Post of FB on 14 October 2021

दो दिन पहले अफगानिस्तान को यूरोपियन यूनियन ने G20 मिटिंग मे €1.2 billion के सहायता देने की घोषणा किया और तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा वह पॉच देशो के विदेश मंत्री और OIC के लोगो के साथ जल्द काबूल जायें गें।उस पॉच मे एक इंडोनेशिया के विदेश मंत्री भी होंगें।

दो दिन पहले अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमीर खॉ मुतक़ी ने कतर मे कहा था कि वह यूरोपियन देशो, गल्फ़ देशो और अरब देशो के साथ बहुत अच्छा संबंध चाहते हैं।अफगानिस्तान किसी देश के डिस्प्यूटेड मे नही पड़ना चाहता है।

आज अचानक अमीर खॉ मुतक़ी एक बडे डेलिगेशन को लेकर दो दिन के लिये अंकरा पहुँच गये और कहा वह लोग तुर्की से अच्छा संबंध बनाने आये हैं।तुर्की ने कहा वह अफगानिस्तान के सुरक्षा और कामयाबी के लिये हर तरह की मदद करने को तैयार हैं। इधर कुछ साल से तुर्की जिस देश के साथ खडा होता है या उस का Allies बनता है वह देश मे शांति हो जाती है और तरक्की करने लगता है, जैसे सिरिया, आजरबाईजान, लिबिया, सोमालिया, सूडान आदि इत्यादि।सोमालिया को कल अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट (ICJ) ने हिन्द महासागर मे 160,000 km कीनिया (Kenya) के साथ विवादित पानी का मालिकाना हक़ दे दिया जिस मे तेल और गैस है।सोमालिया मे तुर्की का सब से बडा दूतावास है और तुर्की वहॉ अब तक $100 million निवेश कर स्वास्थ केन्द्र, कालेज और यूनिवरसीटी बना चूका है।दोनो देशो के बीच $280 million का ट्रेड होता है।

दुआ किजये चालीस साल के मार-काट के बाद अब अफगानिस्तान मे शांति हो, देश तरक्की करे और सेंट्रल एशिया का महत्वपूर्ण और शक्तिशाली देश बने।