Post of 22 May 2024

(in 1947, King Abdulaziz bin Abdul Rahman Al Saud (Ibn Saud) of Saudi Arabia became very angry when he heard that Israel will be established in Palestine because America had told him earlier that Israel will be made in Berlin, Germany.)

आज यूरोप के तीन देश स्पेन, नॉर्वे और आयरलैंड ने फलस्तीन को एक राज्य के रूप में मान्यता दिया है।

दो दिन पहले अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICJ) के अभियोजक इंग्लैंड में पैदा करीम खान ने इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उन के रक्षा मंत्री गैलेंट के खिलाफ दो गिरफ़्तारी वारंट जारी करने का अनुरोध किया है।

फ़रवरी 2022 से राष्ट्रपति पुटिन द्वारा यूक्रेन नरसंहार ने यूरोप को मजबूर कर दिया है कि वह अमेरिका (इसराइल) के फलस्तीन में नरसंहार के ख़िलाफ़ बोलने लगे, वरना तो 75 साल से पश्चिमी देश फलस्तीन मे मार-काट का चुप-चाप तमाशा ही देख रहे थे।

यूरोपियन देशों का फलस्तीन को मान्यता 21वी शताब्दी का एक ऐतिहासिक फ़ैसला है।इन देशों का फलस्तीन पर यह फ़ैसला द्वितीय विश्वयुद्ध (WWII) के बाद अमेरिका के वजूद को चुनौती दे दिया है और अमेरिका के लिए यह “Make or Break” क्षण हो गया है।

#नोट: राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा चीन को सुपर पावर बनाना और पुटिन का 2022 मे यूरोप पर हमला के बाद अब अमेरिका को अपने वजूद को दुनिया में क़ायम रखने के लिए मिडिल ईस्ट मे फिर सऊदी अरब के साथ 1945 की तरह राष्ट्रपति रूज़वेल्ट की तरह एक ऐतिहासिक समझौता करना होगा।

May be an image of 5 people and text that says "75 years after a historic meeting on the USS Quincy, US-Saudi relations are in need of of a true re- think Bruce Riedel February 10, 2020"