Post of 11 February 2025
फ्रांस मे चल रहे दो दिन के AI Action Summit में बहुत से देश के राष्ट्राध्यक्षों ने भाग नहीं लिया। समिट के समापन विज्ञप्ति पर इंग्लैंड और अमेरिका ने हस्ताक्षर नहीं किया।
फ्रांस के राष्ट्रपति ने अगले वर्षों में €109 billion AI में निवेश की बात कही जिस मे €60 billion गल्फ के देश Emirates का पार्टनरशिप में निवेश होगा। बाक़ी फ्रांस, इंग्लैंड और अमेरिका के लोगों का निवेश होगा। यूरोपियन यूनियन (EU) AI मे €200 billion से अधिक खर्च करने की बात कहा है।
AI डेटा सेंटर्स बनाने और उस को मेंटेन करने के लिए बिजली की बहुत ज़रूरत होती है। अनुमान है कि यूरोप में AI के लिए 2026 में जापान ऐसे विकसित देश के एक साल के उर्जा खपत के बराबर बिजली की आवश्यकता होगी, जो अभी उपलब्ध नहीं है।
*दुनिया में केवल फ्रांस एक ऐसा मुल्क है जो अपनी ज़रूरत का 70% न्यूक्लियर उर्जा पैदा करता मगर वह भी सक्षम नही है कि AI के डेटा सेंटर के लिए उर्जा दे सके। फ्रांस को भी नया न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाना होगा, जिस को बनाने में सात साल से अधिक का समय लगे गा।
*यूएई जो तेल और गैस से उर्जा पैदा करने वाला मुल्क है, उस ने दो साल पहले रूस द्वारा न्यूक्लियर प्लांट लगाया है ताकि AI का डेटा सेंटर बनाये और चिप्स बनाने की फैक्ट्री लगाये।
*अभी दुनिया मे AI क्षेत्र मे विश्व के दो सुपरपावर अमेरिका और चीन सब से आगे है। भविष्य में मिडिल ईस्ट के मुल्क सऊदी अरब और यूएई भी इस क्षेत्र में सुपरपावर होगें। सऊदी अरब का अजूबा शहर NEOM दुनिया का पहला AI शहर है।
#नोट1: निचे दुनिया के 20 प्रमुख देशों के प्रति दिन तेल खपत का आँकड़ा देखें। अमेरिका जिस की आबादी 34 करोड़ है वह सब से ज़्यादा 1.91 करोड़ बैरल तेल प्रतिदिन इस्तेमाल करता है। चीन जिस की आबादी 140 करोड़ है और अर्थव्यवस्था $18 trillion है वह 1.43 करोड़ बैरल तेल रोज़ खर्च करता है।भारत केवल 52 लाख बैरल प्रतिदिन तेल खर्च करता है और चौथे नम्बर पर सऊदी अरब 39 लाख बैरल इस्तेमाल करता है, जिस की आबादी तीन करोड़ है।
#नोट 2: हम लोगों के पास बिजली आम आदमी को देने के लिए पर्याप्त नहीं है तो भारत कहॉ से AI चिप्स बनाने की फैक्ट्री खोले गा या डेटा सेंटर बनाये गा? भारत पिछले चालिस साल से दंगा कर GDP जला कर केवल “मज़दूर और लेबर” पैदा कर दुनिया में छींटा, वह इस AI क्षेत्र मे भी वही मज़दूर का काम करें गें यानि Back Office Staff पैदा करें गें, जो data management, compliance, payroll, IT support बैंगलुरु, पुणे या नागपुर शहर से दें गें, मालिक कोई और होगा।

Leave a Reply