर्थव्यवस्था को फिर ठोकर लगे गा। भारत के अर्थव्यवस्था के साथ बरबादी का एक cycle हो गया है। Investment rating भी BBB(-) है।कल बोले हैं WEF मे कि हम लोग “वर्तमान से भविष्य के लिये 25 साल की नीति बना रहे हैं। यानि के खूद कबूल कर रहे हैं कि 20 से 25 साल लगे गा फिर जा कर सुंदर भारत बने गा।

Kamil Khan हम तो NRC CAA के समय से देख रहे हैं सिर्फ राहुल सोनिया और कांग्रेस के कुछ लीडर चुनाव की जीत हार से अलग देश को सही दिशा में लेजाने वाले बयान दे रहे हैं पर यहां का बहुसंख्यक और मीडिया सिर्फ गाय गोबर मंडल कमंडल ही कर रहे हैं

  • Mohammed Seemab Zaman, हम ज्यादा सख़्त लवज नही लिखते हैं क्योकि रहना तो यहीं और इसी समाज मे है। जो है उसी के साथ रहना है। यही वजह है कि हम एकोनोमी पर लिख कर ऑख खोलना चाहते हैं।पूरे समाज और तबक़ा को भटका कर जाहिल बना दिया है। सोंचये उत्तर प्रदेश की आबादी 22 करोड है कोई नेता तेल/गैस/कलाईमेट चेंज से पैदा कठिनाई पर नही बोल रहा है सब वही गाय-गोबर मे लगा है। यह लोग MLA/सांसद बन कर कैबिनेट मंत्री बने गा और वहॉ भी वही NRC, CAA कर को संप्रदायिकता फैलाये गा और चीन विस्तारवादी होता रहे गा।

Kamal Siddiqui बहुत अच्छा पोस्ट सरबड़बोलापन में बहुत ज्यादा बहक जाते हैं यही वजह है कि हर जगह पर उपहास के पात्र बन जाते हैं।उन लोगों के सामने जिनके सामने विश्व गुरु होने का दावा करते हैं। शायद शिक्षा के हिसाब से इसी को उपलब्धि मानते होंगे।इसलिए इधर से चपटा और उधर से भूरे चिचा सैंडविच बना दिए हैं.

  • Mohammed Seemab Zaman, हम ने टेलीप्रौमटर खराब वाली सीन भी देखा मगर उस पर पोस्ट नही किया क्योकि सब लोग काग़ज भी रखता है अपने टेबुल पर। मगर यहॉ नही था क्योकि हमारे यहॉ start up हैं। खैर।हम ने पूरा स्पीच सूना कहा 150 करोड को टिका दिया जबकि आबादी इस से कम है। Logistics पर भी बोले जबकि मेरे यहॉ चीन के तरह कोई बडा बंदरगाह नही है जहॉ 250 बर्थ हो। दुनिया के दस बडे बंदरगाह मे चीन के पास सात है।हम क्या कर पाये गे transit logistics मे?दुनिया का लोग शाखा का लोग नही है जो आप की बात सून कर आ जाये। वह data और technology देखे गा।

Abdul Gani Makhariya कांग्रेस ने मौका दिया था गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, सलमान खुर्शीद जैसे उर्दू नाम वालों को विश्व लेवल के नेता बनने और अपनी कौम की क़यादत करने का मगर वो सिर्फ अपने मे ही सिमट कर रह गये

Altaf Hussain सर, कहने को WEF में दिया भाषण था , असल मे वो यहीं इलेक्शन वाले राज्यों को संबोधित कर रहे थे

Salimuddin Ansari हमारे वाले से बढ़ कर कोई ज्ञानी है??उन की नज़र में हमेशा वोटर होते हैं। इस से क़बल भी किसी वर्ल्ड फ़ौरम में पैख़ाने का तज़कीरा कर चुके हैं।

Mir Talib Ali हमारे सब से बडे वाले नेता हमेशा देश की जनता को झूठा गर्व कराने में लगे होते हैं! हाँ दुनियाँ क्या समझती है और देश अंतराष्ट्रीय स्तर पर किस पोजिशन में है इस से इन्हे कोई मतलब नही है!

عبد الحسیب यानी भारत को विश्व गरू बनाने का सपना देने वाला आज खुले मंच से ये सुविकर कर रहे है कि 80 करोड़ हमारे देश मे खाने को सरकार के ऊपर निर्भर हैं ,?पता नही ये इस तरह का भाषण देने में क्या मिलता है ,