Post of 16th January 2023

क़तर मे FIFA 2022 का अर्जेंटीना और फ़्रांस का फाइनल मैच, फुटबॉल इतिहास का सबसे बड़ा रोमांचक मैच था जो मेजबान कतर की भी जीत थी। मेस्सी द्वारा अर्जेंटीना के लिए ट्रॉफी उठाने से पहले, फ्रांस के एम्बाप्पे ने 1966 के बाद से फाइनल में पहली हैट्रिक बनाई थी।

मेस्सी और एम्बाप्पे दोनों कतर स्वामित्व वाले फ़्रांस के कल्ब Paris Saint-Germain (PSG) के लिए खेलते हैं। कतर के Qatar Sports Investments (QSI) फंड ने 2011 में PSG को खरीदा था, अब इसका मूल्य €4 billion है। PSG ने पिछले 10 फ्रेंच खिताबों में से आठ ख़िताब जीता है।

Qatar 2022 खेल आयोजन के समाप्त होने के बाद कतर अपनी अर्थव्यवस्था को तेल और गैस के अलावा खेल में गति बनाए रखने की कोशिश कर रहा है और एक निवेशक (Investor) के रूप में दुनिया मे अपनी साख को बनाये रखना चाहता है।

*कतर पेरिस के तरह लंदन में भी फुटबॉल में अपने विकल्पों को सोंच रहा है, क्योंकि लंदन में क़तर पहले से लक्ज़री डिपार्टमेंट स्टोर Harrods तथा Shard skyscraper ख़रीद चूका है और Heathrow Airport मे 20 प्रतिशत हिस्सेदारी का भी मालिक है।

क़तर अब English Premier League (£6 billion) जो दुनिया की सबसे अमीर और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है, उस मे अपने स्पोर्ट्स फ़ंड (QSI) से निवेश करना चाहती है।हाल ही में लंदन स्थित क्लब Tottenham Hotspur के साथ निवेश की बातचीत किया है।पुर्तगाल के कल्ब SC Braga में क़तर ने €19 million में 22 प्रतिशत हिस्सेदारी ख़रीदी है। QSI, बेल्जियम, स्पेन और ब्राजील में भी विकल्प तलाश रहा है।

*खाड़ी देशों के English Premier League से गहरे संबंध हैं।अबू धाबी के शाही परिवार ने 2008 में Manchester City Club खरीदा है।अबू धाबी के मैनचेस्टर सिटी ख़रीदने के बाद कल्ब 6 बार प्रीमियर लीग जीत चुकी है और मैनचेस्टर सिटी लाभ में है।

*इस बीच, सऊदी अरब के Public Investment Fund (PIF) ने 2021 में £300 million में इंगलिश प्रीमियर लीग के कल्ब Newcastle United को खरीदा है।

*क़तर यूरोप तथा मीडिल ईस्ट के beIN, sports broadcaster का भी मालिक है।क़तर अब अपने स्पोर्ट्स फ़ंड (QSI) से फुटबॉल के अलावा Squash, Tennis और Formula One में भी रूची ले रहा है।

शोध से पता चलता है कि “खेल आर्थिक प्रभाव बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण नेटवर्क है”.
==================
Some comments on the Post
Mohammed Seemab Zaman मोरक्को के 24 खेलाडी मे 14 या तो यूरोप मे पैदा हुऐ या यूरोप मे जा कर बस गये और वहॉ की नागरिकता ले लिया है। मोरक्को का गोलकीपर भी PSG मे खेलता है। मोरक्को मे dual nationality रख सकते हैं। FIFA2022 मे मोरक्को चौथे स्थान पर रहा।
ईरान के खेलाडी 1970-80s के दशक तक कलकत्ता के मोहम्मडन स्पोर्टिन मे खेलने आते थे। आज ईरान भी FIFA 2022 मे खेला है। भारत से कोई खेलाडी विदेश खेलने नही जाता है। आज कल उड़ीसा मे Hockey World Cup हो रहा है मगर अखबार मे खबर नही के बराबर है।

  • Nadeem Hussain Syed Hockey World Cup india मे?सर I am zero in general knowledge then.
  • Mohammed Seemab ZamanNadeem Hussain Syed साहेब, तीन दिन से उड़ीसा मे हो रहा है। भारत दो मैच खेल चूका एक जीता और एक ड्रा किया। मगर आप को अखबार और टीवी मे full coverage नही नज़र आये गा।

Shehaab Zafer Wonderful analysis l must appreciate this approach to understand the importance of games and economy for a country

Parwez Ali Saifi Thank you so much sir💐💐 ….. इस महत्वपूर्ण टॉपिक और अभी के टाइम में सबसे ट्रेंडिग टॉपिक पे पोस्ट करने के लिए । बहुत ही बेहतरीन पोस्ट हैं। जिस से काफी लोग को कंफ्यूजन दूर हों जाएगा की क्यू गल्फ वाले स्पोर्ट्स में पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं।

  • Mohammed Seemab Zaman देख लिजय ग्राफ, फ्रांस के लीग मैच की आमदनी सब से कम है मगर वह भी €2 billion के क़रीब है जब की Spain और Germany का €4 billion के क़रीब है। भारत मे Cricket का हो हल्ला होता रहता है, मगर $2 billion की कमाई नही है। मगर 140 करोड के आबादी वाले मूल्क मे कोई खेल ऐसा नही है जो billion dollar कमाये और सरकार को tax दे और revenue बढे।
  • Parwez Ali Saifi, Mohammed Seemab Zaman जी सही बोले , इंडिया में खेल को सिर्फ क्रिकेट तक हीं सीमित कर रखा गया हैं । जो फुटबॉल दुनिया में देखा जाता हैं उसपे कोई फोकस नही हीं वरना वो भी अच्छा बिजनेस कर सकत हैं।

Parwez Ali Saifi आप जी स्पोर्ट्स टॉपिक पे लिखे हैं जिसमे यूरोप का रिकॉड दिखाए हैं उसी फुटबॉल क्लब के जरिए अब क्रिकेट का क्लब सुरू काफी हो रहा हैं। अभी साउथ अफ्रीका में और दुबई में IPL के टीम मालिक और इंवेस्टर ने वहां भी अपना ही नेम पे लीग सुरू किया हैं। जो IPL के true कॉपी हैं. शाहरुख खान अपने टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स का सपोर्ट में दुबई गए थे।

Khursheeid Ahmad बेहतरीन पोस्ट , इस से सिर्फ कमाई का फायदा नहीं बल्कि खेल में भी फायदा हो रहा है कतर के नासिर अल अतिया विश्व के टाप फार्मूला वन रेसर हैं अभी एक दो दिन पहले उन्होंने डाकार चैम्पियनशिप जीती है

  • Mohammed Seemab Zaman कल ही नासीर अल अतिया दूसरी बार डाकार रेगिस्तान रैली के चैम्पियन हुऐ हैं। इसी से हम ने इस पोस्ट मे Formula One का जिक़र किया है।