30 October 2022 Post

दी इकोनॉमिस्ट, लंदन अपने इस हफ्ता के अंक मे “India’s economic geography” पर एक लेख मे लिखता है कि “गोआ का नागरिक बिहार के नागरिक से औसतन 6.5 गुणा ज्यादा धनवान है”

इकोनॉमिस्ट लिखता है कि भारत 1980 से औसतन 7% के दर से विकास किया है मगर यह विकास केवल दक्षिण-पश्चिम 6 राज्यों से ही हुआ।

उत्तर भारत के राज्य बिहार, झारखंड, बंगाल, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की आबादी 60 करोड है। उत्तर प्रदेश की आबादी बंगलादेश (16 करोड) से बहुत ज्यादा 23 करोड है मगर उप्र मे industrial jobs केवल 9% है।चीन के GDP मे manufacturing sector का 27%, बंगलादेश मे 21% है जबकि पूरे भारत मे यह केवल 14% है।

नीचे नक्शा मे देखये नौरथ इस्ट, बिहार, उप्र, मध्य प्रदेश, कशमीर का 0-1% विकास दर (GDP) है जबकि दक्षिण-पश्चिम के 6 राज्यों का विकास दर 2.5-5% है।

भारत उर्जा (तेल, गैस) के लिए 80% विदेशी आयात पर निर्भर है मगर औद्योगिक उत्पादन केवल 14% है, भारत के लोग मीडिल ईस्ट मे काम कर विदेशी मुद्रा लाते हैं और उत्तर भारत के लोग दक्षिण-पश्चिम मे काम करने जाते हैं।

मेरा कहना है कि पिछले 20 साल मे service sector ने भारत को तरक्की कराया।कोरोना तथा उर्जा संकट ने यह सबक सिखा दिया कि बिना विकसित औद्योगिक क्षेत्र तथा ईरान और ट्रकमिनिस्तान से गैस पाइपलाइन लाऐ भारत कभी विश्वगुरू नही बन सकता है।

इस बदली दुनिया, न्यू वर्ल्ड ऑडर मे जो लोग विश्वगुरू का झूठा सपना देख और देखा रहे हैं, वह आम जनता को गुमराह कर रहे हैं और इस का उन को राजनीतिज्ञ परिणाम दशको भुगतना हो गा।जय अल हिन्द।

https://www.facebook.com/mohammed.seemabzaman/posts/pfbid02Us2HDRLQG48rpbRc96pooTxkVSQnt2KYdxsxCBXcDMkVNdtrEiPh1J56vcHRq6TCl
============
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman जो खेल उत्तर भारत मे 12 आदमी के विशेष धर्म को केन्द्र बना कर खेला गया उस की भरपाई भारत इस बदली दुनिया मे दशको नही कर सकता है। जो लोग विश्वगुरू का झूठा सपना देख और देखा रहे थे वह 2024 मे खुद सत्ता को छोड़ने का प्रयास करें गें मगर अफसोस कोई एसा नेता नही है जो Fill up the blanks कर सके। राहुल गॉधी 2024 मे सत्ता कभी अपने हाथ मे नही लें गें क्योकि बरबादी बडी है, उन से भी नही संभले गा।

  • Neeraj Singh, Mohammed Seemab Zaman आपका यह कमेंट बहुत सटीक विश्लेषण के साथ भयावह है। मैं आपको भारत के भविष्य के संदर्भ में इस युग का नास्ट्रेडमास मानता हूं। पर संघी इतनी आसानी से सत्ता छोड़ेंगे इस पर तो कभी भरोसा था ही नही आज आप उल्टे कह रहे है कि संघी 2024 में खुद सत्ता में नही आना चाहेंगे ये बात हजम ही नही होती।
  • Anish Akhtar, Mohammed Seemab Zaman बिल्कुल सही राहुल को 24 की सत्ता लेनी भी नही चाहिये.
  • Mohammed Seemab Zaman, Neeraj Singh साहेब, हम मास्ट्रेडमास नही हैं, हम पढते हैं और उस को एनेलेसिस करते हैं। सही कहा हम को भी यकीन नही था कि इस साल 2022 मे दुनिया तेज़ी से बदले गी। राहुल गॉधी को देख रहे हैं कैसे भीड जमा कर रहे हैं, इस के पिछे बहुत सा भविष्य का राज़ छुपा है। लिखे गे किसी दिन तफ़सील से।
  • Asghar Ali Khan, Mohammed Seemab Zaman Sir, लिखिए भविष्य का राज़ , जो छुपा है।

