Post of 11-02-2021
कल तो हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी “न्यू वर्ल्ड ऑडर” की बात संसद मे कह दी! प्रघानमंत्री जी ने तो संसद को राजा मान सिंह के शादी-बरात की हवेली बना दिया है जहॉ जोधा बाई के विदाई मे राजा मान सिंह रोते हैं तो दुल्हा अकबर भी रोने लगता है।अब तो प्रघानमंत्री के भाषण की मर्यादा भी नही रही जब संसद मे उन के भाषण को ही काट दिया जाता है।
खैर, विश्वगुरू का सपना देखाते देखाते अब हम लोग न्यू वर्ल्ड ऑडर की बात करने लगे। यह नया वर्ल्ड ऑडर तो “मनचूरिया नस्ल और सल्तनते उसमानीय” का बना नया वर्ल्ड ऑडर है। मोदी जी के Political Ideology मे तो सल्तनते उसमानीय या जमायती हैं ही नही।चीन था मगर गलवान मे चोट पहुँचा दिया। मोदी जी अब इस मे हम लोग कहॉ फ़िट होंगे?
कल तुर्की की ट्रेन सामान और सब्ज़ी लेकर रूस पहुँच गया और अब यह ट्रेन हर महीना जाये गा और आये गा जिस तरह से तुर्की से सेंट्रल एशिया होते हुऐ ट्रेन चीन हर महीना जाती और आती है।
तुरकी से रूस को दोस्ती है मगर तुर्की रूस के असर को सिरिया, इराक़, लिबिया, सूडान, कजाकिस्तान, आजरबाईजान, टर्कमनिस्तान मे कम करता जा रहा है। राष्ट्रपति ट्र्म्प के समय मे पिछले चार साल मे तुर्की दुनिया मे एक सैन्य शक्ति (Military Power) बन कर उभर गया है।आज तुर्की की सेना 8 से ज्यादा मूल्को मे तैनात है।इस साल मार्च मे तुर्की बंगलादेश मे भी अपना सैन्य अड्डा बनाने का एलान करे गा क्योकि तुर्की रोहिंगिया कराईसिस (2017) के बाद बंगलादेश की बहुत मद्द किया है। इस से तुर्की बंगलादेश मे चीन के असर को भी कम करे गा।
तुर्की कल अमेरिका से रूस से खरीदे S-400 के तैनाती को एक शर्त लगा कर compromise करने को तैयार नजर आया।अर्दोगान अब बाईडेन के साथ रशियन रौलेट (Russian Roulette) खेलने लगे (पूरा लेख अंग्रेज़ी मे ज़मानियात पर पढ़िये)