FB Post of 20th August 2021

“Taliban could not have completed their stunning takeover of Afghanistan without backing from Pakistan. UK should ask Pakistan tough questions” said former MI6 Chief Sir Richard Dearlove (1999-2004) of UK spy agency.

15 अगस्त को दुनिया मे सब से पहले कोई दुनिया का नेता react किया तो वह हैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और इस बेईज्जती और हार का ठिकरा मेरे प्रिय नेता डोनालड ट्र्म्प पर फोड़ा। बुध को ब्रिटिश संसद का स्पेशल इजलास बूला कर दिनभर बहस करवाया।कल ब्रिटेन ने कहा है “The UK will double its aid package to Afghanistan”.

ब्रिटेन की गुप्तचर संस्था MI6 puzzled है यह कैसे बेगैर उनके जानकारी के हो गया।कल MI6 के पूर्व मुखिया ने सारा ठिकरा पाकिस्तान पर फोड दिया।कल उन्होने एक साक्षात्कार मे कहा कि “यूके सरकार पाकिस्तान से यह सवाल पूछे उस ने क्यो ऐसा किया। तालेबान की यह “अद्भुत सैन्य जीत (stunning takeover)” बिना पाकिस्तान के मद्द के नही हो सकती है।”

हम लिख रहे हैं भविष्य मे तालेबान की सरकार की कामयाबी या नाकामयाबी कोई मानी नही रखता है मगर यह अद्भुत जीत पचास साल पश्चिम देशो और अमेरिका को रोलाये गा और खास कर उन देशो के जासूसी एजेंसी के जनाज़ा का मातम होगा क्योकि यह लोग सैकडो देशो मे सरकार का तख्ता पलट चूके हैं और पचासों राष्ट्राध्यक्ष, प्रधानमंत्री को मरवा चूके हैं मगर आज पाकिस्तान ऐसा कमज़ोर देश ने इन लोगो का दुनिया मे तख्ता पलट दिया।

इमरान खॉ ने अपना पारिवारिक जीवन पाकिस्तान के लिये क़ुर्बान कर दिया था मगर अल्लाह ने इस बार बेहतरीन “वर्ल्ड कप” जीता दिया।उन का यह कारनामा बहुत दिन तक दुनिया को बेचैन रखे गा।