Jitendra Singh भारत को मुगलों के दौर में वापस जाना होगा। हाईवे, पाइपलाइन और बेहतर संबंध, सिंगापुर से मोरक्को तक करना होगा।

  • Mohammed Seemab Zaman, Jitendra Singh साहेब, इसी तरह की बात ज़हन मे रख कर हम लिख रहे थे, भारत अकेले कभी कामयाब नही होगा। अमेरिका अब भारत को दूसरा चीन कभी नही बनाये गा और न बनने दो गा। भारत को अब सिंगापुर से मोरक्को तक अपना Belt & Road (BRI) बनाना हो गा। फिर जब तरक्की हो गी तो न हिन्दु ख़तरा मे होगा, न मुस्लिम, न दलित, न पिछड़ा, न कोई reservation माँगें गा। Overall तरक्की हो गा तो सब discrimination ख़त्म हो जाये गा, मगर संघ के बुद्धिजीवियों को कौन यह बात समझाये?

Saeed Khan Arshi कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और असम का जीडीपी 1-0 है इसके पीछे सिर्फ राजनीति की नहीं है यहां के लोगों भी दोषी है इन राज्यों का शैक्षिक स्तर भी देखिए। अशिक्षा दरिद्रता की जननी है।

Mir Talib Ali हिन्दी पट्टी के लोगों ने गाय गोबर, बाबर और पाकिस्तान करते हुए भारत को बरबादी की ओर ढकेल दिया, खुद तो फ़टेहाल है ही दक्षिण भारतीयों के विकास को अवरूध कर दिया.

  • Bheem Singh Gill, Mir Talib Ali पजांब को भी खा रहे हैं यह सभी गाली देने का मन होता है यूपी बिहार में दिहाड़ी मजदूरी भी सही से नहीं मिलती और जहाँ दिहाड़ी मजदूरी करने जाऐंगे वहाँ भी यह मोदी योगी करते हैं इनको खुद शरम नहीं आती.

Neeraj Singh ये मेरी नजरों में आपकी आज तक की सबसे उम्दा पोस्ट है। मैं इसको दो प्रोस्पेक्टिव से देखता हूं।

पहली– the economist ने बड़ी नफासत से इंडिया को उसके अचीवमेंट के हिसाब से डिस्क्रिमिनेट कर दिया। बाकी का काम ज्योग्राफिकल एरिया की डेमोग्राफी की साइकोलॉजी करेगी। This is the basic step of divide and broke policy.
दूसरी– जमीनी हकीकत तो ये है कि चितपावन ब्राम्हणों ने मैथिली, कान्यकुब्ज, सरयूपारी, पहाड़ी, बंगाली या और जो भी हो इन सबको चितपावनो का चाकर बना दिया। अब इससे भी जरूरी बात ये है कि हिंदुत्व और सामंतवाद का सबसे बड़ा प्रांत भारत का दिल मध्य प्रदेश इस नक्शे में सबसे सफेदपोश है। मतलब GDP नगण्य और ज्यादातर गोबरपट्टी राजस्थान से लेकर झारखंड तक सब फटीचर है। बस यही भारत की त्रासदी है जो हिंदुत्व की प्रयोगशाला के विस्फोट करेगी।अब बस इंतजार है
Once more modi
Once more Shahjada Salim Jogi

