Post of 29th February 2024

2009 में, कतर विश्व स्तर पर सुर्खियों में उस वक़्त आया जब मिडिल ईस्ट के एक छोटे से देश जिस की 25 हज़ार आबादी थी उस ने 2022 FIFA विश्व कप की मेजबानी के लिए आवेदन किया और दुनिया चौंक गई।

तमीम बिन हमद अल थानी जो 2013 मे क़तर के अमीर (बादशाह) बने उन्होने दस साल मे अपने छोटे से मूल्क को एक अंतरराष्ट्रीय शक्ति के केंद्र में बदल दिया है। क़तर ने 2022 मे FIFA विश्व कप का दुनिया का सर्वश्रेष्ठ आयोजन और मेज़बानी किया। क़तर इस साल FIFA Asian Cup की मेज़बानी किया और एशिया चैम्पियन भी बन गया।

तमीम की ब्रिटिश शिक्षा पश्चिम में तब काम आती है जब वह पश्चिमी देशों की यात्रा करते हैं।अमीर तमीम ने मंगलवार 27 फरवरी को फ्रांस की अपनी पहली राजकीय यात्रा किया। पंद्रह वर्षों में क़तर के किसी अमीर की यह पहली फ़्रांस की राजकीय यात्रा थी।

अमीर ने फ्रांसीसी अर्थव्यवस्था में 2024 से 2030 तक €10 billion क़तरी निवेश से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। अमीर ने कहा, “ये निवेश हमारे दोनों देशों के बीच aerospace, artificial intelligence, energy transition, semiconductor, digital technology, health के क्षेत्रों में होगा और यह निवेश दोनों देशों के बीच strategic partnership को मज़बूत करें गा।”

राष्ट्रपति मैकरोन ने “रक्षा और सुरक्षा” के साझा एजेंडे को याद करते हुए कहा, “आपका देश फ्रांस का एक मित्रवत देश है, एक वफादार, रणनीतिक साझेदार है, जिस पर वह जानता है कि कठिन परिस्थितियों में कैसे भरोसा किया जाए।”

इस यात्रा के दौरान, दोनों देशों ने विशेष रूप से ग़ज़ा में मानवीय सहयोग की घोषणा पर हस्ताक्षर किए, जिसमें फिलिस्तीनियों को €200 million की सहायता फ़्रांस और क़तर दें गें जिस से ग़ज़ा को तीन फ्रेंको-कतरी मालवाहक जहाज़ो से राफा में चिकित्सा सहायता, 75 टन माल, दस एम्बुलेंस, भोजन राशन तथा 300 पारिवारिक टेंट भेजे जायें गें। क़तर पॉच वर्षों से हर हफ्ता $34 million ग़ज़ा को वित्तीय सहायता करता है।

#क़तर के अमीर तमीम और उन के भाई प्रधानमंत्री मोहम्मद आजकल इसराइल और प्रतिरोधी ताक़तों के बीच शांति वार्ता करा रहे हैं। अमीर तमीम ने तालेबान और अमेरिका के बीच एक ऐतिहासिक कामयाब समझौता 2020 मे टर्म्प के राष्ट्रपति काल में करवाया है। कहा जाता है कि अभी दुनिया मे इन दोनों भाईयों के तरह कोई कामयाब negotiator मौजूद नहीं है।

#नोट: हम ने जो ऊपर हेडिंग “The shrewdest leader in the Middle East, Qatar Emir Tamim” लिखा है वह कल इसराइल के अख़बार Haaretz का हेडिंग था।

May be an image of 4 people