Post of 10 October 2023
9/11 साज़िश के बाद जब मिडिल ईस्ट तबाह न हो सका तो साज़िशी दिमाग़ ने 29 January 2002 को राष्ट्रपति बुश से अमेरिकी कांग्रेस के State of the Union message मे “ईरान- इराक़- नौर्थ कोरिया” को Axis of Evil से मंसूब करवा दिया और वाइट हाउस वापस आकर बुश से दस्तख़त करा के ईरान को उसी रात “Nuclear Power Plant” दे दिया ताकि वह पूरे मिडिल ईस्ट मे Proxy War करे और आतंक फैलाता रहे।
ईरान पूरे मिडिल ईस्ट और अफ़्रीका मे “आतंक” फैलाता रहा और “अमेरिका- फ़्रांस- इस्राईल” ने ईरान के वैज्ञानिक को प्रशिक्षण दिया, न्यूक्लियर प्लांट दिया और 4000 Centrifugal Machines दे दिया।
जब ईरान न्यूक्लियर पावर हो गया तो जादूगर कहने लगा है कि ईरान की वजह कर मेरे वजूद को ख़तरा है और 27 September 2012 को संयुक्त राष्ट्र में तस्वीर देखा कर कहा कि ईरान 1st Stage मे 70% यूरेनियम साफ़ कर चूका है और 2nd Stage मे 90% साफ़ कर एटम बम बना कर पूरे मिडिल ईस्ट पर ख़तरा है।
अब जब जादूगर का जादू का असर ईरान से उतर गया और दुनिया सच्चाई का ताना जादूगर को देने लगी तो यही जादूगर 11 साल बाद 23 September 2023 को संयुक्त राष्ट्र में फिर तस्वीर देखा कर घमंड से बताने लगा कि अब हम लोग पूरे अरब देश को दोस्त बना लिया और Asia से Mediterranean Sea तक एक Middle East Corridor बने गा और हम लोग 2020 के अब्राहम एकोर्ड के बाद एक नया मिडिल ईस्ट बनायें गें।
वर्षों से जादूगर घमंड से बोलता था कि “उस का जादू एतना असरदार है कि वह अमेरिका और दूसरे के अंडरवियर का रंग जानता है”, वह पिछले चार दिन से अपने अंडरवियर का रंग तलाश रहा है।
#Note: आज चीन ने अपने महत्वाकांक्षी योजना Belt and Road Initiative (BRI) पर एक White Paper प्रकाशित किया है जिस मे वह अपने Silk Road Corridor की सफलता और भविष्य की योजना का बखान किया है।
============
Some comments on the Post
सौबान रजा सर हमास और इजराइल के दरमियान जो मौजूदा जंग जारी है इसमें तो इजराइल को ऐतिहासिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। आप कुछ हम लोगों को बताएं
- Mohammed Seemab Zaman Please keep patience. Let the things unfold in next 2-3 days.
शमीमा शमीमा सर इसराइल हमास जंग पर आपकी खामोशी से बहुत कुछ मेरे मन में सवाल पैदा हो रहा है कृपया आप विस्तार से एक लेख लिख कर हम लोगो को समझाइए Mohammed Seemab Zaman
- Mohammed Seemab Zaman दो-तीन दिन सब्र किजये और देखये यह क्या रूख लेता है।
Kamil Khan जादूगर और उसके उस्ताद और उसके जमूरे अभी तक या समझ रहे हैं के दुनिया उनके हिसाब से ही चलेगी, मगर ये सब लोग चीन की ताक़त को नहीं समझ पाए, जबकि चीन के पास एक साफ सुथरा प्लान है के जियो और जीने दो.
Asghar Ali Khan अब अमेरिका पछता रहा होगा कि ईरान को न्यूक्लियर पावर बना दिया तब भी ईरान नहीं सुन रहा है और मिडल ईस्ट भी नहीं सुन रहा है ।
- Mohammed Seemab Zaman, Asghar Ali Khan साहेब, अमेरिका पछता रहा है कि जादूगर की वजह कर मेरे पास सब कुछ रहते हुए मेरा डर दुनिया में ख़त्म हो गया।
Zeenat Khan बहोत शानदार जानकारी, शायद कुछ लोगों की ऑंखें खुल जाएं. सर जिस वक़त अमेरिका और इजराइल के बयान आते थे ईरान को एटॉमिक पॉवर नहीं बनने देंगे तो मेरे अब्बा यही कहते थे रातों रात ईरान को nuclear power बना दिया है अब ये आस पास के सुन्नी देशों को डरा रहे कह के नहीं बनने देंगे जबकि सारे देश ये बात जानते हैँ के अमेरिका ने israel के रास्ते ईरान को nuclear plant दे दिया है..
- Mohammed Seemab Zaman, Zeenat Khan साहिबा, यह हम ने तीन साल पहले पढ़ा और आज आप भी अपने वालिद साहेब की बात कह कर सच साबित कर दिया।मेरा सवाल है कि आख़िर ईरान को 4000 nuclear centrifuge और reacter का steel क्या अल्लाह ताला ने मनेसलवा आसमान से भेजा? दूसरे को क्यों नहीं भेज रहे हैं।इस्राईल अगर जानता नहीं है तो कैसे चुन चुन कर scientist को ईरान में मारता है।
Kamal Siddiqui शानदार आईना दिखाने वाला पोस्ट सर, ये बढ़िया है पिछले चार दिन से जादुगर अपने अंडरवियर का रंग तलाश रहा है।अपने साइज का डाइपर भी ढूंढ रहा है सर
- Mohammed Seemab Zaman, Kamal Siddiqui साहेब जानते हैं यह आदमी सब को यही कहता था कि हम अमेरिकन राष्ट्रपति के अंड… का रंग जानते हैं वह लोग झक मार कर हम को सपोर्ट करें गें और पैसा और मलेट्री ऐड दें गें।यही ज़ेलेंसकी को समझाया कि मंगते रहो, अमेरिका दे गा हम लोगों को। ट्रम्प के बेटा ने कुछ दिन पहले कहा है कि “Zelensky is Welfare Queen” है, यह सिर्फ़ पैसा माँगता है।
कुलदीप सिंह हर जादूगर की एक उम्र और समय होता है और वो उतरना ही होता है जैसा कि अब जादू ढलान पर आ चुका है. दादाजी (पापा के बड़े भाई) कहा करते हैं जो जला है वह बुझा है जो बुझा है वह कला है, आज यह कहावत अमेरिका इजरायल पर सटीक बैठती है सर.
Anish Akhtar शानदार..जानकारी..अब जादूगर का जादू उल्टा पड़ता लग रहा है.