  • Mohammed Seemab Zaman, Neeraj Singh साहेब, हम ने पढा बहुत है और आप ने देखा हो गा हम हर टौपिक पर लिखा है। Once more Modi या Shahjahan लिखने के पहले हम को यकीन था यह लोग ही भूगते गा जबकि उस वक्त कोरोना भी नही था मगर हम “World perspective and China” को देख कर यह लिखा था। आज भी जो लिख रहे हैं वह World Perspective को ही दिमाग़ मे रख कर लिखते हैं। बहुत अफसोस होता है यह संघीतकार भारत को ले डूबे और 130 करोड आबादी का मूल्क इस बदली दुनिया मे अकेला खडा रह गया।कल देखा सूनाक के सत्ता का टेस्ट “अनाज बंद कर रूस ने कर दिया” विदेश नीति मे यह फेल हो गया। अब इस का बजट 17 नवंबर को देखना है।
  • Neeraj Singh, Mohammed Seemab Zaman सर संघीत कार 130 करोड़ की आबादी को डूबोएगा नही टुकड़ों में बांट देगा( this will be diversion of Indian Republic)। और संघितकारों के हिस्से में आयेगा वही भुखमरी के सूचकांक के Top listed demography praportation…..

Khursheeid Ahmad अरब सागर के तटीय राज्यों से उत्तर भारत हमेशा पीछे रहा है सिर्फ अलाउद्दीन खिलजी और शेरशाह सूरी ने इस छेत्र में ठोस क़दम उठाए थे जिसका फायदा तीन चार शताब्दियों तक मिला और फिर खत्म हो गया

  • Mohammed Seemab Zaman बिलकुल सही लिखा है, ख़िलजी, शेरशाह, शाहजहॉ ने उत्तर भारत को तरक्की करा कर 38% GDP दुनिया को दिया जो चार सौ साल का बेहतरीन दौर रहा।

Tanweer Ahsan भारत की जनता को विश्वगुरु बनाने का हसीन ख्वाब दिखाया गया जबकि हकीकत मे दंगे करा करा कर सिर्फ जीडीपी जलाइ गई। विश्वगुरु किस क्षेत्र में बनेंगे दंगा फसाद में नफरत मे जगहों के नाम बदलने में बस!!!
अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया की जीडीपी $3.36 ट्रिलियन है जो उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ सालों मे यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी की $4.22 ट्रिलियन को पीछे छोड़ देगी।

  • Deepak Sharma. Tanweer Ahsan नमस्कार Sir,बड़ी ही महत्वपूर्ण जानकारी आपने दी कि अमेरिका के कैलिफोर्निया की GDP $3.36 ट्रिलियन है, जो कि मौजूदा समय में भारत से ज्यादा है।बहुत-बहुत शुक्रिया,कृपया मित्रता अनुरोध स्वीकार करें.

मियाँ भाई अगर किसी वजह से अमेरिका डॉलर की हुकूमत खत्म हो गई तो क्या कर्जे में छूट मिलेगा कुछ साहब ?

  • Mohammed Seemab Zaman जब तक OPEC तेल डॉलर मे बेचा गा तब तक डॉलर ख़त्म नही होगा। हॉ अगर अमेरिका मार-काट से बाज़ नही आया तो चीन अब खडा है, तेल Yuan मे बेचना शुरू कर दे गा। वह Yuan को डालर का बदल बना दे गा।

Baasit ALi Hasan तो क्या बस विश्व गुरु बनने का जुनून सिर्फ हिंदी पट्टी वालों पर ही सवार है

  • Mohammed Seemab Zaman जी हम अकसर लिखा है उत्तर प्रदेश की आबादी 23 करोड है और देख लिजये यह नाम-पता और गाय गोबर कर के पूरे प्रदेश को बरबाद किये हुआ है। आज नक्शा मिल गया, आप लोगो को सबूत के लिए। उत्तर प्रदेश की आबादी आधा यूरोप है, पाकिसतान से बडा, बंगलादेश से बडा मगर पुलिस देखये कैसी है?

May be an image of map and text that says "Rajasthan Delhi Uttar Pradesh Bihar INDIA Jharkand Mumbai Goa GDP per person 2019-20, $'000 5.0 2.5 2.0 1.5 1.0 0"

461Kamal Siddiqui, Abdul Bari and 459 others, 39 comments, 71 shares