Post of 18th March 2022

आज दुनिया का सब से बडा आतंकी अमेरिका के राष्ट्रपति बाईडेन चीन के राषट्रपति शी जिंपिंग से यूक्रेन वार पर बात करे गे ताकि चीन-रूस मे दराड डाली जाये।मगर कल रात छपे लंदन के एकौनोमिस्ट के नये अंक के संपादकीय मे छपा है कि शी जिंपिंग बेवक़ूफ़ नही हैं जो बाईडेन के झाँसा मे आ जाये गें।

एकौनोमिस्ट ने लिखा है कि पुटिन के इस क़दम ने चीन को एक नई सीख और उर्जा दे दिया है कि भविष्य मे कैसे चीन की अर्थव्यवस्था को प्रतिबंधों (sanctions) से बचा कर रखा जाये जब ताईवान या क्वाड या औकस का ड्रामा शुरू हो गा।मेरा मान्ना है अभी शाह सलमान के बाद दुनिया का दूसरा बडा नेता शी जिंपिंग हैं, वह भी बाईडेन से कोई समझौता नही करें गें और न अमेरिका को चीन से कोई स्पोर्ट मिलने वाला है।

दुनिया मे वर्ल्ड ऑडर पुटिन ने बहुत जल्द बदल दिया।दो दिन से कतर और यूऐई के विदेश मंत्री मौसको जा कर कहते हैं कि ओपेक रूस के साथ है और आज फिर तेल का दाम $98 से $109 हो गया।ब्रिटेन के प्रधानमत्री सऊदी अरब जाते हैं तो शाह सलमान का दर्शन नही होता है।प्रिंस से मिल कर SABIC फ़ैक्टरी घूमने चले जाते हैं और वहॉ गर्व से कहते हैं कि SABIC इंग्लैंड मे Vetron Glass Fibre बनाता है जो दुनिया मे कही नही बनता है।

भारत जो अभी के बरबाद अर्थव्यवस्था मे रोज़ 45 लाख बैरल तेल बाहर से ख़रीदता है वह रूस का 40 लाख बैरल साल मे 20% कम दाम मे लेकर क्या देश का विकास कर ले गा?

हम को #गुजरात मॉडल की सरकार या #G23 का कोई नेता यह बताये इस नये वर्ल्ड ऑडर मे हिन्दुस्तान की 140 करोड की आबादी कहॉ खडी है? क्या फिल्म बना कर देखने से यह चीन के शी जिंपिंग को हिमालय मे बर्फ पिघलाने से रोक लें गें? क्या तीन तिलाक़ या हेजाब पर संसद या कोर्ट मे कानून पास करने से 45 लाख (4.5 million) बैरल तेल रूस रोज़ दे दे गा?

बक़ौल Islam Hussain साहेब “सुनो बेवकूफो, देशप्रेम का मतलब, देश के लोगों से है, उनसे मुहब्बत करो।देशप्रेम और देशभक्ति हो जाएगी”
============
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman“Friendship between the two states (Russia and China) has no limits.” Xi would like Russia’s invasion to show up the West’s impotence and carve up the world into spheres of influence dominated by a few big economic oil producing countries and China and Russia.

Anish Akhtar शानदार..सुना है हमारे साहब बहादुर ने भी नये न्यू वर्ड ऑर्डर का हिस्सा बनने की ख्वाहिश ज़ाहिर की है..

  • Mohammed Seemab Zaman यहॉ अच्छे अच्छे फ्रांस, यूके और इटली फेक दिये गे और साहब या हमारे आदरणीय विश्व प्रसिद्ध दार्शनिक कहॉ से इस वर्ल्ड आडर मे ज़ाहिर हो गें।

Kamal Siddiqui बहुत बढ़िया पोस्ट सरसाहेब भी सीधे ईमान लाने की ख्वाहिश कर रहे हैं।नमाज़ के लिए परेशान हैं।

  • Mohammed Seemab Zaman दुआ किजये साहेब न ईमान लाये और न नेमाज़ पढे, इसी मे उर्दु नाम वाले का फायदा है। हॉ शहजादा सलीम ईमान ले आये तो खुशी होगी।

Majid Ali Khan तो क्या रूस सस्ता तेल दे रहा है भारत को, क्या साल भर में सिर्फ इतना

  • Mohammed Seemab Zaman नही साहेब, स्सता नही है। सिर्फ 20% OPEC rate से discount पर है। यह सब हिन्दी मिडिया का नौटंकी है। कतर तो चीन और पाकिस्तान को 20% discount पर गैस 5-10 साल से दे रहा है।