Post of 10th September 2023

आज से दस साल पहले इसी हफ़्ता (7 सितंबर 2013) चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कज़ाखस्तान मे अपने भाषण मे चीन को पाकिस्तान, मिडिल ईस्ट, सेंट्रल एशिया, अफ्रीका और यूरोप से जोड़ने वाले एक प्राचीन व्यापार मार्ग “Silk Road” नेटवर्क को पुनर्जीवित करने की बात कही थी।

उस वक्त इस बात का किसी ने अनुमान नहीं लगाया था कि मलेशिया के महाथीर मोहम्मद का “सिल्क रोड” का चीन के नये राष्ट्रपति शी जिनपिंग को उन का सुझाव चीन के विदेश नीति की यह विशेषता हो जाये गा और चीन के वैश्विक शक्ति के रूप में उदय का एक नाटकीय प्रतीक बन जाएगी।

2015 मे चीन ने सिल्क रोड का #अंग्राजी नाम “बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI)” रखा और ब्राज़ील से अफ़्रीका और लाओस तक दुनिया भर में चीनी ऋण और सैकड़ों अरबों डॉलर के निवेश से 120 से अधिक देशों मे 420,000 नौकरियाँ पैदा हुई और रेल, रोड तथा अन्य बुनियादी विकास की बदौलत 4 करोड़ लोग यूरोप, एशिया और अफ़्रीका मे गरीबी से बाहर निकले।

चीन के इस BRI का मुकाबला करने के लिए अमेरिका और पश्चिमी देशों ने पिछले साल G-7 सम्मेलन मे गरीब और विकासशील देशों के लिए $600 billion योजना के ऋण का एलान किया मगर यह सिर्फ़ एलान तक ही रहा क्योंकि यूरोप में यूक्रेन लड़ाई और तेल की मार की वजह कर अमेरिका तथा पश्चिमी देश अपने स्वयं के आर्थिक संघर्षों से निपटने में नाकाम हो रहे हैं।

इस साल चीन अपनी इस बीआरआई (BRI) परियोजना की दसवीं वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाने वाला है।चीन इस परियोजना को दुनिया के लिए एक उपहार के रूप में प्रचारित करेगा।

#नोट: द्वितीय विश्वयुद्ध (WWII) के बाद पश्चिमी देशों की दुनिया को पिछले दस साल मे मिडिल ईस्ट के तेल और चीन के बेल्ट और रोड परियोजना ने बदल दिया।अब इस नई दुनिया में नये सुपर पावर नज़र आयें गें।

See Insights and Ads

Boost post

All reactions:

489Anish Akhtar, Asghar Ali Khan and 487 others